Tikamgarh News: बेटा-बेटी और पत्नी ने पीट-पीट कर की हत्या, टीकमगढ़ में पुलिस के सामने 50 वर्षीय पिता की मौत का उगला राज

Tikamgarh Information: बेटा-बेटी और पत्नी ने पीट-पीट कर की हत्या, टीकमगढ़ में पुलिस के सामने 50 वर्षीय पिता की मौत का उगला राज

दिगौड़ा थाना क्षेत्र के विघा गांव में तीन दिनों पहले हुई हत्या के मामले में आरोपितों का खुलासा हो गया है, जिसमें भागीरथ बुनकर की हत्या के आरोपित उसकी पत्नी और बेटा-बेटी निकले।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Wed, 29 Might 2024 05:23:13 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 29 Might 2024 06:03:11 PM (IST)

टीकमगढ़ में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा

HighLights

  1. बेटे-बेटी और पत्नी ने पीट-पीट कर की हत्या
  2. टीकमगढ़ में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा
  3. ऐसे हुआ मामले का खुलासा

टीकमगढ़। दिगौड़ा थाना क्षेत्र के विघा गांव में तीन दिनों पहले हुई हत्या के मामले में आरोपितों का खुलासा हो गया है, जिसमें भागीरथ बुनकर की हत्या के आरोपित उसकी पत्नी और बेटा-बेटी निकले। जबकि बेटे ने साजिश करते हुए हत्या करने के बाद छत से गिरकर मौत होने की बात कही थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट और एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद संदिग्ध अवस्था में मौत होना बताया गया, जिसके बाद ही पुलिस ने गंभीरता से जांच कर आरोपितों को चिन्हित किया। इसमें आरोपिताें ने भागीरथ की हत्या करना स्वीकार किया है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि 25 मई 2024 को महेंद्र पुत्र भागीरथ बुनकर उम्र 26 वर्ष निवासी विघा द्वारा थाना दिगौडा द्वारा थाना आकर अपने पिता भागीरथ उम्र 50 वर्ष के छत से गिर जाने से आईं चोटों के कारण मौत होना बताया गया था। इस पर पुलिस ने मर्ग दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट एवं एफएसएल जांच से घटना संदेहास्पद पाए जाने पर एसपी ने सही ढंग से जांच कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। संदिग्ध मामला होने के बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो स्वजनों ने ही अपराध करना स्वीकार किया।

बेटा-बेटी, मिलकर पत्नी की हत्या

भागीरथ बुनकर के बेटे महेंद्र बुनकर, मृतक की पत्नी एवं बेटी ने भागीरथ को लाठी, कुदाली से मारपीट कर चोटें पहुंचाईं गईं। इससे भागीरथ बुनकर की मृत्यु हो गई। पूछताछ में पिता की हत्या करने वाले पुत्र ने बताया कि पिता द्वारा लगातार अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ मारपीट की जाती थी। घटना के दिन भी मृतक द्वारा पत्नी की मारपीट की जा रही थी, जिससे तंग आकर मृतक की पत्नी, बेटी एवं बेटे द्वारा मृतक की लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या कर दी गई।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    नीरज डिजिटल पत्रकारिता के मजबूत सिपाही हैं एक मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट तौर पर कार्य करने में पारंगत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *