अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख बदली, अब तीसरे की जगह छठे चरण ’25 मई’ को होगी वोटिंग

0
2
अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख बदली, अब तीसरे की जगह छठे चरण ’25 मई’ को होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट में वोटिंग की तारीख में संशोधन किया है। अब यहां 7 मई की बजाय 25 मई को मतदान होगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Apr 2024 09:03 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Apr 2024 10:42 PM (IST)

अनंतनाग-राजौरी में 25 मई को होगा चुनाव।

HighLights

  1. चुनाव आयोग ने किया बड़ा एलान।
  2. अनंतनाग-राजौरी सीट पर 25 मई को होगी वोटिंग।
  3. खराब मौसम और सड़कों के चलते फैसला लिया।

एएनआई, नई दिल्ली। Anantnag-Rajouri Lok Sabha Constituency: निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट में वोटिंग की तारीख में संशोधन किया है। अब यहां 7 मई की बजाय 25 मई को मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने इस कारण लिया फैसला

चुनाव आयोग ने खराब मौसम और सड़कों की स्थिति को लेकर फैसला लिया है। यहां पहले तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होने वाले थे। इसके बाद अनंतनाग-राजौरी सीट पर खराब मौसम और बेकार रोड़ के चलते चुनाव स्थगित करने की मांग की गई। इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने ये निर्णय लिया है।

#LokSabhaElections2024 | Election Fee of India revises the date of polling in Anantnag-Rajouri Lok Sabha constituency (J&Okay). Polling to now be held on twenty fifth Could as an alternative of seventh Could, as notified earlier. pic.twitter.com/uT1YyACWaG

— ANI (@ANI) April 30, 2024

पार्टियों ने की थी चुनाव स्थगित की मांग

कई पार्टियों ने मौसम का हवाला देकर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने मौसम को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। राज्य प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में मुगल रोड सहित अन्य मार्ग बंद होने की बात को स्वीकार किया था।

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने कहा

मतदान की तारीख में बदलाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अनंतनाग-राजौरी चुनाव इसलिए स्थगित किया गया, क्योंकि उन्हें डर है कि महबूबा जीत हासिल करेंगी। हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं, यह सुनिश्चित करेंगे कि बड़े अंतर से चुनाव जीतें।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here