दिल्ली: वाराणसी जाने वाली फ्लाइट के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखा था ‘बम’, मचा हड़कंप, इमरजेंसी डोर से यात्रियों को निकाला

दिल्ली: वाराणसी जाने वाली फ्लाइट के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखा था ‘बम’, मचा हड़कंप, इमरजेंसी डोर से यात्रियों को निकाला

दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई।

By Arvind Dubey

Publish Date: Tue, 28 Could 2024 07:30:13 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 28 Could 2024 07:58:06 AM (IST)

Delhi to Varanasi Flight विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

HighLights

  1. दिल्ली एयरपोर्ट का घटनाक्रम
  2. सुबह 5.35 बजे मिली बम की सूचना
  3. यात्रियों को आनन-फानन में विमान से बाहर निकाला गया

एजेंसी, नई दिल्ली (Delhi to Varanasi Flight Bomb Risk)। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में मंगलवार सुबह बम की सूचना मिली। फ्लाटइ जब उड़ान भरने ही वाली थी, तभी सुबह करीब 5.35 बजे यह सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। इसके बाद यात्रियों को आनन-फानन में उतारा गया। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई। संबंधित टीम मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को आपातकालीन द्वार से बाहर निकाला गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

#WATCH | Passengers of the IndiGo flight 6E2211 working from Delhi to Varanasi have been evacuated by means of the emergency door after a bomb risk was reported on the flight. All passengers are protected, flight is being inspected.

(Viral video confirmed by Aviation authorities) pic.twitter.com/ahVc0MSiXz

— ANI (@ANI) Could 28, 2024

मौके पर मौजूद विमानन सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि उड़ान भरने से पहले इंडिगो के चालक दल को विमान के शौचालय में एक कागज मिला जिस पर ‘बम’ लिखा हुआ था।

….आखिर में निकली अफवाह

पूरी फ्लाइट की जांच होने के बाद सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर पाया गया, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था। यात्रियों को बाहर निकालने के बाद फ्लाइट की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात