नई दिल्ली. पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में अपने से कमजोर टीमों से हारने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में भी पाकिस्तान को ऐसी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बारे में पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा. एक टीवी शो में पूर्व क्रिकेटर ने कहा भी कि यह वाहिद एक जगह है जहां पाकिस्तान अमेरिका को हरा सकता है. अब जबकि अमेरिका ने पाकिस्तान को हरा दिया है तो उसके ठीकरा कप्तान बाबर आजम पर फूटा है. क्रिकेट एक्सपर्ट से लेकर फैंस तक बाबर आजम की धीमी बैटिंग की आलोचना कर रहे हैं.
अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार देर रात पाकिस्तान को सुपरओवर में हराया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159/7 का स्कोर बनाया. अमेरिका ने इसके जवाब में 3 विकेट पर 159 रन बना दिए. मैच टाई हुआ तो सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में अमेरिका ने 18 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 13 रन ही बना सकी.
बात करें पाकिस्तान के खेल की तो उसकी ओर से सबसे अधिक 44 रन बाबर आजम ने बनाए. बाबर ने इसके लिए 43 गेंदें खेलीं. अमेरिका के खिलाफ टी20 मैच में तकरीबन 100 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करने के बाद बाबर क्रिकेटफैंस के निशाने पर आ गए. खासकर तब जब पाकिस्तान की टीम हार गई. सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स शेयर हो रहे हैं, जिसमें बाबर निशाने पर हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने बदो-बदी गाना शेयर कर पाकिस्तान की हार के मजे लिए हैं.
Impartial followers having fun with USA win vs Pakistan Take a bow @usacricket and skipper Monank Patel, you’ve earned the respect of the cricket world #PakvsUSA #T20worldcup pic.twitter.com/kV0qndPD25
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 6, 2024