Panna Information: 1 करोड़ 7 लाख का गांजा जब्त, पुलिस ने 5 आरोपितों को किया गिरफ्तार, पिकअप वाहन भी पकड़ा

0
3
Panna News: 1 करोड़ 7 लाख का गांजा जब्त, पुलिस ने 5 आरोपितों को किया गिरफ्तार, पिकअप वाहन भी पकड़ा

Panna Crime Information: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह व पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Thu, 30 Could 2024 11:15:25 PM (IST)

Up to date Date: Thu, 30 Could 2024 11:15:25 PM (IST)

Panna Crime Information

HighLights

  1. पवई थाना पुलिस ने गांजा के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की।
  2. पांच क्विंटल 38 किलो ग्राम गांजे के साथ 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पन्ना नईदुनिया प्रतिनिधि। Panna Crime Information: पुलिस की बड़ी कार्यवाही 5 क्विटंल 38 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार रूपये का जप्त,अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) को बिक्री हेतु उड़ीसा से परिवहन कर लाने वाले 05 आरोपियों को पन्ना पुलिस ने गिरफ्तार कर परिवहन हेतु उपयोग किया गया। पिकप वाहन कीमती करीब 8 लाख रूपये का जप्त करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले में मादक पदार्थ की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना आरती सिंह व पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

अभियान के अंतर्गत दिनांक 29/05/24 को थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र कुमार त्रिवेदी को पुलिस सायबर सेल पन्ना व मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग के पिकप वाहन से उड़ीसा तरफ से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ (गांजा) लेकर आ रहे है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल उक्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना पवई में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल से मिली जानकारी व मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जूही मोड़ पहुंचकर वाहन चेकिंग लगाई गई । कुछ देर बाद एक सफेद रंग का पिकप वाहन आता दिखा । पिकप वाहन में ड्रायवर के अलावा दो अन्य व्यक्ति व गाड़ी के ऊपर बॉडी में 02 अन्य व्यक्ति चालक सहित कुल 05 व्यक्ति बैठे दिखे । पुलिस टीम को वाहन चेंकिग करते देख पिकप चालक द्वारा थोड़ी दूर पिकप वाहन खड़ा करके पिकप से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी करके सभी पांचो लोगो को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पूंछताछ किये जाने पर अपने-अपने नाम आशाराम पटेल पिता मिही लाल पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी जटापहाड़ी थाना बमीठा जिला छतरपुर, सुनील पटेल पिता काशीराम पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी रिछाई थाना बमीठा जिला छतरपुर, रामेश्वर पटेल पिता बच्चू पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर, रमन पटेल पिता रामदयाल पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर, निमेनचरण भोई पिता राजकिशोर भोई उम्र 21 साल निवासी डिढेमल, कतमाल, बौद्ध (उड़ीसा) बताए गए।

धान की भूसी (कना) की बोरियों के नीचे दबा कर रखा गया था मादक पदार्थ

पुलिस टीम द्वारा पिकप वाहन क्रमांक ओडी 03 डी 7275 की त्रिपाल हटा कर चेक किया गया तो ऊपर भाग में धान की भूसी (कना) की बोरियां रखी दिखी । मामले में पुलिस टीम को संदेह होने पर पुलिस द्वारा धान की भूसी (कना) की बोरियों को हटाकर देखा गया तो उनके नीचे प्लास्टिक की संतरंगी ग्रे कलर की अलग बोरियां रखी मिली । उक्त बोरियों को खोलकर देखा गया तो उनके अंदर मादक पदार्थ (गांजा) रखा होना पाया गया । पिकप वाहन से पुलिस टीम द्वारा ऐसी ही 14 बोरियों के अंदर कुल 538.68 किलोग्राम (5 क्विंटंल 38 किलोग्राम) मादक पदार्थ (गांजा) कीमती करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार रूपये का होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियआरोपितो के कब्जे से मादक पदार्थ (गांजा) व परिवहन में प्रयुक्त पिकप वाहन कीमती करीब 8 लाख रूपये कुल कीमती करीब 1 करोड़ 15 लाख 74 हजार रूपये का जप्त किया जाकर पांचों आरोपियतो को गिरफ्तार किया गया है। मामले में थाना पवई में धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here