नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम की लगातार दूसरी बार कप्तानी करने जा रहे रोहित शर्मा के लिए यह आखिरी टू्र्नामेंट हो सकता है. विराट कोहली और उनकी टी20 विश्व कप के लिए इस फॉर्मेट में वापसी हुई है. पिछली बार टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार मिली थी. इस बार ये दोनों ही धुरंधर टीम के लिए ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करना चाहते हैं. विराट की फिटनेस से सभी वाकिफ हैं लेकिन रोहित इस मामले में थोड़ा पीछे रहते हैं. इसी बात का फायदा उठाते हुए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर के साथ बेहद गंदा मजाक किया गया है.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें उनको बाहर निकले पेट के साथ फील्डिंग करते हुए दिखाया गया है. तस्वीर को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में यूजर ने लिखा- वाह जी वाह भारतीय टीम के कप्तान की फिटनेस.
Wah g Wah Health of Indian Captain Rohit Sharma pic.twitter.com/ZLZXiIkMJM
— Muhammad Talha (@Muhamma91370307) June 2, 2024