Share Market At present: Exit Ballot के बाद शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल, रुपया भी मजबूत

Share Market At present: Exit Ballot के बाद शेयर बाजार में रिकॉर्ड उछाल, रुपया भी मजबूत

एग्जिट पोल के बाद सोमवार को पहली बार शेयर मार्केट खुला। जिसमें प्री ओपनिंग के बाद भी सेंसेक्‍स में दो हजार अंकों का उछाल आया है।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 09:15:50 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 03 Jun 2024 10:05:47 AM (IST)

शेयर बाजार में उछाल

Share Market At present बिजनेस डेस्क, इंदौर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर शनिवार को आए एग्जिट पोल के बाद सोमवार को पहली बार शेयर मार्केट खुला। जिसमें प्री ओपनिंग के बाद भी सेंसेक्‍स में दो हजार अंकों का उछाल आया है। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है।

वहीं बाजार खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्‍स 3.5 प्रतिशत यानी 2,622 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 76,583 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 50 807 अंक चढ़कर 23,337 के स्तर पर पहुंच गया। 807 अंक चढ़कर 23,337 के स्तर पर पहुंच गया।

रुपया भी मजबूत

शेयर मार्केट (Share Market) में अच्छी बढ़ोतरी के साथ ही रुपये भी में भी तेजी देखने को मिली है। भारतीय रुपया (Indian Rupee) डॉलर के मुकाबले 47 पैसे मजबूत होकर 82.99 प्रति डॉलर पर खुला है।

#WATCH | Mumbai: As Sensex-Nifty mark document highs this morning, Market Skilled Sunil Shah says, “When the election course of concluded on 1st June night and Exit Polls got here out, all of them indicated the return of NDA Authorities to energy. That is optimistic for market as market… pic.twitter.com/yXWlQQFNUs

— ANI (@ANI) June 3, 2024

एग्जिट पोल में भाजपा को जीत (Exit Ballot 2024)

गौरतलब है कि शनिवार को एग्जिट पोल जारी हुए जिसमें सभी ने भाजपा (BJP) को विजयी बनाया है। इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल का अनुमान है कि भाजपा को 371-401 सीटें मिलेंगी। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के अनुसार, एनडीए आंध्र प्रदेश में जीत दर्ज कर सकती है। तेलंगाना में भी भाजपा आगे रहेगी। कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन आगे चल रहा है, लेकिन सीटें कम होने की संभावना है। वहीं, न्यूज 24 टूडेन चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में NDA को 400 सीटें दी हैं।

naidunia_image

कल आएंगे नतीजे (Lok Sabha Election Outcome 2024)

लोकसभा चुनाव परिणाम मंगलवार को जारी होंगे। इसके लिए सुबह 8 बजे से मतगणना का दौर शुरु हो जाएगा। बता दें कि मतदान की प्रक्रिया सात चरणों में पूरी हुई थी। जिसमें अंतिम चरण में शनिवार को वोट डाले गए थे।