IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी कोलकाता, मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर की जुगलबंदी की हो रही तारीफ

IPL 2024: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी कोलकाता, मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर की जुगलबंदी की हो रही तारीफ

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वर्षा के कारण ईडन गार्डेंस स्टेडियम की पिच में आई नमी को भांपकर टॉस जीतते ही पहले गेंदबाजी करने का जो निर्णय लिया था, वह अंतत: उनकी टीम के काम नहीं आया।

By Arvind Dubey

Publish Date: Solar, 12 Could 2024 10:15:03 AM (IST)

Up to date Date: Solar, 12 Could 2024 10:15:03 AM (IST)

HighLights

  1. कोलकाता ने वर्षा बाधित मैच में मुंबई को 18 रन से हराया
  2. वरुण चक्रवर्ती बने मैन ऑफ द मैच
  3. मुंबई की टीम पहले ही बाहर हो चुकी

एजेंसी, कोलकाता (IPL 2024)। कोलकाता की टीम इस साल आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बीती रात खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को मात दी।

इस सत्र में कोलकाता की मुंबई पर यह दूसरी जीत है। कोलकाता ने इससे पहले मुंबई को उसी के मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 24 रनों से हराया था। पिछले दो सत्रों में केकेआर की टीम सातवें पायदान पर रही थी, लेकिन बार मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान श्रेयस अय्यर की जुगलबंदी काम कर गई और केकेआर नाकआउट में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

Mumbai Vs Kolkata: जानिए मैच का हाल

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वर्षा के कारण ईडन गार्डेंस स्टेडियम की पिच में आई नमी को भांपकर टॉस जीतते ही पहले गेंदबाजी करने का जो निर्णय लिया था, वह अंतत: उनकी टीम के काम नहीं आया। मुंबई के गेंदबाजों ने जरूर नमी का फायदा उठाते हुए कोलकाता को 16 ओवरों के खेल में सात विकेट पर 157 रनों पर समेट दिया, लेकिन उसके बल्लेबाज उसी पिच के पेंच में फंस गए। मुंबई लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन ही बना पाई।

छोटी पारियां कर गईं बड़ा काम : बल्लेबाजी के लिए मुश्किल साबित हो रही पिच पर वेंकटेश अय्यर (42), नीतीश राणा (33) व आंद्रे रसेल (24) ने छोटी मगर उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे कोलकाता चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

गेंदबाजों का जलवा : मुंबई की तरह कोलकाता के गेंदबाजों ने भी पिच का पूरा फायदा उठाया। वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल व हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए। इससे पहले मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह व पीयूष चावला ने भी दो-दो विकेट चटकाए।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की