Nitish Kumar: दिल्ली में नीतीश कुमार भाजपा के नेतृत्व से करेंगे मुलाकात, एग्जिट पोल पर दिया ये बयान

Nitish Kumar: दिल्ली में नीतीश कुमार भाजपा के नेतृत्व से करेंगे मुलाकात, एग्जिट पोल पर दिया ये बयान

एक जून को आए एग्जिट पोल के आकड़ों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वह दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वह शीर्ष नेतृत्व से जदयू को मिलने वाले मंत्रालयों पर भी बात कर सकते हैं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 10:40:53 PM (IST)

Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 11:05:10 PM (IST)

दिल्ली में नीतीश कुमार।

डिजिटल डेस्क, इंदौर। एक जून को आए एग्जिट पोल के आकड़ों के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं। वह दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे। वह शीर्ष नेतृत्व से जदयू को मिलने वाले मंत्रालयों पर भी बात कर सकते हैं। सातवें चरण के मतदान होने के बाद 1 जून को एग्जिट पोल के आंकड़े देश के सामने आए। उसमें अनुमान लगाया गया कि भाजपा भारी बहुमत से देश में तीसरी बार सरकार बना रही है।

जदयू नेताओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर बात की तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा पहले से ही तय थी। इस बारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार भाजपा से बात कर जदयू कोटे के मंत्री पद को फिक्स कर सकते हैं।

एनडीए की सरकार बनने पर क्या बोले नीतीश

दिल्ली एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार से पत्रकारों ने एग्जिट पोल पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल ने वहीं दिखाया है, जो जमीन पर चल रहा था। एनडीए की सरकार फिर से बन रही है।

एग्जिट पोल के अनुमान में एनडीए को हो रहा नुकसान

एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि बिहार में एनडीए को सीटों का नुकसान होने वाला है। एनडीए को 30 से 35 सीटें मिल सकती हैं। जदयू एनडीए की कमजोर कड़ी साबित हो रही है, लेकिन फिर भी एनडीए अच्छा प्रदर्शन कर रही है। महागठबंधन को 10-5 सीटें मिल सकती हैं।