Jabalpur Crime : वृद्धा की आंख में मिर्च पावडर फेंका, लूटी सोने की चेन

Jabalpur Crime : वृद्धा की आंख में मिर्च पावडर फेंका, लूटी सोने की चेन

Jabalpur Crime : पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया गया है।

By Pankaj Tiwari

Publish Date: Mon, 27 Might 2024 07:13:43 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 27 Might 2024 07:13:43 AM (IST)

HighLights

  1. मॉर्निंग वॉक करने भंवरताल उद्यान जा रही थीं।
  2. ओमती पुलिस ने 19 घंटे बाद मामला दर्ज किया है।
  3. नेपियर टाउन में सुबह वारदात, चेन और बाइक जब्त।

Jabalpur Crime : नईदुनिया प्रतिनिधि, जबलपुर : नेपियर टाउन में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक वृद्धा की आंख में मिर्च झोंककर सोने की चैन लूट ली गई। वारदात शनिवार सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हुई, लेकिन मामले में ओमती पुलिस ने 19 घंटे बाद मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों नाबालिगों को पकड़ लिया गया है। उनसे चेन और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली गई है।

मॉर्निंग वॉक करने भंवरताल उद्यान जा रही थीं

पुलिस ने बताया कि दत्त एग्जोटिका निवासी सुधा जैन (66) रोजाना की तरह शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक करने भंवरताल उद्यान जा रही थीं। वे सुबह लगभग साढ़े पांच बजे नवीन विद्या भवन के पास पहुंची ही थी कि बाइक सवार तीन नाबालिग उनके पास पहुंचे। दो बाइक से उतर गए। तभी एक ने उनकी आंख में मिर्च झोंकी और दो अन्य ने उनके हाथ पकड़कर गर्दन झुकाई और उनकी सोने की चैन लूट ली।

तीनों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली

आरोपितों ने वृद्धा के कान और हाथ में भी और ज्वेलरी चैक की, लेकिन वे आर्टिफिशियल थीं, इसलिए वे भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद आसापास के सीसीटीवी फुटेज जांचे। जिनके आधार पर तीनों नाबालिगों की पहचान हो गई। पुलिस टीम ने तीनों को पकड़ा, तो उन्होने वारदात को अंजाम देने की बात कबूली।

पुलिस चौकी पर स्टाफ नहीं

नेपियर टाउन में नवीन विद्या भवन के पास पुलिस चौकी है, लेकिन न तो दिन में और न ही रात में यहां पुलिस अधिकारी या जवान रहते हैं। कुछ समय पूर्व इसी इलाके में डकैती की वारदात हुई थी, जिसके बाद चौकी में बल तैनात किया जाने लगा था, लेकिन जैसे ही मामला शांत पड़ा, तो यहां भी तैनाती केवल खानापूर्ति के लिए की जाने लगी।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    पटना में 2005 में जागरण समूह के दैनिक जागरण से शुरुआत की। 2017 में दैनिक जागरण प्रयागराज (तब इलाहाबाद) में सेवाएं दीं। 2023 से जागरण समूह के www.naidunia.com से जुड़े। वर्तमान में सीनियर सब एडिटर के पद पर जबलपु