टी-20 विश्व कप में अमेरिकी टीम (India vs USA T20 World Cup) से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम का मजाक बनना शुरू हो गया. पर कोई जाकर टीम के फैंस से पूछे, बेचारों के दिल में क्या बीत रही होगी! कुछ सालों पहले जब एक फैन ने गुस्से में कहा था कि पाकिस्तानी टीम ने उसके वक्त बदल दिए, जज्बात बदल दिए, तो लोगों ने उसके दर्द को इतना फील किया, कि उसे वायरल (Pakistani fan woman viral video) कर दिया. अब एक और पाकिस्तानी लड़की का दर्द छलका है, जो अपनी टीम की हार के बाद गुस्से में इतने ताने मार रही है कि अगर कहीं खिलाड़ियों ने ये सुन लिया, तो शायद शर्म से चेहरा छुपा लेंगे!
ट्विटर अकाउंट @div_yumm पर हाल ही में एक पाकिस्तानी (Pakistani woman offended on group) फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जो टोकरी भर-भरकर अपनी टीम को ताने मार रही है. इस वीडियो में लड़की की बातें सुनकर लग रहा है कि वाकई वो बहुत निराश है. वैसे निराश होना लाजमी भी है. जो टीम अरसों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है, वो अगर अमेरिका जैसी टीम से हार जाए, तो शर्म की बात है.
Pakistan followers outdoors New York stadium #PakvsUSA pic.twitter.com/aJ8Y2diz4g
— Div (@div_yumm) June 6, 2024