हैदराबाद के खिलाफ आंकड़ों में केकेआर भारी आईपीएल 2024 रविवार को खेला जाएगा
नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आईपील फाइनल में आमने सामने होंगी. यह मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा. केकेआर दो बार ट्रॉफी उठा चुकी है जबकि राजस्थान रॉयल्स भी एक बार चैंपियन रह चुका है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने पहले क्वालीफायर में हैदराबाद को हराया था वहीं एसआरएच ने दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दो बार टकरा चुकी हैं जहां दोनों बार केकेआर ने बाजी मारी है. आंकड़ों की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी है.
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच अभी तक 27 बार भिड़ंत हुई है. 18 मैचों में केकेआर ने बाजी मारी है जबकि हैदराबाद 9 मैचों में विजयी रहा है. केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 228 रन है जबकि हैदराबाद के खिलाफ केकेआर का बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है.
पैट कमिंस ने की कुंबले की बराबरी
पैट कमिंस ने दिग्गज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बतौर कप्तान कमिंस दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कमिंस के इस सीजन 17 विकेट हो गए हैं. कुंबले ने भी 2010 में आरसीबी की कप्तानी करते हुए 17 विकेट चटकाए थे. इस लिस्ट में 19 विकेट के साथ शेन वॉर्न टॉप पर हैं.
शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा गेंदबाजी में चमके
हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के बाद बाएं हाथ के स्पिनरों शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा के फिरकी के जादू से सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालीफायर मेंराजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. सनराइजर्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरेल (35 गेंद में नाबाद 56, सात चौके, दो छक्के) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (42) की उम्दा पारियों के बाजवूद सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी. सनराइजर्स की ओर से शाहबाज ने 23 रन देकर तीन जबकि अभिषेक ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए.
Tags: IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : Might 25, 2024, 09:27 IST