Group India Schedule: 6 टीमें… 32 मैच.. टी20 वर्ल्ड कप के बाद बिजी है टीम इंडिया, नोट कर लें पूरा शेड्यूल

0
3
Group India Schedule: 6 टीमें… 32 मैच.. टी20 वर्ल्ड कप के बाद बिजी है टीम इंडिया, नोट कर लें पूरा शेड्यूल
हाइलाइट्स

भारत को टी20 वर्ल्ड कप के बाद 6 टीमों के साथ खेलना है टीम इंडिया जुलाई- अगस्त में जिम्बाब्वे और श्रीलंका का दौरा करेगी

नई दिल्ली. टीम इंडिया का शेड्यूल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भी बिजी रहने वाला है. भारतीय टीम इस समय अमेरिका में है जहां उसे विश्व कप के लीग मुकाबले न्यूयॉर्क में खेलने हैं. इसके बाद टीम इंडिया विंडीज का दौरा करेगी. टी20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है. विश्व कप के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक 6 अलग अलग टीमों के साथ 32 मैच खेलेगी. इस दौरान भारतीय टीम कुछ सीरीज अपने घर में खेलेगी जबकि कुछ घर के बाहर.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खत्म होने के बाद भारतीय टीम जुलाई में जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) का दौरा करेगी. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टी20 मैच 6 जुलाई को खेला जाएगा जबकि पांचवां और आखिरी मैच 14 जुलाई को आयोजित होगा. इसके बाद टीम इंडिया श्रीलंका (IND vs SL) दौरे पर जाएगी जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस दौरान युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है.

T20 World Cup: हार्दिक पंड्या तो पहुंच गए लेकिन विराट कोहली कब पहुंचेंगे अमेरिका? बांग्लादेश के खिलाफ क्या खेल पाएंगे वॉर्मअप मुकाबला

क्या वर्ल्ड कप देखने के लिए खराब करनी होगी नींद? कब शुरू होंगे मुकाबले, कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग

भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेलेगी
श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. बांग्लादेश के खिलाफ भारत 3 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने घर में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी. दोनों टीमें 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टकराएंगी. भारतीय टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से उसके घर में 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भिड़ेगी. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज होती थी लेकिन इस बाद दोनों टीमों इस सीरीज के तहत 5 टेस्ट मैच खेलेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरू होगा. बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पांचवां और और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी. इंग्लैंड से सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करना चाहता. इसका आयोजन फरवरी- मार्च में हो सकता है. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन में बिजी हो जाएंगे.

Tags: T20 World Cup, Group india

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here