कोच का चयन सोच समझकर… गांगुली ने बीसीसीआई को दी वॉर्निंग, कहीं गौतम गंभीर की ओर से इशारा तो नहीं?

कोच का चयन सोच समझकर… गांगुली ने बीसीसीआई को दी वॉर्निंग, कहीं गौतम गंभीर की ओर से इशारा तो नहीं?

हाइलाइट्स

गौतम गंभीर बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच सौरव गांगुली के क्रिप्टिक पोस्ट से खलबली

नई दिल्ली. पिछले कुछ समय से सभी के मन में एक ही सवाल है कि भारतीय क्रिकेट टीम का अगला हेड कोच कौन होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पद के लिए टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर के नाम को फाइनल कर लिया गया है. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर सनसनी मचा दी है. गांगुली ने इसके जरिए बताया है कि खिलाड़ी की लाइफ में एक कोच की क्या भूमिका होती है. हालांकि गांगुली ने भारतीय टीम के हेड कोच के बारे में किसी नाम का जिक्र नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने गौतम गंभीर की ओर शायद इशारा किया है.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘ किसी के जीवन में कोच का महत्व, उनका मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण किसी भी व्यक्ति के भविष्य को आकार देते हैं. चाहे वह मैदान पर हो या मैदान के बाहर. इसलिए कोच और संस्थान का चयन समझदारी से करें…’ गांगुली को यह बात अच्छी तरह पता है कि भारतीय टीम के कोच को के सामने क्या क्या मुश्किलें आ सकती हैं.

क्या वर्ल्ड कप देखने के लिए खराब करनी होगी नींद? कब शुरू होंगे मुकाबले, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

झुग्गियों से निकलकर टी20 वर्ल्ड कप टीम में बनाई जगह, बॉलिंग अटैक की करेगा अगुआई, संघर्षों से भरी है इस बॉलर की कहानी

सौरव गांगुली का क्रिप्टिक पोस्ट.

सौरव गांगुली बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं
सौरव गांगुली बीसीसीआई (BCCI) में कई पदों पर आसीन रहे हैं जिनमें बोर्ड प्रेसिडेंट का पद भी शामिल है. लेकिन उन्होंने अपने समकालीनों जैसे वीवीएस लक्ष्मण या राहुल द्रविड़ की तरह भारतीय टीम की कोचिंग की ओर कदम नहीं बढ़ाया. हालांकि गांगुली को आईपीएल में एक टीम की मॉनिटरिंग का अनुभव है, उन्होंने पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली कैपिटल्स का प्रबंधन किया है. 2011 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान के रूप में सौरव की जगह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बनाया गया था.

गांगुली ने क्यों बीसीसीआई को चेताया?
हालांकि सौरव गांगुली और गौतम गंभीर के बीच रिश्तों में किसी तरह की खटास की खबर नहीं है. लेकिन क्या उनका हालिया ट्वीट बीसीसीआई को गौतम गंभीर को भारत का नया मुख्य कोच नियुक्त करने के खिलाफ चेतावनी है? गंभीर एक अनुशासित खिलाड़ी रहे हैं. वह बहुत गंभीर रहते हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान कभी कभार देखने को मिलती है. यदि गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाया जाता है तो फिर यह देखने वाली बात होगी कि वह टीम के सीनियर खिलाड़ियों से कैसे निपटते हैं. उनके लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को साथ में लेकर चलना आसान नहीं होगा.

Tags: Gautam gambhir, Sourav Ganguly, Crew india