Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
Physical Address
304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124
नई दिल्ली. मेजबान अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले मैच में धमाकेदार खेल दिखाया. कनाडा के साथ खेले गए मुकाबले में आरोन जोन्स की तूफानी पारी की बदौलत टीम ने 195 रन के लक्ष्य का पीछा आसानी से करते हुए जीत दर्ज की. 40 बॉल पर 94 रन की नाबाद पारी खेल इस बैटर ने टीम को 17.4 ओवर में 7 विकेट की बड़ी जीत दिलाई. मुकाबले के दौरान जोन्स ने छक्कों का रिकॉर्ड बनाया तो टीम ने एक साथ कई कीर्तिमान स्थापित किया.
आईसीसी टी20 विश्व कप में पहला ही मैच जोरदार रहा. कनाडा के खिलाफ टॉस जीतकर मेजबान अमेरिका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. नवनीत धालीवाल और निकोलस किर्टन ने फिफ्टी ठोकते हुए स्कोर 5 विकेट पर 194 रन तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका को शुरुआती झटके लगे लेकिन एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स ने ऐसी साझेदारी निभाई जिसने मैच को उनकी तरफ मोड़ दिया. दोनों ही बैटर ने फिफ्टी जमाई और शतकीय साझेदारी करते हुए कई रिकॉर्ड बना डाले.
आरोन जोन्स ने बनाए रिकॉर्ड
कनाडा के खिलाफ अमेरिका के आरोन जोन्स ने 40 बॉल पर नाबाद 94 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 10 छक्के लगाए. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 2007 में शतकीय पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे जिसकी बराबरी जोन्स ने कर ली. अमेरिका की तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा 5 छ्क्के ही लगे थे. गजानंद सिंह ने 2021 में आयरलैंड के खिलाफ जो रिकॉर्ड बनाया था उसे इस बैटर ने तोड़ दिया. अमेरिका की तरफ से सबसे 22 बॉल पर फिफ्टी ठोकते हुए जोन्स ने सबसे तेज यह कमाल करने का रिकॉर्ड बनाया.
मैच के दौरान बने रिकॉर्ड
इस मुकाबले के दौरान एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स की जोड़ी ने कई रिकॉर्ड बना डाले. आईसीसी टी20 विश्व कप लक्ष्य का पीछा करते हुए अब अमेरिका की टीम लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई है. इसका मतलब यह है कि अमेरिका ने टूर्नामेंट के इतिहास के तीसरे सबसे बड़े लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करते हुए जीत दर्ज की. एंड्रीज गौस और आरोन जोन्स ने तीसरे विकेट के लिए टी20 विश्व कप की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई. अमेरिका के लिए यह किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इस जोड़ी ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे तेज 100 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया.
FIRST PUBLISHED : June 2, 2024, 14:52 IST