Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Bharat Mandhanya
Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 01:41:59 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 01:41:59 PM (IST)
Aadhar-PAN card Hyperlink बिजनेस डेस्क, इंदौर। भारत सरकार ने कई योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा न करने पर लोगों को कई योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो सकता है। ऐसी ही योजनाएं डाक विभाग से जुड़ी है।
दरअसल, डाकघर की योजनाओं में निवेश के लिए विभाग ने आधार कार्ड से पैन को लिंक करवाना अनिवार्य किया था। वहीं आधार और पैन लिंक हुए हैं, या नहीं इसकी सत्यता जानने के लिए डाक विभाग इसकी प्रक्रिया में जुट गया है। इसके लिए निवेशक की जानकारी का आयकर विभाग के डाटा के साथ मिलान किया जाएगा। ताकि इस बात की पुष्टि हो सके कि निवेशक ने जो जानकारी दी है वह सही है या नहीं।
बता दें कि इस प्रक्रिया के दौरान यदि आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं पाए जाते हैं और जानकारी भी गलत निकलती है कि डाक विभाग की योजनाओं में निवेशक निवेश नहीं कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार आधार (Aadhar Card) से पैन लिंक न होने की स्थिति में साल 2023 में करीब 12 करोड़ पैन कार्ड को निष्क्रिय कर दिया गया है। ऐसे में अगर आपका पैन आधार से लिंक नहीं है तो, तो आप जल्द पैन को आधार से लिंक करवाएं
बता दें कि बैंक से संबंधित कई कार्य ऐसे भी है, जिसमें पैन को आधार से लिंक होना अनिवार्य है, ऐसे में यदि आपका पैन आधार से लिंक नहीं है, तो बैंक के कार्यों में भी आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।