Bhopal Information: सुरेंद्र हत्याकांड में पांच गिरफ्तार, चार दो दिन की पुलिस रिमांड पर

Bhopal Information: सुरेंद्र हत्याकांड में पांच गिरफ्तार, चार दो दिन की पुलिस रिमांड पर

फरार बदमाशों पर 20 हजार का इनाम घोषित। 17 मई की शाम सेंट्रल जेल के बाहर हुई थी सुरेंद्र कुशवाहा की हत्या।

By Ravindra Soni

Publish Date: Wed, 22 Might 2024 08:03:40 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 22 Might 2024 08:03:40 AM (IST)

प्रतीकात्मक चित्र

HighLights

  1. दोस्त के भाई को पेरोल अवधि खत्म होने के जेल छोड़ने गए युवक पर बदमाशों ने घात लगाकर किया था हमला।
  2. एक आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल।
  3. फरार बदमाशों के संभावित ठिकानों पर एसआइटी लगातार दबिश दे रही है।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। विगत 17 मई की शाम सेंट्रल जेल के बाहर हुए सुरेंद्र कुशवाहा हत्याकांड के मामले में एसआइटी ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार को पुलिस ने पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर लिया है, जबकि एक आरोपित को जेल भेज दिया गया है। इस वारदात के मास्टर माइंड हिस्ट्रीशीटर तंजिल खान सहित चार बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।

यह है मामला

गांधी नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार मेहर ने बताया कि पंचशील नगर निवासी 28 वर्षीय सुरेंद्र कुशवाहा 17 मई को अपने दोस्त विकास वर्मा और ईशू खरे के साथ ईशू के बड़े भाई सतीश खरे को पेरोल अवधि समाप्त होने पर जेल छोड़ने गया था। सतीश के जेल के अंदर जाने के बाद ये लोग जेल के पास सांची पार्लर के पास खड़े होकर घर वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर संदेश नरवारे, छोटा फैजल, आकाश भदौरिया, दीपांशु उर्फ तन्नू सेन व अन्य ने चाकू से सुरेंद्र और विकास वर्मा पर हमला कर दिया। जांघ में लगी गंभीर चोट के कारण सुरेंद्र की मौत हो गई थी। हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। उसमें इस वारदात में शामिल पंचशील नगर निवासी हिस्ट्रीशीटर तंजिल खान, शाहजहांनाबाद निवासी भूरा हड्डी के अलावा भीमनगर निवासी रावेंद्र उर्फ छोटू सेन, पंचशील नगर निवासी राज सोमकुंवर और अजय पासवान के नाम भी सामने आए।

एसआइटी कर रही पड़ताल

अपराधियों की धरपकड़ के लिए गांधी नगर एवं टीटी नगर थाने की संयुक्त एसआइटी का गठन किया गया। मंगलवार को एसआइटी ने रावेंद्र उर्फ छोटू, छोटा फैजल, दीपांशु सेन उर्फ तन्नू, राज सोमकुंवर और अजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया है, इनमें से अजय को जेल भेज दिया गया, जबकि चार आरोपितों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में फरार बदमाशों के संभावित ठिकानों पर एसआइटी लगातार दबिश दे रही है।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    वर्तमान में नवदुनिया भोपाल यूनिट में हाइपर लोकल डिजिटल डेस्क पर डिजिटल कोआर्डिनेटर के रूप में विगत तीन वर्ष से कार्यरत हूं। इससे पहले मैं नईदुनिया इंदौर यूनिट में पदस्थ था, जहां मैंने डिजिटल डेस्क के अलावा ज्या

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन