Film Overview – Bajrang Aur Ali | मूवी रिव्यू – बजरंग और अली: गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम करती फिल्म, कहानी में दम, बड़े बैनर से बनती तो और बेहतर होती

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

‘बजरंग और अली’ दो अलग-अलग महजब से ताल्लुक रखने ऐसे दोस्तों की कहानी है जो गंगा जमुनी तहजीब को पेश करती है। फिल्म की सशक्त कहानी और कलाकारों के जबरदस्त परफार्मेंस को देखते हुए दैनिक भास्कर ने इस फिल्म को 5 में से 4 स्टार रेटिंग दी है।

फिल्म की कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी दो अलग-अलग महजब से ताल्लुक रखने वाले बजरंग और अली की है। इनकी दोस्ती जय और वीरू से किसी मायने में कम नहीं है। दो अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने के बावजूद बजरंग और अली एक दूसरे पर जान छिड़कते है। इनकी दोस्ती के बीच महजब की दीवार आड़े नहीं आती है।

स्टारकास्ट की एक्टिंग कैसी है?

फिल्म की कहानी जिस तरह से बजरंग और अली के इर्द- गिर्द घूमती है। उसी तरह से बजरंग की भूमिका में जयवीर और अली की भूमिका में सचिन पारिख‌ ने अपने किरदार के हाव भाव को सही तरीके से पकड़ा है। दोनों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों को हंसने और रोने पर भी मजबूर कर दिया है। जयवीर और सचिन पारिख के अलावा रिद्धि गुप्ता, युगांत बद्री पांडे, गौरी शंकरसिंह ने अपने- अपने किरदार के साथ पूरी तरह से ना सिर्फ न्याय करने की कोशिश की है, बल्कि अपने- अपने परफार्मेंस से फिल्म के स्तर को ऊंचा उठा दिया है।

डायरेक्शन कैसा है?

फिल्म के राइटर डायरेक्टर जयवीर ने फिल्म में बजरंग की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का सशक्त पहलू फिल्म की कहानी और पटकथा है। फिल्म के हरेक पहलू पर डायरेक्टर ने खूब मेहनत की है, जो फिल्म में नजर आता है। कहीं न कहीं फिल्म का प्रोडक्शन वैल्यू कमजोर है। अगर इसी कहानी पर कोई बड़ा प्रोडक्शन हाउस फिल्म बनाया होता है तो फिल्म का लुक कुछ और ही होता है। इस तरह की फिल्मों को बड़े मेकर्स को सपोर्ट करना चाहिए, ताकि दर्शकों तक एक अच्छी कहानी पहुंच सके।

म्यूजिक कैसा है?

इस फिल्म का म्यूजिक कुछ खास नहीं है। फिल्म में ऐसा कोई गीत नहीं जिसे लंबे समय तक याद किया जा सके। फिल्म का बैकग्राउन्ड म्यूजिक भी सामान्य है। म्यूजिक पर थोड़ी सी और मेहनत करने की जरूरत थी।

फाइनल वर्डिक्ट, देखें या नहीं?

यह फिल्म दो दोस्तों की ऐसी मार्मिक कहानी है जो दिलों पर गहरा असर करेगी। यह फिल्म इंसानियत का संदेश देती है। अच्छी कहानी के लिए इस फिल्म को देखा जा सकता है।

रोहित के धुरंधर या बाबर की सेना…कौन जीतेगा भारत-पाक मैच? शाहिद अफरीदी ने दिया ट्रिकी जवाब, बोले- जो टीम…
हाइलाइट्स

भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैच 9 जून को खेला जाना है.न्‍यूयॉर्क के नए मैदान में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.भारत के कप्‍तान रोहित तो पाकिस्‍तान के बाबर आजम हैं.

नई दिल्‍ली. भारत और पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड कप 2024 में जंग एक जून को होनी है. न्‍यूयॉर्क में होने वाले इस मैच का इंतजार हर क्रिकेट फैन को है. साल 2021 के टी20 वर्ल्‍ड कप में विराट एंड कंपनी को हरा चुकी बाबर आजम की सेना के साथ अब रोहित शर्मा के धुरंधरों की चुनौती है. हालांकि टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 में भारत पाकिस्‍तान की टीम को धूल चटा चुका है. पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का मानना है कि भारत और पाकिस्‍तान दोनों ही क्रिकेट की सबसे कंपीटिटिव टीमें हैं. जो टीम नौ जून को न्यूयॉर्क के मैदान में दबाव से बेहतर तरीके से निपटेगी, वहीं जीत दर्ज करेगी.

क्रिकेट का यह सबसे बड़ा मुकाबला पहली बार अमेरिका की सरजमीं पर हो रहा है और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी दर्शकों के बीच बैठकर इसके गवाह बनेंगे. टी20 विश्व कप के एंबेसडर अफरीदी ने आईसीसी से कहा, ‘‘वे अमेरिकी जो टूर्नामेंट के बारे में जानना चाह रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच हमारे सुपर बाउल की तरह है.’’ अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे भारत के खिलाफ खेलना बहुत पसंद था और मेरा मानना ​​है कि यह खेल में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है. जब मैं उन मुकाबलों में खेलता था, तो मुझे भारतीय प्रशंसकों से बहुत प्यार और सम्मान मिलता था और यह दोनों टीमों के लिए बहुत मायने रखता है.’’ इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ यह मौके के दबाव से निपटने के बारे में है. दोनों टीमों में बहुत प्रतिभा है, उन्हें बस उस दिन एकजुट होने की जरूरत है. इस मैच में और पूरे टूर्नामेंट में यही होगा. जो टीम अपना धैर्य बनाए रखेगी, वह जीतेगी.’’

यह भी पढ़ें:- हार्दिक-जस्‍सी की आंधी के बाद रोहित का कमाल… भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा, अब पाकिस्‍तान की बारी

वेस्‍टइंडीज-अमेरिका कर रहा मेजबानी
अमेरिका और वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप 2024 के मेजबान हैं. सुपर-8 और नॉकआउट मुकाबले वेस्टइंडीज में होंगे. अफरीदी ने कहा कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में प्रबल दावेदार का चयन करना मुश्किल है. इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट बहुत अप्रत्याशित है और टीमों की बल्लेबाज में अब बहुत गहराई है. आपका आठवें नंबर पर आने वाला बल्लेबाज 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर मैच जीत सकता है. मुझे उम्मीद है कि इस बार पाकिस्तान जीतेगा लेकिन प्रबल दावेदार चुनना मुश्किल है.’’

आयरलैंड-इंग्‍लैंड से हारा पाकिस्‍तान
टूर्नामेंट की पाकिस्तान की तैयारी काफी अच्छी नहीं रही. टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार गई जबकि उसने आयरलैंड के खिलाफ भी मैच गंवाया. अफरीदी ने कहा, ‘‘भले ही 2024 में उनके फॉर्म में निरंतरता की कमी हो लेकिन मेरा मानना ​​है कि उनके पास वेस्टइंडीज और अमेरिका अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी चीजें हैं. कैरेबियाई परिस्थितियां निश्चित रूप से उनके अनुकूल होंगी. टीम में बहुत प्रतिभा है, विशेषकर जब आप गेंदबाजी आक्रमण को देखते हैं जिसे यहां सफल होना चाहिए.’’

Tags: Babar Azam, Icc T20 world cup, IND vs PAK, India Vs Pakistan, Rohit sharma, Shahid afridi, T20 World Cup

NEET Outcome: नीट परिणाम में गड़बड़ी की आशंका 720 में से मिले 719 और 718 अंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए पांच मई को परीक्षा हुई थी तथा चार जून को परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 14 जून थी।

By Manish Mishra

Publish Date: Thu, 06 Jun 2024 02:27:00 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 06 Jun 2024 02:27:44 AM (IST)

नीट परिणाम में गड़बड़ी की आशंका

HighLights

  1. सत्य : एक प्रश्न भी छोड़ने पर अंक हो जाएंगे 716 और गलत होने पर 715
  2. टापर सूची में हरियाणा के एक ही केंद्र के आठ विद्यार्थियों के नाम ने बढ़ाया संदेह
  3. एक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित हैं

मनीष मिश्रा, नईदुनिया

रायपुर : नीट यूजी के परिणाम में भारी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। छात्रों को 719 और 718 अंक भी मिले हैं। तय व्यवस्था के अनुसार एक प्रश्न छोड़ने पर कुल 720 में 716 और गलत होने पर 715 अंक मिलने चाहिए। एक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित हैं जबकि उत्तर गलत होने पर एक और अंक घटा दिया जाता है। इस वर्ष 67 छात्रों को 720 में 720 अंक मिले हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए पांच मई को परीक्षा हुई थी तथा चार जून को परिणाम घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम की संभावित तिथि 14 जून थी। रायपुर स्थित एलन कोचिंग सेंटर के हेड कुणाल सिंह के अनुसार यह अंक संभव ही नहीं है। उम्मीद की जानी चाहिए कि एनटीए की तरफ से जल्द स्पष्टीकरण अवश्य दिया जाएगा। इसे संयोग भी माना जा सकता है कि लोकसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के शोर में मंगलवार को यह बात प्रमुखता से चर्चा में नहीं आ सकी।

टापर सूची में शामिल अनुक्रमांक 2307010186, आवेदन क्रमांक 240410136941 एवं जन्मतिथि 21 जून 2003 वाले छात्र को 719 अंक मिले हैं। इसी तरह छह अगस्त 2006 जन्मतिथि के 2307010198 अनुक्रमांक व आवेदन क्रमांक 240410390751 वाले छात्र को 718 अंक मिले हैं। सभी हरियाणा के परीक्षा केंद्र छात्र हैं। इसे एनटीए की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।

नीट अभ्यर्थियों, कोचिंग सेटरों, शिक्षकों और मेडिकल कालेजों के छात्रों में मंगलवार रात से ही यह चर्चा का विषय बना रहा कि अभ्यर्थियों को यह अंक कैसे मिले। एक ही केंद्र के आठ टापर अभ्यर्थियों में बाकी बचे छह के अनुक्रमांक 2307010168, 2307010333, 2307010403, 2307010460, 2307010178 और 2307010037 हैं।

यहां उल्लेखनीय है कि पांच मई को परीक्षा के बाद ही पूरे देश में चर्चा थी कि हरियाणा के किसी केंद्र में गड़बड़ी हुई है। गुढियारी निवासी किशोर साहरिया के अनुसार उनके बेटे ने भी परीक्षा दी है और परिणाम आने के बाद सदमे में है। उन्होंने आशंका जताई कि गड़बड़ियों के कारण ही कटआफ बहुत ऊपर जा रहा है। एक ही केंद्र के आठ छात्रों का टापर सूची में शामिल होना संदेह पैदा कर रहा है।

Rajgarh Election Outcomes: राजगढ़ से मंत्री बनाकर भाजपा ने पहले साधा दिग्विजय का गढ़, लोकसभा चुनाव में दिखा परिणाम

2023 विधानसभा चुनाव जीतने के साथ ही 2024 का राजगढ़ लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया था। इस गढ़ पर भाजपा ने अपना कब्जा लगातार तीसरी बार कायम करने व राजा के इस गढ़ को पूरी तरह से ढहाने के लिए मप्र सरकार ने राजगढ़ से ब्यावरा विधायक नारायणसिंह पंवार व सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार को मंत्री बनाकर कर दी थी।

By Rajesh Sharma

Publish Date: Thu, 06 Jun 2024 02:28:00 AM (IST)

Up to date Date: Thu, 06 Jun 2024 02:28:44 AM (IST)

Rajgarh Election Results: राजगढ़ से मंत्री बनाकर भाजपा ने पहले साधा दिग्विजय का गढ़, लोकसभा चुनाव में दिखा परिणाम
Rajgarh Election Outcomes

HighLights

  1. मंत्री बनाकर भाजपा ने पहले साधा दिग्विजय का गढ़
  2. भाजपा ने विधानसभा चुनाव के बाद ही शुरू कर दिया था रणनीति बनाना
  3. लोकसभा चुनाव में दिखा परिणाम

राजेश शर्मा, नवदुनिया राजगढ़: एक समय था राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की पहचान राजा के गढ़ के रूप हुआ करती थी। भाजपा ने चार माह पहले राजगढ़ जिले से दो मंत्री बनाकर राजा के गढ़ को साधने की शुरूआत कर दी थी। जिसका परिणाम भी मंगलवार को आए लोकसभा चुनाव के परिणामों में साफ तौर पर देखने को मिला। जिसके बलबूते पर भाजपा उम्मीदवार राजा दिग्विजय सिंह को उन्हीं के गढ़ में पटकनी देने में सफल रहे हैं।

राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र पर भाजपा की शुरू से नजर रही है। राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से दिग्विजयसिंह दो बार सांसद रहे तो उनके भाई लक्ष्मणसिंह पांच बार सांसद रहे। ऐसे में इस बार भाजपा को आशंका थी कि 2024 के चुनाव में दिग्विजयसिंह स्वयं मैदान में उतर सकते हैं या फिर परिवार के किसी सदस्य को मैदान में उतार सकते हैं।

ऐसे में 2023 विधानसभा चुनाव जीतने के साथ ही 2024 का राजगढ़ लोकसभा चुनाव जीतने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया था। इस गढ़ पर भाजपा ने अपना कब्जा लगातार तीसरी बार कायम करने व राजा के इस गढ़ को पूरी तरह से ढहाने के लिए मप्र सरकार ने राजगढ़ से ब्यावरा विधायक नारायणसिंह पंवार व सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार को मंत्री बनाकर कर दी थी।

सौंधिया समाज को साथने नारायणसिंह पंवार को बनाया था मंत्री, काम आई रणनीति राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा वोट बैंक सौंधिया समाज का है। दो लाख से अधिक मतदाता इस समाज के हैं। ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर व सुसनेर विधानसभा क्षेत्रों में 50-50 हजार के आसपास इस समाज के मतदाता निवासरत हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने ब्यावरा विधायक नारायणसिंह पंवार को मंत्री बनाकर लोकसभा क्षेत्र के सौंधिया समाज के मतदाताओं को साधने की कवायद शुरू कर दी थी। जिसका परिणाम भी इस क्षेत्र में देखने को मिला।

ब्यावरा, खिलचीपुर, सुसनेर व राजगढ़ चारों विधानसभा क्षेत्रों में इस समाज के मतदाताओं ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया। इस समाज के अधिकांश मतदान केंद्र भाजपा जीतने में सफल रही। उधर कांग्रेस के परंपरागत एससी वर्ग के वोट बैंक को साधने के लिए सारंगपुर आरिक्षत सीट से विधायक गोतम टेटवाल को भी भाजपा ने मंत्री बनाया था। यह समाज कांग्रेस के पक्ष में अधिक जाता है। विधायकों का भी मिला भाजपा को फायदा मंत्री पंवार के साथ-साथ विधायकों का भी भाजपा को सीधा लाभ मिला है।

खिलचीपुर में दांगी समाज से सरोकर रखने वाले हजारीलाल दांगी, नरसिंहगढ़ में मोहन शर्मा, राजगढ़ से विधायक अमरसिंह यादव, चांचौड़ा से विधायक प्रियंका मीना का भी भाजपा को लाभ मिला है। यह विधायक भी न केवल अपने सामाजिक वोट बैंक को भाजपा के पक्ष में करने में काफी हद तक सफल रहे हैं, बल्कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा उम्मीदवार को लीड दिलाने में सफल रहे हैं।

AUS vs OMA: ओमान के खिलाफ जीत के साथ टी20 विश्व कप की शुरुआत करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को अभियास मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उस मुकाबले में टीम के अधिकांश खिलाड़ी नदारद थे। पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड तब आईपीएल में व्यस्त थे। अब इस तिकड़ी की वापसी हो चुकी है। ओमान के लिए कप्तान आकिब इल्यास पहले मुकाबले में गोल्डन डक पर चलते बने। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें बल्ले से बेहतरीन पारी खेलनी होगी। गेंदबाजी में मेहरान खान ने 3 विकेट झटकर अपनी टीम के लिए उम्मीद की रोशनी जगाई है।

एक्स फैक्टर खिलाड़ी

पिछले कुछ सालों में ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे बड़े हथियार साबित हुए हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना दबदबा कायम किया है। हाल ही में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी उन्होंने अपने बल्ले से आतिशी पारी खेली थी। ट्रेविस पावरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल 2024 में 15 पारी में 208.29 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया टीम

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, एश्टन एगर, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, नाथन एलिस

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओमान टीम

कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीममुल्लाह, बिलाल खान, फैयाज बट, शोएब खान, रफीउल्लाह, प्रतीक आठवले।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान संभावित प्लेइंग 11 (AUS vs OMA Possible XI)

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

ओमान की संभावित प्लेइंग 11

कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीममुल्लाह, बिलाल खान।

ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान ड्रीम11 टीम (AUS vs OMA Dream11 Prediction)

विकेटकीपर- मैथ्यू वेड, नसीम खुशी

बल्लेबाज- ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, कश्यप प्रजापति, आकिब इलियास

ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज- मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, बिलाल खान, शकील अहमद

विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने दी चेतावनी, दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ देगी अगले पांच साल में गर्मी

विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने कहा, ‘2024 से 2028 के बीच हर साल वैश्वित औसत सतह तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने और 1850-1900 की बेसलाइन से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है।’

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 05 Jun 2024 10:52:42 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 05 Jun 2024 10:52:42 PM (IST)

विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने दी चेतावनी, दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ देगी अगले पांच साल में गर्मी
WMO Replace

HighLights

  1. अगले पांच साल और सितम ढाएगी गर्मी
  2. वैश्विक तापमान का औसत 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने के आसार
  3. 2023-2027 की अवधि के दौरान सिर्फ एक प्रतिशत थी संभावना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। WMO Replace: उत्तर भारत में लोग लू और गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं। आने वाले सालों में यह स्थिति और खतरनाक होने वाली है। विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने बुधवार को चेतावनी दी है। डब्ल्यूएमओ ने कहा कि 47 फीसदी संभावना है कि अगले पांच साल के दौरान वैश्विक तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाएगा। पिछले वर्ष की रिपोर्ट में कहा गया था कि 2023-27 के दौरान ऐसा होने की संभावना एक प्रतिशत है।

हर साल वैश्विक औसत तापमान बढ़ेगा

विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने कहा, ‘2024 से 2028 के बीच हर साल वैश्वित औसत सतह तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने और 1850-1900 की बेसलाइन से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है।’ 80% संभावना है कि अगले पांच सालों में एक साल ऐसा होगा जब तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक होगा। डब्ल्यूएमओ ने भविष्यवाणी है कि कम से कम एक साल तापमान 2023 से अधिक रहेगा। पिछला साल सबसे गर्म वर्ष रहा है।

2015 में वायु प्रभावों को खराब होने से रोकने के लिए देशों ने वैश्विक औसत तापमान वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे करने पर सहमति व्यक्त की थी। ग्रीन हाउस गैसों की बढ़ती सांद्रता के कारण पृथ्वी का तापमान 1.15 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है।

मई का महीना रहा सबसे ज्यादा गर्म

यूरोपीय संघ की जलवायु सेवा ने कहा कि पिछला महीना अब तक का सबसे गर्म महीना रहा। संस्थान ने कहा, पिछले माह सतह के हवा का तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अनुमानित मई के औसत से 1.52 डिग्री ज्यादा है।

The director used to name Amitabh Bachchan a constipated face actor reveal shekhar suman | अमिताभ बच्चन को कॉन्स्टिपेटेड फेस एक्टर बुलाते थे डायरेक्टर: शेखर सुमन का खुलासा- देखते ही प्रोड्यूसर कहते थे इसे सेट पर किसने घुसने दिया, बाहर निकालो

6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज भले ही किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, हालांकि उनके करियर की शुरुआत में एक दौर ऐसा भी था, जब लोग उनके कद, शक्ल और आवाज का मजाक उड़ाकर रिजेक्ट कर दिया करते थे। हाल ही में शेखर सुमन ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर बताया है कि कई डायरेक्टर अमिताभ बच्चन को कॉन्स्टिपेटेड चेहरे वाला एक्टर कहते थे। वहीं कुछ प्रोड्यूसर ऐसे भी थे, जिन्हें अमिताभ का सेट पर आना पसंद नहीं था।

हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शेखर सुमन ने अमिताभ बच्चन के फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों पर बात की है। उन्होंने कहा है, मैं ये जानता हूं क्योंकि शशि कपूर ने मुझे बताया था। उन्होंने कहा था कि यहां कई ऐसे प्रोड्यूसर्स हैं, जो आज अमिताभ बच्चन के बिना काम नहीं करते हैं, लेकिन एक समय में यही वो प्रोड्यूसर थे, जो उन्हें देखकर कहते थे, ओह माय गॉड, ये कॉन्स्टिपेडेट शक्ल का एक्टर फिर काम मांगने आ गया। उसे सेट से बाहर निकालो, उसे अंदर किसने आने दिया। जब वो ऑल इंडिया रेडियो में न्यूज रीडर का ऑडिशन देने गए थे तो बुरी आवाज के चलते उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। ये कितना बड़ा संयोग है। उन लोगों ने कहा था कि अमिताभ बच्चन की आवाज अच्छी नहीं हैं। वहीं कुछ कहते थे कि वो ज्यादा लंबे हैं।

फिल्मों में आने से पहले ली गई अमिताभ बच्चन की तस्वीर।

फिल्मों में आने से पहले ली गई अमिताभ बच्चन की तस्वीर।

अमिताभ बच्चन पर लगा था फ्लॉप एक्टर का ठप्पा

बता दें कि अमिताभ बच्चन 1963 में काम की तलाश करते हुए इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से कोलकाता पहुंचे थे। शिपिंग कंपनी में काम करने के बाद वो अपनी किस्मत आजमाने मुंबई आए थे। जब उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में ऑडिशन दिया था, तो उस जमाने की मशहूर आवाज रहे अमीन सयानी ने उन्हें ये कहते हुए भगा दिया था कि लोग उनकी आवाज सुनकर डर जाएंगे।

कई दिनों की मशक्कत के बाद अमिताभ बच्चचन को 1969 की फिल्म सात हिंदुस्तानी में काम मिला था। ख्वाजा अब्बास की इस फिल्म के लिए उन्हें 5 हजार रुपए मिले थे।

अमिताभ बच्चन ने 1969 की फिल्म सात हिंदुस्तानी से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

अमिताभ बच्चन ने 1969 की फिल्म सात हिंदुस्तानी से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

फिल्मों में आने के बावजूद अमिताभ की शुरुआती कई फिल्में फ्लॉप होती चली गईं, जिससे उन पर फ्लॉप एक्टर का ठप्पा लग गया था। करीब 12 फ्लॉप फिल्में देने के बाद 1973 की फिल्म जंजीर से अमिताभ बच्चन को स्टारडम मिला था।

शेखर सुमन की बात करें तो हाल ही में एक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडीः द डायमंड बाजार में नजर आए हैं। जल्द ही सीरीज का दूसरा सीजन आने वाला है, जिसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है।

MP Information: भाजपा ने मप्र के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को गुरुवार को दिल्ली बुलाया, 11 पहली बार लोकसभा पहुंचे

मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं। इन सभी का बैठक में स्वागत भी किया जाएगा। 11 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 05 Jun 2024 10:43:04 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 05 Jun 2024 11:22:15 PM (IST)

गुरुवार को दिल्ली जाएंगे भाजपा के सभी नवनिर्वाचित सांसद

HighLights

  1. मप्र से सभी 29 लोकसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए
  2. 11 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार लोकसभा पहुंचे
  3. मुख्यमंत्री और दोनो उपमुख्यमंत्री भी जांएगे दिल्ली

राज्य ब्यूरो, नईदुनिया भोपाल : भाजपा ने अपने सभी नवनिर्वाचित सांसदों को गुरुवार को दिल्ली बुलाया है। शुक्रवार को 11 बजे भाजपा और एनडीए गठबंधन के सभी सांसदों की बैठक होगी। प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए हैं। इन सभी का बैठक में स्वागत भी किया जाएगा। 11 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने एक्स पर सभी 29 नवनिर्वाचित सांसदों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा है कि राष्ट्र को समर्पित मध्य प्रदेश के 29 कमल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ल को भी गुरुवार को दिल्ली बुलाया गया है।

naidunia_image

प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई देने पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को बधाई दी। डा. यादव ने भी देश की तीसरी बड़ी जीत के लिए शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी। दोनों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। साथ ही चुनाव परिणामों पर बात भी की। मुख्यमंत्री के साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशभर में जनसभाएं और रोड-शो किए थे।

naidunia_image

समाप्त हो जाएगी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता

16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ लागू हुई आदर्श आचार संहिता गुरुवार को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद सरकार न केवल अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर सकेगी बल्कि नीतिगत मामलों के लिए किसी की अनुमति भी नहीं लेनी होगी। कैबिनेट बैठक भी जल्द ही आयोजित की जाएगी।

India vs Eire: टी20 विश्व कप में भारत ने पहला मैच जीता, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित की रिकॉर्डतोड़ पारी

India vs Eire T20 World Cup Highlights: टी20 विश्व कप में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीत लिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने घूटने टेक दिए। पूरी टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 05 Jun 2024 11:07:31 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 05 Jun 2024 11:07:31 PM (IST)

India vs Ireland: टी20 विश्व कप में भारत ने पहला मैच जीता, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया, रोहित की रिकॉर्डतोड़ पारी
भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। India vs Eire T20 World Cup Highlights: टी20 विश्व कप में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला जीत लिया। न्यूयॉर्क के नसाउ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का चुनी। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। टीम इंडिया के गेंदबाजों के आगे आयरलैंड के बल्लेबाजों ने घूटने टेक दिए। पूरी टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। इसके बाद मैन इन ब्लू ने 12.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाए। जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हिटमैन रिटायर्ड हर्ट हुए। रोहित शर्मा ने तीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। सबसे ज्यादा 600 सिक्स,सबसे कम बॉल में चार हजार रन और टी20 विश्व कप में एक हजार रन पूरे किए। ऋषभ पंत 36 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के जड़े।

रोहित शर्मा ने तोड़ दिया धोनी का बड़ा कीर्तिमान, आयरलैंड के खिलाफ जीत से बनाया रिकॉर्ड, भारत के सबसे सफल टी20 कप्तान बने
हाइलाइट्स

रोहित की कप्तानी में भारत की टी20 में यह 43वीं जीत है एमएस धोनी की अगुआई में भारत ने 42 टी20 मैच जीते हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया. रोहित टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का वर्षों पुराना रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. रोहित ने यह उपलब्धि आयरलैंड के खिलाफ मैच में हासिल की. भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया. रोहित टी20 वर्ल्ड में पहले एडिशन 2007 से लेकर लगातार 9वें सीजन में भी खेल रहे हैं. रोहित शर्मा का यह संभवत: आखिरी टी20 वर्ल्ड हो सकता है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 43वीं जीत दर्ज की. रोहित ने 55 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की. एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम 72 मैचों में 42 जीत दर्ज है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओवरऑल बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम है. बाबर 45 जीत के साथ नंबर वन पर हैं जबकि युगांडा के ब्रायन मसाबा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन 44 जीत के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में रोहित चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

T20 World Cup: पाकिस्तान ने जिसका संन्यास तुड़वाकर कराई वापसी, उसी ने दिया ‘धोखा’, वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका

रोहित ने जड़ी फिफ्टी
रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 37 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली. रोहित ने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के जड़े. रोहित बाद में रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके कंधे में थोड़ी समस्या हुई जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाए दम
न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाज छाए रहे. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की पेस चौकड़ी ने आयरलैंड की बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया. आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए जबकि अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के खाते में 2-2 विकेट आए. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक एक विकेट चटकाया.

Tags: India vs Eire, Ms dhoni, Rohit sharma, T20 World Cup