Indore Crime Information: फटाफट लोन लेने से पहले सौ बार सोचना, युवक ने इसके लिए एप इंस्टाल किया तो मोबाइल हो गया हैक

Indore Crime Information: फटाफट लोन लेने से पहले सौ बार सोचना, युवक ने इसके लिए एप इंस्टाल किया तो मोबाइल हो गया हैक

साइबर अपराधियों ने पाकिस्तान के नंबर का उपयोग कर इंदौर के व्यक्ति को बनाया निशाना।

By Prashant Pandey

Publish Date: Solar, 02 Jun 2024 10:56:50 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 02 Jun 2024 11:47:19 AM (IST)

फोन हैक कर साइबर अपराधियों ने सारे फोटो ले लिए।

HighLights

  1. जांच में पता चला कि ठगों ने पाकिस्तान के नंबरों का उपयोग किया है।
  2. इसमें कहा बगैर आइडी, अनुबंध के लोन मिलेगा।
  3. पत्नी व भाई को एडिट कर अश्लील बनाए फोटो वाट्सएप पर भेज दिए।

Indore Crime Information: इंदौर। सायबर अपराधियों ने फटाफट लोन का झांसा देकर युवक का फोन हैक कर लिया। आरोपितों ने गैलरी से फोटो निकाल कर युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जांच में पता चला कि ठगों ने पाकिस्तान के नंबरों का उपयोग किया है। एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के मुताबिक छीपा बाखल निवासी फैजान के पास काल आया था। इसमें कहा बगैर आइडी, अनुबंध के लोन मिलेगा।

आरोपितों ने प्ले स्टोर से लोन एप तो इंस्टाल करवा दी पर फैजान ने लोन नहीं लिया। कुछ देर बाद काल आया और कहा चार हजार का लोन स्वीकृत किया है व ब्याज सहित छह हजार मांगे।

फैजान द्वारा लोन न लेने और न चुकाने का कहा तो आरोपितों ने कहा उसके अश्लील फोटो जारी कर दिए जाएंगे। आरोपितों ने फैजान की पत्नी व भाई को एडिट कर अश्लील बनाए फोटो वाट्सएप पर भेज दिए।

सूने घरों में चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार

एरोड्रम पुलिस ने आरोपित गौरव उर्फ गोलू भालसे, राहुल गायकवाड़ और गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया है। राकेश की तलाश है। ये सूने घरों में चोरी करते हैं। आरोपितों ने चार लाख से ज्यादा की चोरी स्वीकार की है। पल्हरनगर में गजेंद्रसिंह ठाकुर के घर 24 मई को चोरी हुई थी।

naidunia_image

गैंगस्टर भाऊ सहित तीन पर इनाम

कुख्यात गैंगस्टर सतीश उर्फ भाऊ सहित उसके साथी गब्बर चिकना और अमित जादौन पर डीसीपी जोन-2 पंकज पांडे ने इनाम घोषित किया है। आरोपित प्राणघातक हमले के मामले में फरार है। डीसीपी के मुताबिक पत्रकार अंकुर जायसवाल पर हमला करने के मामले में भाऊ गैंग के तीन आरोपित अर्पित उर्फ शिब्बू जादौन, तरुण जावड़े और सुरेश राठौर को शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *