Pakistan: फवाद चौधरी बोले- हर पाकिस्तानी चाहता है नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव हारें और राहुल-केजरीवाल जीतें

WorldPakistan: फवाद चौधरी बोले- हर पाकिस्तानी चाहता है नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव हारें और राहुल-केजरीवाल जीतें

फवाद चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्र मोदी को कोई भी हराए, चाहे वह राहुल जी, केजरीवाल जी, या ममता बनर्जी, उन्हें शुभकामनाएं।

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 29 Could 2024 09:49:43 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 29 Could 2024 09:49:43 AM (IST)

Lok Sabha Election 2024: भारत में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को है। 4 जून को नतीजा आएगा।

HighLights

  1. इमरान खान सरकार में मंत्री थे फवाद चौधरी
  2. पहले भी भारत के लोकसभा चुनाव पर दे चुके बयान
  3. राहुल गांधी की तारीफ की थी, इस बार भी मचा बवाल

एजेंसी, इस्लामाबाद (Pakistan on Lok Sabha Election 2024)। भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव पर पाकिस्तान की भी नजर है। ताजा खबर यह है कि पाकिस्तान में पूर्व की इमरान खान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने एक बार फिर बयान दिया है।

फवाद चौधरी ने कहा है कि हर पाकिस्तान की ख्वाहिश है कि भारत में नरेंद्र मोदी की हार हो और राहुल गांधी तथा अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव जीतें। यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हो रही है।

naidunia_image

नरेंद्र मोदी की हार पाकिस्तान के पक्ष में: फवाद चौधरी

फवाद चौधरी ने एक इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्र मोदी की हार पाकिस्तान के पक्ष में रहेगी। बता दें, यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मान रहे हैं कि पाकिस्तान ने कारगिल युद्ध में लाहौर समझौते का उल्लंघन किया था।

naidunia_image

फवाद चौधरी ने कहा, ‘चाहे कश्मीर में मुसलमान हों या शेष भारत में, जिस तरह की विचारधारा का वे सामना कर रहे हैं, जिस तरह के अत्याचारों का वे सामना कर रहे हैं और अन्य अल्पसंख्यक जो इन कठिन परिस्थितियों को झेल रहे हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हारें। हर पाकिस्तानी चाहता है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हारें।’

पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखने में ही भारत के लोगों का फायदा है। भारत को एक प्रगतिशील देश के रूप में आगे बढ़ना चाहिए और इसीलिए नरेंद्र मोदी और उनकी उग्र विचारधारा को हराना होगा। उन्हें कोई भी हराए, चाहे वह राहुल जी, केजरीवाल जी, या ममता बनर्जी, उन्हें शुभकामनाएं। – फवाद चौधरी

भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी का कहना है कि फवाद चौधरी के बयान से साफ है कि कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles