नई दिल्ली. आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2024 (ICC T20 World Cup) के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म मैच खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया अमेरिका पहुंच गई है. विराट कोहली भी 31 मई को टीम के साथ जुड़ गए. अमेरिका में विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी दिखीं. इसके साथ ही उनका बेटा अकाय और वामिका भी विराट के साथ दिखी.
विराट कोहली ने अमेरिका जाने से दो दिन पहले अपनी पत्नी, जहीर खान, सागारिगा घाटगे और क्रिकेट प्रेजेंटर गौरव कपूर के साथ डिनर इंज्वॉय किया था. इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. विराट के लिए अनुष्का शर्मा अक्सर स्टेडियम में जाकर चीयर करती हुई नजर आती है. आईपीएल के दौरान भी कई मैचों में विराट कोहली के लिए अनुष्का शर्मा चीयर करती नजर आई थी. अब वह टी20 विश्व कप 2024 में विराट को चीयर करेगी.
विश्व कप से पहले भारतीय दिग्गज की भविष्यवाणी, कहा- पाकिस्तान को आयरलैंड भी हरा देगा…
बता दें कि अगस्त 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान विराट और अनुष्का की मुलाकात हुई थी. इसके बाद वो अच्छे दोस्त बन गए. दोनों अक्सर साथ-साथ देखे जाने लगे. मुलाकातें बढ़ गईं. हालांकि इन मुलाकातों के बाद भी दोनों लगातार रिश्ते से इनकार करते रहे. 35 साल के विराट कोहली ने फुटबॉलर सुनील छेत्री से भी अनुष्का शर्मा के साथ भी अपनी लव स्टोरी साझा की थी. उन्होंने कहा था, ‘जब आप प्यार में होते हैं, तो हर दिन ‘वैलेनटाइन डे’ लगता है. हमेशा जानते थे कि हम शादी करेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं था. हम जब आगे बढ़े, तो साथ रहने की खुशी से रोमांचित हुए. कपल ने 11 दिसंबर 2017 को शादी कर ली.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
रिजर्व खिलाड़ी: रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद, आवेश खान
Tags: Anushka sharma, T20 World Cup, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 11:46 IST