अगले महीने से अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इस वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट के चाहने वालों में जबरदस्त क्रेज है। पाकिस्तान के एक पत्रकार से सुरेश रैना के विवाद पर शाहिद अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर चौंकाने वाला खुलासा किया है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 30 Could 2024 10:54:32 PM (IST)
Up to date Date: Thu, 30 Could 2024 10:54:32 PM (IST)
खेल डेस्क, इंदौर। अगले महीने से अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। इस वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट के चाहने वालों में जबरदस्त क्रेज है। भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इस पर सुरेश रैना पर तंज कसने की कोशिश की, लेकिन रैना ने ट्विटर पर ही मुंहतोड़ जवाब दिया। इस मामले पर शाहिद अफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सुरेश रैना की इस बात पर मजाक उड़ाने की कोशिश की कि उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर नहीं बनाया गया। उसके बाद सुरेश रैना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए 2011 के वर्ल्ड कप के जख्म हरे कर दिए थे।
अफरीदी के कहने पर पोस्ट किया डिलीट
अफरीदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर सुरेश रैना की किसी से बहस हो गई थी। उनको इस बारे में पता लगा था। मैंने उसके बाद सुरेश रैना को फोन कर रहा था कि वह उस ट्वीट को डिलीट कर दे, क्यों कि उससे अच्छा संदेश नहीं जाएगा। मेरे कहने के बाद उसने वह ट्वीट डिलीट कर दिया था। उन्होंने कहा कि रैना और मेरे संबंध बहुत अच्छे रहे हैं। हमने मैदान और अच्छे पल रहे हैं। हमारी मैदान पर छोटी-मोटी बहस हुई है। वह क्रिकेट के दौरान हर खिलाड़ी की होती है। वह एक शानदार इंसान हैं। मेरी उस पोस्ट को लेकर उनसे बात हुई, तो उन्होंने बहुत अच्छी तरह एक छोटे भाई की तरह उस बात को लिया। वह उसके बाद उस ट्वीट को डिलीट करने के लिए मान गए थे।