संजय मांजरेकर ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मैच आयरलैंड से
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए अमेरिका पहुंच गई है. टीम इंडिया 2 जून से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट के सामने मुश्किल चुनौती है. भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी. मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है. उन्होंने रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग में उतारा है.
संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने स्टार स्पोर्ट्स के प्रेस रूम शो में कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) को ओपनिंग में उतारना चाहते हैं. मांजरेकर ने कहा कि विश्व कप में रोहित के साथ कोहली से ओपनिंग कराई जाए. उन्होंने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी मौका नहीं दिया. मांजरेकर ने संज सैमसन की जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपर के तौर पर जगह दी.
T20 World Cup: टीम इंडिया के इकलौते वॉर्मअप मैच का क्या लाइव टेलीकास्ट होगा? जानिए सबकुछ
पंड्या के साथ शिवम दुबे को रखा
वर्तमान में बतौर कमेंटेटर काम कर रहे संजय मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है वहीं स्पिनर में कुलदीप यादव के साथ रवींद्र जडेजा को रखा है. ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या के साथ शिवम दुबे को भी रखा है. सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं.
संजय मांजरेकर की ये है टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान) , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
और जसप्रीत बुमराह.
Tags: Sanjay Manjrekar, T20 World Cup, Yashasvi Jaiswal, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : Could 31, 2024, 19:47 IST