MP Information At present: मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें, लू से तपे 9 शहर, सीधी सबसे गर्म, छात्रों को राहत, धार की भोजशाला में क्या मिला खास

0
2
MP Information At present: मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें, लू से तपे 9 शहर, सीधी सबसे गर्म, छात्रों को राहत, धार की भोजशाला में क्या मिला खास

मध्य प्रदेश में डिग्री कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में आड़े आ रहे स्थानांतरण प्रमाण पत्र के प्रावधान को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं को राहत दी है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 30 Could 2024 10:30:40 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 30 Could 2024 10:33:06 PM (IST)

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

HighLights

  1. राज्य में सीधी जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया।
  2. मुरैना में पत्थर माफिया ने टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की।
  3. भोजशाला में खोदाई के दौरान सनातन संस्कृति से जुड़े अहम अवशेष मिले

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को भी लू का प्रकोप देखने को मिला। राज्य में सीधी जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। वहीं मुरैना में पत्थर माफिया ने टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। भोजशाला में खोदाई के दौरान सनातन संस्कृति से जुड़े अहम अवशेष मिले हैं। यहां पढ़ें MP Information At present Headlines मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें।

मप्र के छात्रों को राहत, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के बिना भी मिलेगा कॉलेजों में प्रवेश

मध्य प्रदेश में डिग्री कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में आड़े आ रहे स्थानांतरण प्रमाण पत्र के प्रावधान को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने छात्र-छात्राओं को राहत दी है। प्रवेश के इच्छुक आवेदकों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए 1 माह का समय देने का फैसला किया है। प्रवेश प्रक्रिया के समय संबंधित विद्यार्थियों को एक शपथ पत्र देना होगा, जिसमें 1 माह में आवश्यक अभिलेख जमा करने की शर्त होगी। – यहां पढ़ें पूरी खबर

भोजशाला में उत्तरी भाग से स्तंभ का टुकड़ा मिला

धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने गुरुवार को 70वें दिन के सर्वे में गर्भगृह के निकट क्षेत्र और उत्तरी भाग में खोदाई का कार्य किया गया। उत्तरी भाग से सनातन संस्कृति से संबंधित आकृति वाला स्तंभ का टुकड़ा मिला है। विभिन्न स्तंभ व चित्रों को लेकर वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कार्य किया गया। – यहां पढ़ें पूरी खबर

मध्यप्रदेश में सीधी सबसे गर्म, 9 शहरों में लू का प्रकोप

राजस्थान की तरफ से लगातार आ रही गर्म हवाओं से प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। नौतपा के छठे दिन गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान सीधी में दर्ज किया गया। नौ शहर लू की चपेट में रहे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शुक्रवार से अधिकतम तापमान में कुछ और कमी आने की संभावना है। – यहां पढ़ें पूरी खबर

निजी स्कूल फीस के साथ अन्य जानकारी 8 जून तक दें

प्रदेश भर के निजी स्कूलों पर फीस वृद्धि सहित अन्य अनियमितताओं पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को राज्य शासन द्वारा फिर प्रदेश के सभी निजी स्कूलों को निर्देशित किया गया है स्कूल फीस और अन्य विषयों की जानकारी पोर्टल पर 8 जून तक अपलोड कर करना होगा। इसके लिए विभाग ने अर्थदंड निर्धारित कर दिया है। – यहां पढ़ें पूरी खबर

मुरैना में पुलिस टीआई को कुचलने का प्रयास

मुरैना में गुरुवार को पत्थर के अवैध ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने का प्रयास कर रहे सिविल लाइन थाना टीआई रामबाबू यादव को माफिया ने कुचलने का प्रयास किया। घटनाक्रम जिला मुख्यालय पर एसपी ऑफिस के ठीक सामने विक्रम नगर में हुआ। घायल हालत में टीआई को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। – यहां पढ़ें पूरी खबर

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here