रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को उसके ही घर में मात दे दी। आरसीबी की यह इस सीजन की दूसरी जीत है। गुजरात टाइटंस को आरसीबी ने 9 विकेट से हरा दिया है।
By Anurag Mishra
Publish Date: Solar, 28 Apr 2024 07:22 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 28 Apr 2024 07:22 PM (IST)
खेल डेस्क, इंदौर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुजरात टाइटंस को उसके ही घर में मात दे दी। आरसीबी की यह इस सीजन की दूसरी जीत है। गुजरात टाइटंस को आरसीबी ने 9 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ अभी भी एक उम्मीद है कि आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर ले। इस मैच में एक रिकॉर्ड बना है कि 200 रन के टारगेट को सबसे कम ओवर में हासिल किया गया है। विल जैक्स ने 41 गेंदों का सामना कर तूफानी शतक बनाया। विराट कोहली ने 44 गेंदों का सामना कर 70 रन की पारी खेली।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। गुजरात ने अच्छी बल्लेबाजी कर 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 200 रन बना दिए। साई सुदर्शन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 84 रन ठोंक दिए। शाहरुख खान का भी बल्ला चला और उन्होंने 58 रन बना दिए। डेविट मिलर ने 26 रन टीम के खाते में जोड़े। आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी साधारण ही रही। मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल व स्वप्निल सिंह ने 1-1 विकेट लिए।