Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 03 Jun 2024 01:37:42 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 03 Jun 2024 02:02:04 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, रतलाम। पुलिस ने रचना उपाध्याय हत्यांकाड की गुत्थी सुलझा ली है। रचना की हत्या उसके प्रेमी ने तीसरे व्यक्ति से बात करने की शंका में गला घोंटकर की थी। इसके बाद साथी के साथ मिलकर रचना की स्कूटी को पहले खाचरौद ले जाकर छिपाया और बाद में शव को बोरे में बांधकर लोडिंग वाहन से ले जाकर झाबुआ-रतलाम जिले की बार्डर पर स्थित माही नदी में फेंक दिया था। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने आरोपित प्रेमी 39 वर्षीय संतोष राव पुत्र श्यामलाल राव निवासी हाकीमबाड़ा व उसके साथी 32 वर्षीय सलमान पुत्र मोहम्मद एहसान निवासी चिंगीपुरा को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि 23 मई 2024 की शाम चार से पांच बजे के बीच 39 वर्षीय रचना उपाध्याय पत्नी भगवतीलाल उपाध्याय निवासी वर्धमान नगर घर से स्कूटी पर बाजार जाने का कहकर निकली थी। शाम करीब साढ़े छह बजे उसने अपने भाई से मोबाइल फोन पर बात की थी। इसके कुछ देर बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया था तथा वह लापता हो गई थी। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर स्वजन ने खोजबीन की थी लेकिन वह नहीं मिली थी। इसके बाद पति ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उधर, 25 मई को एक महिला का शव बोरे में बंधा होकर झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के ग्राम घुघरी के समीप माही नदीं में मिला था। तीन दिन बाद शव की शिनाख्त कपड़ों व हाथ पर बने टेटू की मदद से रचना उपाध्याय के शव के रूप में हुई थी। पेटलावद पुलिस ने भादंवि की धारा 302, 201 में हत्या व साक्ष्य छिपाने का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच के लिए मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र भेज दिया था।
एसपी राहुल कुमार लोढा के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में आद्योगिक क्षेत्र टीआइ राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की लिए टीम गठित की थी। एसपी राहुल कुमार लोढा ने सोमवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में बताया कि जांच के दौरान पता चला कि रचना की हत्या उसके प्रेमी संतोष राव ने की है तथा साथी सलमान की मदद से शव फेंका था। इसके बाद संतोष व सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार हत्यांकाड की गुत्थी सुलझाने व आरोपितों का पता लगाने के लिए शहर में लगे सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे चेक कए गए। कैमरे के फुटेज में रचना आखिरी बार 23 मई की शाम करीब छह बजे संतोष राव के साथ नगर निगम तिराहे पर दिखाई दी।
इसके बाद वहां से आगे के कैमरों को ट्रेक करते हुए चेक किया गया तो कुछ समय बाद शाम करीब साढ़े सात बजे संतोष व रचना कान्वेंट तिराहे के पास मुफद्दल विला में स्थित मकान में जाते हुए दिखे।संदेह होने पर संतोष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने प्रेम-प्रसंग के चलते गला दबाकर रचना की हत्या करना स्वीकार किया। उसने बताया कि रचना अन्य लोगों से भी बात करती थी, यह उसे पसंद नहीं था।
हत्या करने के बाद मकान की देखरेख करने वाले सलमान की मदद से वह रचना की स्कूटी खाचरौद ले गया था तथा नंबर प्लेट निकालकर खाचरौद के उज्जैन दरवाजा के पास स्कूटी खड़ी कर दी थी। इसके बाद रचना का मोबाइल फोन व स्कूटी की नम्बर प्लेट तोड़कर रतलाम आते समय रास्ते में फेंक दी थी। खाचरोद से लौटने के बाद रचना का शव बोरे में बांधकर संतोष अपना लोडिंग वाहन लेकर आया था तथा शव उसमें ले जाकर नदी में फेंक दिया था।सहयोगी सलमाान को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
रचना अपने पास दो मोबाइल फोन रखती थी। एक फोन से वह अपने प्रेमी से बात करती थी और दूसरे फोन से स्वजन व अन्य लोगों से। उसके तोड़कर फेंके गए एक फोन की स्क्रीन, लोडिंग वाहन, स्कूटी आदी जब्त कर ली गई है। दूसरा फोन नहीं मिला है। महिला के शरीर पर जेवर नहीं थे। उसने कुछ दिन पहले अपना दो मंजिला मकान बनवाया था, तब जेवर कहीं गिरवी रख दिए थे।