Kangana Ranaut got here out in help of Raveena Tandon | रवीना टंडन के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनोट: पोस्ट शेयर कर लिखा- विरोधी ग्रुप में 5-6 और लोग होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता

Kangana Ranaut got here out in help of Raveena Tandon | रवीना टंडन के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनोट: पोस्ट शेयर कर लिखा- विरोधी ग्रुप में 5-6 और लोग होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार रात को हुई एक घटना में एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर शराब के नशे में एक बुजुर्ग महिला से मारपीट करने के आरोप लगे थे। अब कंगना रनोट एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरी हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वह बहुत ही चिंताजनक है। अगर विरोधी ग्रुप में 5-6 और लोग होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता। हम इस तरह के रोड रेज जैसी घटनाओं की निंदा करते हैं। उन लोगों को फटकार लगाई जानी चाहिए। उन लोगों को इस तरह के हिंसक और जहरीले व्यवहार से बचना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

खार पुलिस स्टेशन से एक अधिकारी ने बताया कि, ‘शिकायतकर्ता ने कथित वीडियो में झूठी शिकायत दी। हमने सोसाइटी की पूरी CCTV फुटेज चेक की और पाया कि रवीना का ड्राइवर सड़क से सोसाइटी में कार रिवर्स कर रहा था, जब यह परिवार उनकी कार के पास से गुजरा।

परिवार ने कार रोक कर ड्राइवर को बताया कि रिवर्स करने से पहले उसे देखना चाहिए कि पीछे कोई व्यक्ति है या नहीं। इस बात पर उनके बीच बहस शुरू हो गई।

रवीना की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी

अधिकारी ने आगे बताया- यही बहस गाली-गलौज में बदल गई और रवीना मौके पर यह देखने के लिए आईं कि उनके ड्राइवर के साथ क्या हुआ। एक्ट्रेस ने अपने ड्राइवर को भीड़ से बचाने की कोशिश की पर भीड़ ने उन्हें ही गाली देना शुरू कर दिया।

घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हमने CCTV फुटेज चेक की तो पाया कि कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी और रवीना भी नशे में नहीं थीं।

पीड़िता के बेटे ने किया था मारपीट का दावा

इससे पहले पीड़िता के बेटे ने दावा किया था कि मुंबई के बांद्रा में रिजवी लॉ कॉलेज के पास उनकी मां को रवीना की गाड़ी से चोट लग गई।

इस घटना से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए ये भी पढ़ें

खबरें और भी हैं…