Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
By Paras Pandey
Edited By: Paras Pandey
Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 10:33:52 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 10:33:52 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, कटनी। लोकसभा चुनाव के मतों की गणना मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर में होगी। जिसमें शहडोल संसदीय क्षेत्र की एकमात्र विधानसभा बड़वारा और खजुराहो लोकसभा के अंतर्गत आने वाली विधानसभा विजयराघवगढ़, मुड़वारा व बहोरीबंद के मत गिने जाएंगे, हालांकि दोनों ही क्षेत्रों के परिणामों की अंतिम घोषणा अनूपपुर व पन्ना जिले से होगी।
मतगणना को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अवि प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे स्ट्रांग रूम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोला जाएगा और उसके बाद आठ बजे से मतगणना प्रारंभ होगी।
जिसके लिए विधानसभावार टेबिलें लगाई गई हैं और चारों विधानसभाओं के मतों की गणना 64 टेबिलों पर होगी। कलेक्टर ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतों की गणना कराई जाएगी और प्रवेश के लिए दो द्वार बनाए गए हैं।
जिसमें से एक से अधिकारी, कर्मचारी प्रवेश करेंगे और मंडी के मुख्य गेट से प्रत्याशी, अभिकर्ता, मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा। मंडी में प्रवेश निर्धारित पास के साथ जांच के बाद दिया जाएगा और मतगणना स्थल तक पहुंचने के लिए तीन स्तरीय जांच से संंबंधितों को गुजरना होगा। गणना स्थल पर मोबाइल, लैपटाप सहित अन्य उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बड़वारा, बहोरीबंद व मुड़वारा की मतगणना 19-19 चक्र में पूरी होगी जबकि विजयराघवगढ़ की गणना 18 चक्रों में होगी। गणना में 250 कर्मचारियों के साथ विधानसभावार एआरओ व अतिरिक्त एआरओ तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने के मार्ग पर सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। मौके पर चिकित्सा व्यवस्था सहित उद्घोषणा कक्ष की भी स्थापना की गई है। प्रत्येक चक्र के मतों की जानकारी उद्घोषणा कक्ष के माध्यम से उपस्थितजनों को दी जाएगी और एलइडी के माध्यम से भी लोगों को मतों की जानकारी दी जाएगी।