India T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल टीम से बाहर, पंत-सैमसन को मौका
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। बीसीसीआई ने काफी मंथन के बाद टीम का एलान किया।
By Kushagra Valuskar
Publish Date: Tue, 30 Apr 2024 04:02 PM (IST)
Up to date Date: Tue, 30 Apr 2024 04:19 PM (IST)

HighLights
- टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान।
- रोहित शर्मा को टीम की कमान मिली है।
- केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली।
खेल डेस्क, नई दिल्ली। India T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। बीसीसीआई ने काफी मंथन के बाद टीम का एलान किया। हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उपकप्तानी करेंगे। टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है। केएल राहुल को मौका नहीं मिला है। शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा गया है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद
टी20 विश्व कप 1 जून से खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना और दूसरा 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज 1 से 18 जून के बीच खेला जाएगा। हर ग्रुप की टीमों को आपस में एक-एक मैच खेलना है। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें अगले स्टेज में पहुंचगी। सुपर-8 19 से 24 जून के बीच होगा। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें भाग लेंगी। कुल 8 टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। टॉप-4 टीमें नॉकआउट स्टेज में जगह बनाएंगी। सुपर-8 में जीतने वाली टीमें सेमीफाइल में जाएंगी।
टी20 विश्व कप 2024 ग्रुप
ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुब सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल


