IPL 2024 में ठोके 573 रन, चयनकर्ताओं को दे डाली चुनौती, मैं भारत खेलूंगा, कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा

0
3
IPL 2024 में ठोके 573 रन, चयनकर्ताओं को दे डाली चुनौती, मैं भारत खेलूंगा, कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम का दरवाजा लगातार खटखटा रहे असम के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने इस आईपीएल सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दिखाए टॉप फॉर्म को जारी रखते हुए 500 से ज्यादा रन ठोक डाले. पराग को अपने कौशल और काबिलियत पर इतना भरोसा है कि वह पूरे आत्मविश्वास से कहते हैं कि ‘‘चाहे कुछ भी हो जाये, मैं भारत के लिए खेलूंगा.’’

पराग ने पीटीआई से कहा, ‘‘कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा. यह मेरा विश्वास है, मैं भारत के लिए खेलूंगा. पर ये पता नहीं कि कब खेलूंगा.’’

असम के 22 साल के युवा खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन में 150 के करीब स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाये हैं. आईपीएल के पिछले पांच सालों में 2018 अंडर-19 विश्व कप विजेता ने एक सत्र में 200 रन भी नहीं बनाये थे.

पराग ने कहा, ‘‘जब मैं रन नहीं बना रहा था तो मैंने पहले इंटरव्यू में भी कहा था कि मैं भारत के लिए जरूर खेलूंगा. यह मेरा खुद पर विश्वास है. यह मेरा अहंकार नहीं है. जब मैंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मेरे पिता (रेलवे और असम के पूर्व खिलाड़ी पराग दास) के साथ मेरी यही योजना थी.’’

हरभजन सिंह का टीम मैनेजमेंट को संदेश, हार्दिक पंड्या बहुत कुछ झेल चुके हैं, अगर टी20 विश्व कप उनके लिए…

ऐसी संभावना है कि रियान को अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा के साथ जिम्बाब्वे दौर के लिए चुना जायेगा. पराग ने कहा, ‘‘यह अगला दौरा होगा या छह महीने में एक दौरा होगा या फिर एक साल में एक दौरा होगा, मैं कब खेलूंगा, इस पर मैंने विचार नहीं किया है. यह चयनकर्ताओं का काम है, यह अन्य लोगों का काम है.’’

Tags: IPL 2024, Riyan parag

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here