SBI Sarvottam FD: डबल मुनाफा देती है एसबीआई की ये स्कीम, दो साल में हो जाएंगे मालामाल

SBI Sarvottam FD: डबल मुनाफा देती है एसबीआई की ये स्कीम, दो साल में हो जाएंगे मालामाल

SBI Sarvottam Mounted Deposit: एसबीआई की सर्वोत्तम स्कीम में पीपीएफ, एनएससी और डाकघर की बचत योजनाओं से अधिक ब्याज मिल रहा है। स्टेट बैंक की इस योजना में एक साल या दो साल के लिए निवेश करना होता है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 06:26:04 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 06:30:14 PM (IST)

SBI Sarvottam FD

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। SBI Sarvottam FD: भारतीय स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास स्कीम चला रहा है। जिसका नाम सर्वोत्तम योजना है। इस स्कीम में 7.90 फीसदी ब्याज मिल रहा है। जो कई सरकारी योजनाओं में मिलने वाले ब्याज से अधिक है। सर्वोत्तम योजना में निवेश कर सीनियर सिटीजन बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

इन सरकारी स्कीमों से मिलता है ज्यादा ब्याज

एसबीआई की सर्वोत्तम स्कीम में पीपीएफ, एनएससी और डाकघर की बचत योजनाओं से अधिक ब्याज मिल रहा है। स्टेट बैंक की इस योजना में एक साल या दो साल के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में कम समय में बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं। स्टेट बैंक सर्वोत्तम योजना में कस्टमर्स को दो साल की जमा पर 7.4 फीसदी ब्याज दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को निवेश पर 7.90 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। एक साल के निवेश पर आम नागरिक को 7.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.60 फीसदी ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा ज्यादा फायदा

वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख से दो करोड़ से अधिक एक साल के जमा पर वार्षिक 7.82 फीसदी ब्याज है। दो साल के जमा अवधि पर 8.14 फीसदी ब्याज मिलेगा। दो करोड़ से पांच करोड़ रुपये के डिपॉजिट पर एक साल के लिए 7.77 फीसदी और दो साल के लिए 7.61 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस योजना में चक्रवति ब्याज मिलता है।

न्यूनतम कितना कर सकते हैं निवेश

एसबीआई सर्वोत्तम स्कीम में न्यूनतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। ये योजना उनके लिए अच्छी है, जिन्होंने रिटायरमेंट लिया है। उनके पास इकट्ठा पैसा आया है। वह एसबीआई के इस योजना में निवेश कर सकते हैं। हालांकि इस स्कीम में समय से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं। निकासी पर चार्ज देना पड़ेगा।