शिखर धवन क्या मिताली राज से शादी करने जा रहे हैं? ‘गब्बर’ ने खुद किया खुलासा, नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह

शिखर धवन क्या मिताली राज से शादी करने जा रहे हैं? ‘गब्बर’ ने खुद किया खुलासा, नहीं मिल रही टीम इंडिया में जगह

हाइलाइट्स

शिखर धवन चोट की वजह से IPL 2024 में 5 मैच खेल पाए इनदिनों वह अपने शो का प्रचार कर रहे हैं

नई दिल्ली. टीम इंडिया से दरकिनार किए गए ओपनर शिखर धवन इन दिनों अपने शो को लेकर चर्चा में हैं. धवन की इंटरनेशल क्रिकेट में वापसी अब मुश्किल है. वह चोट की वजह से आईपीएल के इस सीजन बीच में ही हट गए थे. पंजाब किंग्स के कप्तान धवन की जगह कुछ मैचों में सैम करेन ने कप्तानी की. धवन का क्रिकेट करियर अब ढलान की ओर है. उन्हें राष्ट्रीय टीम में अब जगह नहीं मिल रही है. धवन ने खुद से जुड़ी एक अफवाह का खुलासा किया है. भारतीय टीम के ओपनर ने इसे एक अजीब तरह की अफवाह बताया.

पंजाब किंग्स के कप्तान  शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि एक बार उन्होंने सुना था कि वह टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) से शादी करने ला रहे हैं. धवन ने जियो सिनेमा पर धवन करेंगे शो में कहा, ‘ मैंने सुना था कि मैं मिताली राज से शादी करने जा रहा हूं.’ मिताली राज वर्तमान में वुमेन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात जॉयंट्स की मेंटर हैं. धवन ने इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की जमकर सराहना की जिन्होंने हाल में चोट से उबरकर भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में वापसी की है.

आईपीएल फाइनल में किसका चलेगा सिक्का? बैटर्स का होगा राज या गेंदबाजों की होगी चांदी, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

KKR vs SRH: कोलकाता-हैदराबाद में कितनी बार हुई है टक्कर? किसका पलड़ा भारी, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

पंत की जमकर की तारीफ
बकौल शिखर धवन, ‘ एक्सीडेंट के बाद जिस तरह से उसने अपने रिहैब और चोट को संभाला है, उसकी मैं प्रशंसा करता हूं. उसने जो सकारात्मकता और मजबूती दिखाई है वो शानदार है. उन्होंने जिस तरह से वापसी कर आईपीएल खेला और भारतीय टीम में जगह बनाई वो वाकई अश्विसनीय है. मुझे उसपर गर्व है.’

आईपीएल 2024 में 5 मैच खेल पाए धवन
बाएं हाथ के ओपनर शिखर धवन की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. उसने 10 टीमों की अंक तालिका में 9वें नंबर पर रहते हुए लीग से विदाई ली. धवन ने आईपीएल के इस सीजन 5 मैचों में 125.61 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए.

Tags: IPL 2024, Punjab Kings, Shikhar dhawan, Crew india