MP Information: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा, फील्ड अधिकारी क्षेत्र में रात्रि विश्राम भी करें

0
2
MP News: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव  ने कहा, फील्ड अधिकारी क्षेत्र में रात्रि विश्राम भी करें

अशोकनगर पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में गंभीर अपराधों के मामले कम हुए हैं।

By Lalit Katariya

Publish Date: Fri, 31 Could 2024 06:46:49 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 31 Could 2024 06:46:49 PM (IST)

HighLights

  1. अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचकर अधिकारियों के साथ की बैठक
  2. वरिष्ठ अधिकारियो के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की
  3. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह दूसरी बार पुलिस मुख्यालय पहुंचे

राज्य ब्यूरो नईदुनिया, भोपाल। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव शुक्रवार को अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियो के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था की समीक्षा की। कुछ ताजा घटनाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र की घटनाओं के प्रति सजग रहे हैं और इन्हें रोकने के लिए आवश्यक कदम भी उठाएं। मुख्यमंत्री बनने के बाद वह दूसरी बार पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। उन्हें यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बैठक में पुलिस मुख्यालय के सभी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों को सौंपे दायित्व के बारे में पूछा। कहा कि आवश्यकता के अनुसार फील्ड अधिकारी अपने क्षेत्र में रात्रि विश्राम भी करें और पूरे प्रदेश में शांति और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए सभी तत्पर हो। गंभीर घटनाओं पर अधिकारी तत्काल कदम उठाएं। अपराधी को गिरफ्तार करना ही काफी नहीं है यदि वह आपराधिक पृष्ठभूमि का है तो पूरी विस्तृत पड़ताल कर सख्त कदम उठाए जाएं। कानून व्यवस्था से संबंधित असत्य या भ्रामक जानकारी का खंडन जारी करे।

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करें। उन्होंने अशोकनगर पुलिस अधीक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में गंभीर अपराधों के मामले कम हुए हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    मैं पत्रकारिता से प‍िछले 24 सालों से जुड़ा रहा हूं, इस दौरान मेंने कई समाचार पत्र व पत्रिकाओं में सेवा दी है। मैंने राष्‍ट्रीय हिंदी मेल दैन‍िक अखबार से शुरूआत की, 2000 में गुजरात में आए भूकंप में मैं अपने पत्र

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here