Group India Head Coach: राहुल द्रविड को रिप्लेस करेंगे गौतम गंभीर?, BCCI के साथ हुई डील, मुहर लगना बाकी

Group India Head Coach: राहुल द्रविड को रिप्लेस करेंगे गौतम गंभीर?, BCCI के साथ हुई डील, मुहर लगना बाकी

Gautam Gambhir: क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर हेड कोच के पद के बड़े दावेदार हैं। पूर्व बल्लेबाज ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि वह इस पर विचार कर रहे हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Wed, 29 Could 2024 05:10:05 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 29 Could 2024 05:12:04 AM (IST)

गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

HighLights

  1. गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन सकते हैं।
  2. रिपोर्ट में दावा डील फाइनल हो चुकी है।

खेल डेस्क, नई दिल्ली। Group India Head Coach, Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम का नए हेड कोच को लेकर बीसीसीआई चर्चा कर रहा है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। उनकी जगह नए कोच की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है। गौतम की मेंटरशिप में हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल-17 की चैंपियन बनी है। उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए आवेदन कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी बोर्ड के साथ डील हो चुकी है।

गौतम गंभीर बनेंगे अगले कोच?

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर हेड कोच के पद के बड़े दावेदार हैं। पूर्व बल्लेबाज ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि वह इस पर विचार कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा केकेआर के मालिक शाहरुख खान को भी है। 27 मई को इस पद के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन था। ऐसी संभावना है कि गौतम ने औपचारिक रूप से आवेदन किया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

डील पक्की हो गई है?

एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के मालिक ने क्रिकबज को बताया कि गौतम गंभीर की मुख्य कोच बनाने की डील पक्की हो गई है। बस इसको लेकर घोषणा होना बाकी है। एक टीवी कमेंटेटर जो BCCI की गतिविधियों से परिचित हैं। उन्होंने कहा कि गौतम को कोच बनाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक कोई एलान नहीं हुआ है।

साल 2027 तक रहेगा कार्यकाल

रिपोर्ट में दावा किया गया कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और गौतम गंभीर में बातचीत हुई है। टीम इंडिया के हेड कोच का कार्यकाल साढ़े तीन साल का होगा, जो जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 को खत्म होगा। नए कोच के साथ 15 से 16 सदस्यों का सपोर्ट स्टाफ रहेगा।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह