T20 World Cup 2024: खत्म हुआ IPL, अब टी20 विश्व कप की बारी, देखें भारत का शेड्यूल, मैच का समय और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

India T20 World Cup Schedule 2024: विश्व कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। रोहित शर्मा कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 28 Might 2024 04:46:49 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 28 Might 2024 06:13:18 AM (IST)

T20 World Cup 2024: खत्म हुआ IPL, अब टी20 विश्व कप की बारी, देखें भारत का शेड्यूल, मैच का समय और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
T20 World Cup schedule 2024

HighLights

  1. 2 जून से शुरू होगा टी20 विश्व कप 2024
  2. भारत पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा।
  3. 9 जून को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। T20 World Cup schedule 2024: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विश्व कप 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। रोहित शर्मा कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि हार्दिक पंड्या उपकप्तान होंगे।

टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, जो टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने को तैयार हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में विराट कोहली जैसे नंबर-1 बल्लेबाज के साथ-साथ हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर भी हैं।

स्पिन और विकेटकीपिंग में इन खिलाड़ियों पर जिम्मेदारी

यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी लाइनअप में यंग एनर्जी लेकर आएंगे। जबकि ऋषभ पंत और संजू सैमसन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। शिवम दुबे की ऑलराउंड क्षमताएं अतिरिक्त गहराई प्रदान करेगी। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल है, जो विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तैयार हैं।

बुमराह का साथ देंगे ये गेंदबाज

तेज गेंदबाजी इकाई में जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज शामिल हैं, जो एक मजबूत पेस अटैक सुनिश्चित करते हैं। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद मजबूत बैकअप प्रदान करते हैं।

भारत में कहां देख पाएंगे लाइव टी20 वर्ल्ड कप 2024 (The place To Watch Reside ICC Males’s T20 World Cup 2024 in India)

भारतीय क्रिकेट फैंस डिज्नी+हॉटस्टार पर टी20 विश्व कप 2024 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 भारत टीम (Males’s T20 World Cup 2024 India Squad)

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद।

टी20 विश्व कप 2024 में भारत का शेड्यूल, मैच का समय और स्थान (ICC Males’s T20 World Cup 2024 India Schedule Match Timings And Venue)

भारत बनाम आयरलैंड- 5 जून (न्यूयॉर्क)- रात 8.00 बजे

भारत बनाम पाकिस्तान– 9 जून (न्यूयॉर्क)- रात 8.00 बजे

भारत बनाम अमेरिका– 12 जून (न्यूयॉर्क)- रात 8.00 बजे

भारत बनाम कनाडा- 15 जून (लॉडर्हिल)- रात 8.00 बजे

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Exit Ballot में बंगाल में BJP ने किया खेला, ममता ने आंकड़ों को बताया फर्जी; कहा- कार्यकर्ता रहें मजबूत

बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल के आंकड़ों पर विश्वास करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के बारे में दिखाए आंकड़े फर्जी हैं। कार्यकर्ता जमीन पर मजबूती से टिके रहें।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 07:19:30 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 07:19:30 PM (IST)

Exit Poll में बंगाल में BJP ने किया खेला, ममता ने आंकड़ों को बताया फर्जी; कहा- कार्यकर्ता रहें मजबूत
ममता ने आंकड़ों को बताया फर्जी

डिजिटल डेस्क, इंदौर। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी ने एक्जिट पोल के आंकड़ों पर विश्वास करने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के बारे में दिखाए आंकड़े फर्जी हैं। कार्यकर्ता जमीन पर मजबूती से टिके रहें।

Field Workplace Assortment Replace; Mr & Mrs Mahi | Bhaiyya Ji Chhota Bheem | ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने कमाए 11.50 करोड़: ‘छोटा भीम’ और ‘भैया जी’ की हालत खराब, 50 करोड़ के करीब पहुंची ‘श्रीकांत’

15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 3 नई फिल्में रिलीज हुईं। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर स्टारर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, दिव्या खोसला कुमार की ‘सावी’ और अनुपम खेर स्टारर ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’।

राजकुमार-जान्हवी स्टारर ने कमाए 11.50 करोड़
इनमें से ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ ने दो दिनों में सबसे अच्छा बिजनेस किया है। जहां ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 6 करोड़ 85 लाख रुपए कमाए थे। वहीं दूसरे दिन शनिवार को इसने 4 करोड़ 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही दो दिनों में इस फिल्म ने 11 करोड़ 50 लाख रुपए कमा लिए हैं।

‘सावी’ ने किया 4.80 करोड़ का बिजनेस
दूसरी तरफ दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘सावी’ ने पहले दिन 2 करोड़ 5 लाख रुपए का बिजनेस किया था। दूसरे दिन इस फिल्म ने 2 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए। दो दिनों में इस फिल्म का कलेक्शन 4 करोड़ 80 लाख रुपए हो चुका है।

इस फिल्म में दिव्या के अलावा अनिल कपूर और हर्षवर्धन राणे भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

‘छाेटा भीम’ ने दूसरे दिन कमाए सिर्फ 52 लाख रुपए
पहले दिन 65 लाख रुपए कमाने वाली ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ ने दूसरे दिन 52 लाख रुपए ही कमाए। दो दिनों में इस फिल्म का कलेक्शन मात्र 1 करोड़ 17 लाख रुपए ही रहा।

10 करोड़ भी नहीं हुआ ‘भैया जी’ का कलेक्शन
मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ की हालत दूसरे हफ्ते में ही खराब होती नजर आ रही है। इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को मात्र 29 लाख रुपए का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म की कुल कमाई 9 करोड़ 84 लाख रुपए हो चुकी है।

जल्द 50 करोड़ पार हो जाएगी ‘श्रीकांत’ की कमाई
10 मई को रिलीज हुई राजकुमार राव स्टारर ‘श्रीकांत’ ने अपने तीसरे हफ्ते में भी कमाल का बिजनेस किया। चौथे शुक्रवार को इस फिल्म ने 1 करोड़ 53 लाख रुपए कमाए। वहीं शनिवार को इसने 1 करोड़ 18 लाख रुपए का बिजनेस किया। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 43.97 करोड़ रुपए हो चुका है।

खबरें और भी हैं…
EPFO On-line Companies: ईपीएफओ ने सदस्यों को दिया तोहफा, अब ऑनलाइन होगा ये काम, बचेगा समय

EPFO On-line Companies: कई बार ईपीएफओ सदस्यों को अपने खाते में अपडेट करवाना होता है। इसके लिए उन्हें ईपीएफ ऑफिस जाना पड़ता है। हालांकि आगे से ऐसा नहीं होगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 05:41:50 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 05:43:39 PM (IST)

EPFO On-line Companies

HighLights

  1. ईपीएफओ सदस्यों की संख्या 7.5 करोड़ से अधिक है।
  2. सदस्य पीएफ, पेंशन और इंश्योरेंस में योगदान देते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। EPFO Information: कर्मचारी की सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने पीएफ खाते में जमा होता है। पीएफ अकाउंट पर सरकार द्वारा निश्चित ब्याज मिलता है। इन सभी का प्रबंधन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा किया जाता है। ईपीएफओ के फिलहाल 7.5 करोड़ से अधिक मेंबर हैं। ये भविष्य निधि, पेंशन और बीमा योजनाओं में हर महीने योगदान देते हैं।

कई बार ईपीएफओ सदस्यों को अपने खाते में अपडेट करवाना होता है। इसके लिए उन्हें ईपीएफ ऑफिस जाना पड़ता है। हालांकि आगे से ऐसा नहीं होगा। वे अपने अकाउंट से जुड़ी जरूरी जानकारियां ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

ऑनलाइन होगा अपडेशन का काम

ईपीएफओ ने कहा कि अब पीएफ के मेंबर्स अपने डेटा में बदलान और सुधार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही संबंधित डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन अपलोड किए जा सकते हैं। EPFO ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक सॉफ्टवेयर शुरू किया है। यह यूएएन मेंबर्स के डेटा को मान्य करता है। इसके जरिए सदस्य नाम, लिंग, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, आधार आदि को अपडेट कर सकते हैं।

हजारों आवेदन हुए मंजूर

ईपीएफओ ने कहा कि सदस्यों को नई सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है। क्षेत्रीय दफ्तर 40 हजार आवेदन को मंजूरी दे चुके हैं। ईपीएफओ वित्त वर्ष 2024-25 के पहले दो महीनों में 87 लाख दावों का निपटारा कर चुका है। इनमें आवास के लिए राशि, बच्चों की पढ़ाई, बीमारी, विवाह, पेंशन आदि लाभ शामिल हैं।

Bhopal Crime Information: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर

कार के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक कर रही है।

By Anand dubey

Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 05:45:36 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 05:45:36 PM (IST)

HighLights

  1. श्यामलाहिल्स स्थित आकाशवाणी तिराहा पर हुआ हादसा
  2. हादसे का सीसीटीवी भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है
  3. दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। श्यामला हिल्स थाना इलाके के आकाशवाणी तिराहा पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस कार का सुराग लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। हादसे का सीसीटीवी भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है।

श्यामलाहिल्स थाना प्रभारी घूमेंद्रसिंह ने बताया कि जोगीपुरा बुधवारा निवासी 28 वर्षीय मोहम्मद रिहान पुत्र मोहम्मद अन्नू एक निजी फर्म में काम करता था। शनिवार रात को रिहान को किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होना था। उसके लिए लिए वह अपनी बाइक से शेरे काम्प्लेक्स, बुधवारा निवासी 24 वर्षीय समीर अहमद पुत्र रफीक अहमद के साथ बुधवारा से निकला था। दोनों श्यामलाहिल्स में रहने वाले एक अन्य दोस्त को लेने जा रहे थे। रात लगभग साढ़े आठ बजे वे लोग आकाशवाणी तिराहा से आगे बढ़ रहे थे, तभी होटल जहांनुमा पैलेस की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की कार ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते हुई रिहान की बाइक में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी, कि दोनों दोस्त बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरे।

हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण रिहान के सिर में गंभीर चोट लगी थी। राहगीरों ने एक कार के माध्यम से ले जाकर दोनों घायलों को पीरगेट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने रिहान को मृत घोषित कर दिया। समीर का उपचार चल रहा है। दुर्घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। कार के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक कर रही है।

Bhopal Crime Information: ट्रक ने चालक ने लगाए ब्रेक, पीछे से आ रहा दूध मिनी ट्रक घुसा, एक की मौत

पुलिस ने ट्रक जब्त कर उस पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

By Brijendra Rishishwar

Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 04:10:36 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 04:10:36 PM (IST)

Bhopal Crime News: ट्रक ने चालक ने लगाए ब्रेक, पीछे से आ रहा दूध मिनी ट्रक घुसा, एक की मौत

HighLights

  1. नर्मदापुरम हाइवे पर हादसा, एक ही हालत गंभीर
  2. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है
  3. 22 वर्षीय दीपक कुमार दूध ट्रक चलाता था

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। नर्मदापुरम रोड स्थि‍त 11 मील पर शनिवार सुबह सवा सात एक दूध भरे मिनी ट्रक और ट्रक की टक्कर हो गई, इसमें मिनी ट्रक के चालक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। हादसे का कारण ट्रक के अचानक से ब्रेक लगाकर उसे रोक देने से पीछे से आ रहा ट्रक उसमें घुसकर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिसरोद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिसरोद थाने के हवलदार प्रदीप मिश्रा ने बताया कि सेमरा अशोका गार्डन का रहने वाला 22 वर्षीय दीपक कुमार दूध ट्रक चलाता था, शनिवार सुबह अपने साथी कुलदीप के साथ मंडीदीप से दूध लेकर भोपाल आ रहा था, 11 मील पर एक ट्रक उसके आगे चल रहा था, अचानक से उसने अपने ट्रक के ब्रेक लगा दिए, अचानक से ट्रक रूकने से मिनी ट्रक का चालक कुछ समझ नहीं पाया और सीधे ट्रक में पीछे से घुस गया। इसमें दीपक और कुलदीप को गंभीर चोट लगी। दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथ कुलदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी लगते ही दोनों के स्वजन अस्पताल पहुंच गए। जहां दीपक का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद सवजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इधर, पुलिस ने ट्रक जब्त कर उस पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर चालक को हिरासत में ले लिया है।

USA vs Canada: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, यूएसए खिलाड़ी ने बल्ले से काटा बवाल

