टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं गौतम गंभीर… कोचिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं

टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं गौतम गंभीर… कोचिंग को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं

हाइलाइट्स

गौतम गंभीर कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने आईपीएल ट्रॉफी जीती अबुधाबी में गौतम ने एक सवाल के जवाब में कोच बनने की जताई इच्छा

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनना पसंद करेंगे. गंभीर का कहना है कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा सम्मान होगा. गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइटराइडर्स ने हाल में आईपीएल खिताब जीता था. अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार आईपीएल ट्रॉफी दिला चुके गंभीर टीम इंडिया के कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि इस पद के लिए उन्होंने आवेदन किया है या नहीं? अभी तक इसको लेकर कुछ भी क्लियर नहीं है. इस बारे में ना तो गंभीर की ओर से कुछ कहा गया है और ना ही बीसीसीआई की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. गंभीर ने टीम इंडिया के कोच बनने की इच्छा अबुधाबी में जताई.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अबू धाबी में एक कार्यक्रम में टीम इंडिया से जुड़े सवाल पर कहा, ‘मैं भारतीय टीम का कोच बनना पसंद करूंगा. अपनी नेशनल टीम का कोच बनने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है. आप 140 करोड़ भारतीयों और दुनिया भर के लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और जब आप भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो यह उससे बड़ा कैसे हो सकता है?’

गौतम गंभीर दो बार विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे. साल 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप विजेता टीम के वह सदस्य रहे हैं. उनकी कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की.  गंभीर ने इस दौरान यह भी बताया कि टीम इंडिया कैसे वर्ल्ड चैंपिय बन सकती है. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय हैं जो भारत को विश्व कप जीतने में मदद करेंगे.’  बकौल गंभीर, ‘अगर हर कोई हमारे लिए प्रार्थना करना शुरू कर दे और हम खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करना शुरू कर दें, तो भारत विश्व कप जीत जाएगा.’

कौन है T20 World Cup 2024 का सबसे उम्रदराज और सबसे युवा खिलाड़ी? 18 साल का बच्चा उड़ाएगा सबके होश

WI vs PNG, T20 World Cup: विंडीज और पापुआ न्यू गिनी में घमासान… पूरन तोड़ सकते हैं गेल का रिकॉर्ड, विंडीज के लिए रचेंगे इतिहास