मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं… इस खेल के वह लीजेंड हैं.. इंडिया- पाकिस्तान मैच से पहले ऋषभ पंत ने किसके लिए कहा ऐसा?

मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं… इस खेल के वह लीजेंड हैं.. इंडिया- पाकिस्तान मैच से पहले ऋषभ पंत ने किसके लिए कहा ऐसा?

हाइलाइट्स

पंत टी20 विश्व कप में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा रहा है

नई दिल्ली. टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद टी20 वर्ल्ड कप के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. पंत विश्व कप में अलग भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतारा गया. हालांकि उन्हें अचानक इस क्रम पर नहीं भेजा गया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप मुकाबले से एक दिन पहले बताया कि कैसे उनके दिमाग में पंत को तीसरे नंबर पर बैटिंग कराने का विचार आया. इस बीच ऋषभ पंत ने एमएस धोनी की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि माही भाई का वह बहुत सम्मान करते हैं.

इंडिया टीवी के शो ‘आपकी अदालत’ में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने करियर से जुड़े कई किस्से बताए. चोट के बाद उन्होंने कैसे रिकवर किया और उन दिनों किस तरह की समस्या उनके सामने आ रही थी, उन सबके बारे में बारी बारी से बताया. धोनी (Dhoni) के बारे में पंत ने खुलकर बात की. पंत दिग्गज एमएस धोनी को अपना आइडल मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘ मैं माही भाई का बहुत सम्मान करता हूं. वह खेल के लीजेंड हैं लेकिन वह आपको यह महसूस नहीं होने देते कि वह एक बड़े लीजेंड या बड़े खिलाड़ी हैं. यही कारण है कि हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता है.’

T20 World Cup 2024 VIDEO: रात में बना सबसे लंबा सिक्स का रिकॉर्ड… सुबह होते टूट गया.. बुजुर्ग खिलाड़ी को पड़ी मार

‘माही भाई हमेशा मेरी मदद करते हैं’
ऋषभ पंत ने कार दुर्घटना के बाद लगभग 14 महीने बाद आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी की. दिल्ली कैपिटल्स कर कप्तानी करते हुए पंत ने आईपीएल के इस सीजन शानदार प्रदर्शन किए. उन्होंने कई मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की. धोनी को अपना आइडल मानने वाले पंत ने कहा, ‘ मुझे जब भी कुछ पूछना होता है तो मैं बेझिझक माही भाई से पूछता हूं. वहम हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं.’ पंत से टी20 विश्व कप में काफी उम्मीदें हैं.

विश्व कप में एक्स फैक्टर साबित होंगे पंत
पंत टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे. पंत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में तीसर नंबर पर उतरकर 26 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उन्होंने आईपीएल के दौरान ही पंत को तीसरे नंबर पर खिलाने का फैसला ले लिया था. रोहित ने कहा कि जब पंत ने आईपीएल के कुछ मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की तभी हमने सोच लिया कि विश्व कप में उन्हें तीसरे नंबर पर उतारेंगे.

Tags: Icc T20 world cup, Ms dhoni, Rishabh Pant, T20 World Cup, Crew india