Workforce India Head Coach: जून में खत्म हो रहा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, जय शाह ने बताया नए हेड कोच के लिए आगे क्या करेगा BCCI

Workforce India Head Coach: जून में खत्म हो रहा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, जय शाह ने बताया नए हेड कोच के लिए आगे क्या करेगा BCCI

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया है कि नए कोच के चयन के लिए जल्द आवेदन बुलवाए गए हैं। बोर्ड की ओर से जल्द सूचना जारी कर दी जाएगी।

By Arvind Dubey

Publish Date: Fri, 10 Could 2024 02:08:12 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 10 Could 2024 02:08:12 PM (IST)

एजेंसी, मुंबई (Rahul Dravid Information)। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल इस साल जून में समाप्त हो रहा है। नए हेड कोच के चयन के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने प्रोसेस शुरू कर दी है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बताया है कि नए कोच के चयन के लिए जल्द आवेदन बुलवाए गए हैं। बोर्ड की ओर से जल्द सूचना जारी कर दी जाएगी।

  • ABOUT THE AUTHOR
    Author

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की