Right now Information in Hindi: देशभर में हीटवेव रही। राम रहीम हत्या के केस में बरी। आरबीआई ने तीन एप लॉन्च किए। अदाणी समूह की डिजिटल पेमेंट और ई-कॉमर्स क्षेत्र में उतरने की तैयारी।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Wed, 29 Might 2024 06:22:10 AM (IST)
Up to date Date: Wed, 29 Might 2024 07:03:26 AM (IST)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Prime Headlines Right now: 28 मई की बड़ी खबर देशभर में हीटवेव रही। राम रहीम हत्या के केस में बरी। आरबीआई ने तीन एप लॉन्च किए। अदाणी समूह की डिजिटल पेमेंट और ई-कॉमर्स क्षेत्र में उतरने की तैयारी। टीआरपी गेम जोन के पार्टनर की जलने से मौत। मंगलवार की बड़ी खबरों से पहले आज (बुधवार) के प्रमुख इवेंट जिन पर रहेगी नजर।
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा बारीपदा, बालासोर और केंद्रपाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे।
2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह काराकाट, बक्सर और पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे।
3. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गाजीपुर में रोड शो करेंगे।
4. झारखंड और पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो।
5. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला और सोलन में जनसभा करेंगी।
28 मई की बड़ी खबरें:
मर्डर केस में राम रहीम बरी, अदालत ने सजा को रद्द किया
पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मैनेजर रणजीत सिंह मर्डर केस में दोष मुक्त कर दिया। जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर और जस्टिस ललित बत्रा की बेंच ने सीबीआई की विशेष अदालत की सजा को रद्द कर दिया।
दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों को इमरजेंसी गेट से उतारा
इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी अफवाह निकली। विमान के उड़ान भरने से पहले मंगलवार सुबह पायलट को टॉयलेट में बम लिखा पेपर मिला था। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से 176 यात्रियों और क्रू को इमरजेंसी गेट से उतारा गया। जांच के दौरान विमान में कोई बम नहीं मिला।
कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक पर ध्यान के लिए रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
30 मई को लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के होशियारपुर से कन्याकुमारी जाएंगे। यहां से समुद्र तट से 500 मीटर भीतर स्थित विवेकानंद रॉक पर 31 मई से 1 जून तक ध्यान के लिए रहेंगे।
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सीजेआई लेंगे फैसला- SC
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत स्वास्थ्य आधार पर सात दिन बढ़ाने की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने का फैसला सीजेआई न्यायाधीश डी.वाई चंद्रचूड़ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले में फैसला सुरक्षित है। केजरीवाल की 21 दिन की अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो रही है। उन्हें 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए जमानत मिली थी।
राजकोट अग्निकांड: टीआरपी गेम जोन के पार्टनर की जलने से मौत
राजकोट टीआरपी गेम जोन हादसे में नामजद छह आरोपियों में से एक धवन ठक्कर को गुजरात पुलिस ने राजस्थान से अरेस्ट किया। हादसे के बाद वह फरार हो गया था। इस बीच गेम जोन में सर्वाधिक हिस्सेदारी वाले प्रकाश जैन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। डीएनए टेस्ट में पता चल कि उसकी भी आग में जलने से मौत हो गई। उन्होंने ने गेम जोन में तीन करोड़ रुपये निवेश किए थे।
बिजनेस की खास खबरें-
RBI ने तीन एप लॉन्च किए, रिटेल निवेशक खरीद सकेंगे सरकारी बॉन्ड
रिजर्व बैंक ने तीन नए एप लॉन्च किए। इन एप से वित्तीय लेनदेन आसान होगा।
1. रिटेल डायरेक्ट मोबाइल एप से सरकारी बॉन्ड में निवेश करना आसान होगा।
2. प्रवाह पोर्टल एप के जरिए व्यक्ति या संस्थान किसी रेगुलेटरी अथॉरिटी से जरूरी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे।
3. फिन टेक रिपॉजिटरी एप में कंपनियों की जानकारी होगी।
अदाणी समूह की कारोबार में विस्तार की तैयारी
अदाणी ग्रुप अपने कारोबार को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। समूह ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में उतरेगा। अदाणी ग्रुप डिजिटल पेमेंट सिस्टम रुपे कार्ड की तरह काम करने वाले UPI का लाइसेंस लेने के लिए बातचीत कर रहा है।
ICICI बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना
रिजर्व बैंक ने बिना पड़ताल के लोन देने पर आईसीआईसीआई बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। ग्राहक सेवा मानकों का पालन नहीं करने पर यस बैंक पर भी 91 लाख का जुर्माना लगाया गया।
आइए नजर डालतें हैं विदेश की प्रमुख खबरों पर
नवाज शरीफ ने माना कारगिल युद्ध पाकिस्तान की गलती थी
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि कारगिल युद्ध जनरल परवेज मुशर्रफ की गलती थी। उन्होंने स्वीकार किया कि 1999 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बीच हुए लाहौर समझौते को पाक ने ही तोड़ा था। शरीफ को छह साल बाद मंगलवार को पाकिस्तान मुस्लिम-लीग-नवाज पार्टी का अध्यक्ष चुना गया।
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गवाही के बाद मिल रही धमकियां
हश मनी ट्रायल केस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गवाही देने के बाद स्टॉर्मी डेनियल्स को सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे डर है यदि ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति बन गए तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
पापुआ न्यू गिनी की भारत ने की 8.34 करोड़ की मदद
पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। भारत ने मंगलवार को 8.34 करोड़ रुपये की राहत सहायता देने का एलान किया। पिछले सप्ताह द्वीप राष्ट्र भूस्खलन से प्रभावित हुआ। जिसमें सैकड़ों लोग दब गए और बड़ी तबाही हुई।