टी20 वर्ल्ड कप में सफलतापूर्वक रनचेज

230 रन- इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, वानखेड़े 2016

206 रन- साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, जोबर्ग 2007

195 रन- अमेरिका बनाम कनाडा, डलास 2024

193 रन- वेस्टइंडीज बनाम भारत, वानखेड़े 2016

192 ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, ग्रॉस आइलेट 2010

टी20 अंतरराष्ट्रीय में यूएसए का सफलतापूर्वक रनचेज

195 बनाम कनाडा डलास, 2024

169 बनाम कनाडा ह्यूस्टन, 2024

155 बनाम जर्सी बुलावायो, 2022

154 बनाम बैन ह्यूस्टन, 2024

टी20 अंतरराष्ट्रीय में यूएसए के लिए सर्वोच्च साझेदारी

131 रन एंड्री गौस- आरोन जोन्स बनाम कनाडा, 2024

110 रन एस मोदानी-गजानंद सिंह बनाम आयरलैंड, 2021

104 रन मोनांक पटेल- स्टीवन टेलर बनाम कनाडा, 2024

104 रन नीतीश कुमार- कोरी एंडरसन बनाम कैन ह्यूस्टन, 2024

टी20 विश्व कप में एक पारी में बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक छक्के

11- क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े 2016

10- क्रिस गेल बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहानिसबर्ग 2007

10- आरोन जोन्स बनाम कनाडा, डलास 2024

8- रिली रोसो बनाम बांग्लादेश, सिडनी 2022

टी20 विश्व कप में कप ओवर में दिए गए सर्वाधिक रन

36 रन- स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम भारत, डरबन 2007

33 रन- जेरेमी गॉर्डन बनाम अमेरिका, डलास 2024

32 रन- इजातुल्लाह दौलतजाई बनाम इंग्लैंड, कोलंबो 2012

30 रन- बिलावल भट्टी बनाम ऑस्ट्रेलिया, मीरपुर 2014

टी20 विश्व कप डेब्यू पर छक्कों की बौछार, अमेरिकी बल्लेबाज ने बनाए रिकॉर्ड, क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले पहले बैटर

नई दिल्ली. मेजबान अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले मैच में धमाकेदार खेल दिखाया. कनाडा के साथ खेले गए मुकाबले में आरोन जोन्स की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने 195 रन के लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए जीत दर्ज की. 40 बॉल पर 94 रन की नाबाद पारी खेल इस बैटर ने टीम को 17.4 ओवर में 7 विकेट की बड़ी जीत दिलाई. मुकाबले के दौरान जोन्स ने छक्कों का रिकॉर्ड बनाया तो टीम ने एक साथ कई कीर्तिमान स्थापित किया.

आईसीसी टी20 विश्व कप में पहला ही मैच जोरदार रहा. कनाडा के खिलाफ टॉस जीतकर मेजबान अमेरिका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. नवनीत धालीवाल और निकोलस किर्टन ने फिफ्टी ठोकते हुए स्कोर 5 विकेट पर 194 रन तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका को शुरुआती झटके लगे लेकिन एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स ने ऐसी साझेदारी निभाई जिसने मैच को उनकी तरफ मोड़ दिया. दोनों ही बैटर ने फिफ्टी जमाई और शतकीय साझेदारी करते हुए कई रिकॉर्ड बना डाले.

आरोन जोन्स ने बनाए रिकॉर्ड
कनाडा के खिलाफ अमेरिका के आरोन जोन्स ने 40 बॉल पर नाबाद 94 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 10 छक्के लगाए. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 2007 में शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे जिसकी बराबरी जोन्स ने कर ली. अमेरिका की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा 5 छ्क्के ही लगे थे. गजानंद सिंह ने 2021 में आयरलैंड के खिलाफ जो रिकॉर्ड बनाया था उसे इस बैटर ने तोड़ दिया. अमेरिका की तरफ से सबसे 22 बॉल पर फिफ्टी ठोकते हुए जोन्स ने सबसे तेज यह कमाल करने का रिकॉर्ड बनाया.

मैच के दौरान बने रिकॉर्ड
इस मुकाबले के दौरान एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड बना डाले. आईसीसी टी20 विश्व कप लक्ष्य का पीछा करते हुए अब अमेरिका की टीम लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई है. इसका मतलब यह है कि अमेरिका ने टूर्नामेंट के इतिहास के तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए जीत दर्ज की. एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स ने तीसरे विकेट के लिए टी20 विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई. अमेरिका के लिए यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इस जोड़ी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया.

FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 14:52 IST

Anant Ambani Radhika Service provider Pre Marriage ceremony Italy Social gathering Replace | Andrea Bocelli | अंबानी-राधिका सेकेंड प्री वेडिंग: इतालवी सिंगर बोसिलेई की परफॉर्मेंस के साथ खत्म हुई सेरेमनी, 800 मेहमानों ने विजिट किया लोकल मार्केट

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सेकेंड प्री-वेडिंग सेरेमनी खत्म हो चुकी है। शनिवार को इवेंट के आखिरी दिन अंबानी परिवार के तकरीबन 800 मेहमान मेहमान इटली के शहर पोर्टाेफिनो पहुंचे।

पोर्ट से मेहमानों को 4 रॉयल बोट्स के जरिए सिटी प्लाजा तक लाया गया। पोर्ट से लगभग 2 किमी के सफर के लिए बोट्स ने फेरी की।

आखिरी दिन में स्टेज पर परफॉर्म करते इतालवी सिंगर आंद्रेया बोसिलेई। सामने बैठा अंबानी परिवार नजर आ रहा है।

आखिरी दिन में स्टेज पर परफॉर्म करते इतालवी सिंगर आंद्रेया बोसिलेई। सामने बैठा अंबानी परिवार नजर आ रहा है।

मेहमानों से हाल-चाल पूछते होस्ट मुकेश अंबानी।

मेहमानों से हाल-चाल पूछते होस्ट मुकेश अंबानी।

सिटी टूर के दौरान दोस्तों से चर्चा करते अनंत अंबानी।

सिटी टूर के दौरान दोस्तों से चर्चा करते अनंत अंबानी।

यहां शाम 5 बजे से लेकर रात 10:30 बजे तक (भारतीय समयानुसार- रात 8:30 बजे से देर रात 2 बजे तक) LA DOLCE VITA नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। LA DOLCE VITA एक इटैलियन शब्द है जिसका हिंदी में मतलब होता है ‘प्यारी जिंदगी’।

मेहमानों ने विजिट किया लोकल मार्केट
इस दौरान शहर में केवल अंबानी परिवार के मेहमान ही घूमते नजर आए। कई मेहमानों ने लोकल शॉप से शॉपिंग भी की। शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स से मेहमानों को छोड़कर अन्य लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस दौरान मेहमानों को लिए स्पेशल हैंड बैंड जारी किए गए थे, जिससे उन्हें शहर में एंट्री दी गई थी।

सेरेमनी के आखिरी दिन सभी मेहमानों पोर्टोफिनो सिटी का टूर किया। तस्वीर में जान्हवी कपूर उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और एक्टर मीजान जाफरी नजर आ रहे हैं।

सेरेमनी के आखिरी दिन सभी मेहमानों पोर्टोफिनो सिटी का टूर किया। तस्वीर में जान्हवी कपूर उनके बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया और एक्टर मीजान जाफरी नजर आ रहे हैं।

इतालवी सिंगर आंद्रेया बोसिलेई ने किया परफॉर्म
शनिवार को शहर में मशहूर इतालवी सिंगर आंद्रेया बोसिलेई और वॉयलनिस्ट एनस्तासिया पेतिशैक ने भी दो घंटे तक परफाॅर्म किया। इस दौरान बड़े-बड़े स्पीकर लगाए गए जिससे स्थानीय लोग ने भी उनकी प्रस्तुतियां सुनीं। कार्यक्रम के दौरान पोर्टोफिनो पोर्ट पर लग्जरी क्रूज ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ पर आतिशबाजी भी की गई।

इवेंट में इतालवी सिंगर आंद्रेया बोसिलेई और वॉयलनिस्ट एनस्तासिया पेतिशैक ने दो घंटे तक किया।

इवेंट में इतालवी सिंगर आंद्रेया बोसिलेई और वॉयलनिस्ट एनस्तासिया पेतिशैक ने दो घंटे तक किया।

इसी बीच शनिवार को सारा अली खान, अहिल्या मेहता, मीजान जाफरी समेत कई सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इवेंट से कई फोटोज शेयर किए।

देखें एक नजर…

एक्ट्रेस शनाया कपूर ने से यह फोटो शेयर किया है। इसमें वो सुहाना खान और अनन्या पांडे के साथ नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस शनाया कपूर ने से यह फोटो शेयर किया है। इसमें वो सुहाना खान और अनन्या पांडे के साथ नजर आ रही हैं।

एक्ट्रेस सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ रोम सिटी टूर के दौरान का यह फोटो शेयर किया है।

एक्ट्रेस सारा अली खान ने भाई इब्राहिम अली खान के साथ रोम सिटी टूर के दौरान का यह फोटो शेयर किया है।

अनन्या पांडे ने पोर्टोफिनो पोर्ट से यह फोटो शेयर किया है।

अनन्या पांडे ने पोर्टोफिनो पोर्ट से यह फोटो शेयर किया है।

अंबानी परिवार की फैमिली फ्रेंड अहिल्या मेहता ने क्रूज पार्टी का यह फोटो शेयर किया।

अंबानी परिवार की फैमिली फ्रेंड अहिल्या मेहता ने क्रूज पार्टी का यह फोटो शेयर किया।

इससे पहले क्रूज पर हुई पार्टी में अमेरिकन रैपर और सिंगर पिटबुल ने परफॉर्म किया था।

इससे पहले क्रूज पर हुई पार्टी में अमेरिकन रैपर और सिंगर पिटबुल ने परफॉर्म किया था।

अपने-अपने डेस्टिनेशन के लिए रवाना हुए गेस्ट
देर रात तक चले इस इवेंट के बाद सभी गेस्ट्स फ्लाइट्स के जरिए अपने-अपने डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो गए।

खबरें और भी हैं…
Outcomes 2024: EC ने जयराम रमेश से मांगा जवाब, कांग्रेस नेता ने अमित शाह पर लगाया था देशभर के 150 कलेक्टरों को फोन करने का गंभीर आरोप

रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है। यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है।’

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 01:26:41 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 02:06:51 PM (IST)

Results 2024: EC ने जयराम रमेश से मांगा जवाब, कांग्रेस नेता ने अमित शाह पर लगाया था देशभर के 150 कलेक्टरों को फोन करने का गंभीर आरोप

HighLights

  1. कांग्रेस पार्टी ने एग्जिट पोल को नकारा
  2. राहुल गांधी बोले- इंडी गठबंधन को मिलेंगी 295 सीट
  3. मतगणना की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

एजेंसी, नई दिल्ली (LOk Sabha Election Outcomes 2024)। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल जारी किए जा चुके हैं। विपक्षी दल ने इन अनुमानों को खारिज किया है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश से उनके एक बयान पर आज शाम तक जवाब मांगा है। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से आरोप लगाया कि वोटों की गिनती से कुछ दिन पहले गृह मंत्री (अमित शाह) ने देशभर के 150 डीएम को कॉल किया है। चुनाव आयोग ने इस सार्वजनिक बयान के लिए तथ्यात्मक जानकारी और विवरण मांगा है।

naidunia_image

राहुल गांधी ने क्यों कहा, ‘सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है’, देखिए वीडियो

इस बीच, रविवार को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘यह एग्जिट पोल नहीं है। यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है।’

जब मीडिया ने राहुल से पूछा कि इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो राहुल गांधी ने पूछा- ‘क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है?’

राहुल गांधी का कहना था कि इंडी गठबंधन को लोकसभा चुनाव में 295 सीट मिलेंगी।

Exit Polls 2024 पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

ये एग्जिट पोल झूठे हैं। इंडी गठबंधन को 295 से कम सीटें नहीं मिलने वाली हैं। ये एग्जिट पोल फर्जी हैं क्योंकि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए नंबर हैं। वे एक मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं, वे विपक्षी दलों, चुनाव आयोग, मतगणना एजेंटों, रिटर्निंग अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा माहौल बना रहे हैं कि वे वापस आ रहे हैं लेकिन वास्तविकता पूरी तरह से अलग है। – जयराम रमेश, कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी

मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा रहा है। इंडी गठबंधन और समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी। 4 जून को हम सरकार बनाएंगे, नतीजे सामने होंगे। – शिवपाल यादव, सपा नेता

हमने अपने पीसीसी अध्यक्षों, मुख्यमंत्रियों, प्रभारियों और उम्मीदवारों से चर्चा की है, वे सभी बहुत आश्वस्त हैं। यह एग्जिट पोल सरकार के लिए एक फर्जी पोल है। इंडी गठबंधन को 295 सीटें मिलेंगी और निश्चित रूप से सरकार बनेगी। – के.सी. वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव