Alia bhatt starer Feminine lead spy universe movie may have 7 motion scenes | फीमेल लीड स्पाई यूनिवर्स फिल्म में होंगे 7 एक्शन सीन: आलिया भट्ट- बॉबी देओल के फाइट सीक्वेंस होंगे, यश राज प्रोडक्शन ने शुरू की तैयारियां

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर, पठान, टाइगर 3 के बाद अब यश राज प्रोडक्शन ने अपने स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल निभाने वाली हैं, जिनका फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इस अपकमिंग फिल्म में 7 बड़े एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं, जिसके लिए सेट तैयार किया जा रहा है।

हाल ही में आई मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लिए 7 एक्शन सेट पीस की प्लानिंग की जा रही है। स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म बड़े बजट में तैयार की जा रही है। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, टाइगर फ्रैंचाइजी में जोया बनीं कटरीना और पठान में रुबई बनीं दीपिका को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था, जिसके चलते आदित्य चोपड़ा ने फीमेल लीड फिल्म बनाने का फैसला किया था। अब आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को कूल एक्शन एंटरटेनर बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ किलिंग मशीन के कैरेक्टर में नजर आएंगी।

फिल्म के लिए हायर किए गए कोरियन स्टंट कोर्डिनेटर

रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने फिल्म के एक्शन सीन के लिए कई एक्सपर्ट्स से हाथ मिलाया है। इनमें कोरियन स्टंट कोर्डिनेटर सी-योन्ग ओह, फ्रांज स्पिहॉस और इंडियन एक्शन डायरेक्टर सुनील रोड्रिग शामिल हैं।

बॉबी देओल होंगे फिल्म के विलेन

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, एनिमल से सुर्खियों में बने हुए बॉबी देओल फिल्म में नेगेटिव रोल निभाने वाले हैं। फिल्म में उनके और आलिया भट्ट के एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं। आलिया भट्ट भी फिल्म में मार्शल आर्ट्स करती दिखेंगी।

अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख बदली, अब तीसरे की जगह छठे चरण ’25 मई’ को होगी वोटिंग

भारत निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट में वोटिंग की तारीख में संशोधन किया है। अब यहां 7 मई की बजाय 25 मई को मतदान होगा।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Apr 2024 09:03 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Apr 2024 10:42 PM (IST)

अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान की तारीख बदली, अब तीसरे की जगह छठे चरण '25 मई' को होगी वोटिंग
अनंतनाग-राजौरी में 25 मई को होगा चुनाव।

HighLights

  1. चुनाव आयोग ने किया बड़ा एलान।
  2. अनंतनाग-राजौरी सीट पर 25 मई को होगी वोटिंग।
  3. खराब मौसम और सड़कों के चलते फैसला लिया।

एएनआई, नई दिल्ली। Anantnag-Rajouri Lok Sabha Constituency: निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट में वोटिंग की तारीख में संशोधन किया है। अब यहां 7 मई की बजाय 25 मई को मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने इस कारण लिया फैसला

चुनाव आयोग ने खराब मौसम और सड़कों की स्थिति को लेकर फैसला लिया है। यहां पहले तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होने वाले थे। इसके बाद अनंतनाग-राजौरी सीट पर खराब मौसम और बेकार रोड़ के चलते चुनाव स्थगित करने की मांग की गई। इसके बाद इलेक्शन कमीशन ने ये निर्णय लिया है।

#LokSabhaElections2024 | Election Fee of India revises the date of polling in Anantnag-Rajouri Lok Sabha constituency (J&Okay). Polling to now be held on twenty fifth Could as an alternative of seventh Could, as notified earlier. pic.twitter.com/uT1YyACWaG

— ANI (@ANI) April 30, 2024

पार्टियों ने की थी चुनाव स्थगित की मांग

कई पार्टियों ने मौसम का हवाला देकर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने मौसम को लेकर रिपोर्ट मांगी थी। राज्य प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट में मुगल रोड सहित अन्य मार्ग बंद होने की बात को स्वीकार किया था।

महबूबा मुफ्ती की बेटी ने कहा

मतदान की तारीख में बदलाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अनंतनाग-राजौरी चुनाव इसलिए स्थगित किया गया, क्योंकि उन्हें डर है कि महबूबा जीत हासिल करेंगी। हम इस चुनौती को स्वीकार करते हैं, यह सुनिश्चित करेंगे कि बड़े अंतर से चुनाव जीतें।

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

काम की खबर: आपके पैन कार्ड का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें चेक

अगर आपको संदेह है कि आपके पैन नंबर का दुरुपयोग किया जा रहा है या किया गया है। ऐसे में संभावित नुकसान से बचने के लिए तत्काल कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 30 Apr 2024 05:48 PM (IST)

Up to date Date: Tue, 30 Apr 2024 05:48 PM (IST)

PAN Card Misuse

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। PAN Card Misuse: पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो बैकिंग, आयकर और अन्य वित्तीय लेनदेन के लिए जरूरी है। पैन की जानकारी कई जगहों पर साझा की जाती है। ऐसे में इसके गलत इस्तेमाल से इनकार नहीं किया जा सकता है। आपने सुना होगा कि साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड और लोन हासिल करने के लिए दूसरों के पैन कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल किया है।

अगर आपको संदेह है कि आपके पैन नंबर का दुरुपयोग किया जा रहा है या किया गया है। ऐसे में संभावित नुकसान से बचने के लिए तत्काल कार्रवाई करना महत्वपूर्ण है। सवाल यह भी है कि क्या कोई आपकी जानकारी के बिना पैन का इस्तेमाल कर रहा है। आइए जानते हैं इसके बारे में कैसे जानकारी मिलेगी।

कैसे पता करें आपके पैन का गलत इस्तेमाल हो रहा है?

  • अपने बैंक डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड बिल सहित सभी वित्तीय जानकारी पर नजर रखें। यह जांचते रहें कि कोई ऐसा लेनदेन तो नहीं हो रहा जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है।
  • अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी करें। CIBIL या अन्य क्रेडिट ब्यूरो से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट प्राप्त करें।
  • अगर आपको किसी संदिग्ध लेनदेन पर संदेह है, तो क्रेडिट ब्यूरो, बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करें।
  • आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं। अपने पैन कार्ड विवरण का इस्तेमाल करके लॉगइन करें। किसी भी त्रृटि या अनधिकृत परिवर्तन के लिए टैक्स फाइलिंग की जांच करें।
  • आप फॉर्म 26AS का विवरण देख सकते हैं कि क्या आपके नाम से कोई वित्तीय लेनदेन किया जा रहा है, जिससे आप अनजान हैं।
  • अगर पैन कार्ड का दुरुपयोग हो रहा है तो आपको क्या करना चाहिए?

    अगर आपको जांच में संदिग्ध लेनदेन देखते हैं तो बैंक या वित्तीय संस्थान को तुरंत सूचित करें। वे मामले की जांच में आपकी सहायता कर सकते हैं। अगर आपके पास पैन कार्ड के दुरुपयोग का सबूत है तो पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा आयकर विभाग से संपर्क करना चाहिए।

    पैन कार्ड के दुरुपयोग की ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे करें?

    • टिन एनएसडीएल आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
    • होम पेज पर ग्राहक सेवा अनुभाग ढूंढें। जिसमें ड्रॉप-डाउन मेनू होगा।
    • अब शिकायत या प्रश्न का विकल्प चुनें। इससे शिकायत प्रपत्र खुल जाएगा।
    • अब आवश्यक जानकारी भरें। कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट बटन दबाएं।
    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

    MP Information: मप्र के किसानों को बड़ी खुशखबरी, अब 50 प्रतिशत तक चमकविहीन, डैमेज गेहूं खरीदेगी सरकार

    किसानों से 2275 व राज्य बोनस 125 कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं की खरीदी की जा रही है। तय मापदंड से भी खराब गेहूं ला रहे किसान समर्थन मूल्य पर खरीदी की अब तक की समयावधि में बालाघाट जिले में सिर्फ 25 किसानों से 473 क्विंटल गेहूं का उपार्जन हो सका है।

    By Neeraj Pandey

    Publish Date: Tue, 30 Apr 2024 07:00 PM (IST)

    Up to date Date: Tue, 30 Apr 2024 07:00 PM (IST)

    MP News: मप्र के किसानों को बड़ी खुशखबरी, अब 50 प्रतिशत तक चमकविहीन, डैमेज गेहूं खरीदेगी सरकार
    अब 50 प्रतिशत तक चमकविहीन, डैमेज गेहूं खरीदेगी सरकार

    HighLights

    1. रबी फसलों में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी पर सरकार ने दी शिथिलता
    2. अब 50 प्रतिशत तक चमकविहीन, डैमेज गेहूं खरीदेगी सरकार
    3. बालाघाट में सिर्फ 25 किसानों से 473 क्विंटल गेहूं का उपार्जन हो सका है

    नईदुनिया प्रतिनिधि, बालाघाट: रबी फसलों में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी पर सरकार ने निर्धारित सीमा प्रतिशत में शिथिलता दी है। अब किसान 50 प्रतिशत तक लस्टर लॉस (गेहूं के दाने की चमक उड़ना, दाना डैमेज होना और सिकुड़ा हुआ निकलना) की सीमा को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है।

    जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, बालाघाट ज्योति बघेल ने बताया कि हाल ही में हुई असमय वर्षा और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल पर बुरा असर पड़ा है। किसानों को राहत देने के मकसद से एफएक्यू के अनुसार निर्धारित सीमा प्रतिशत को बढ़ाया गया है। पहले किसानों से 30 प्रतिशत खराब गेहूं खरीदा जा रहा था, जिसे शिथिलता देते हुए अब 50 प्रतिशत कर दिया गया है। इसके अलावा टूटे हुए गेहूं के दाने की सीमा छह प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत, थोड़ा टूटा हुआ दाना के चार प्रतिशत सीमा को छह प्रतिशत किया गया है।

    बता दें कि किसानों से 2275 व राज्य बोनस 125 कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं की खरीदी की जा रही है। तय मापदंड से भी खराब गेहूं ला रहे किसान समर्थन मूल्य पर खरीदी की अब तक की समयावधि में बालाघाट जिले में सिर्फ 25 किसानों से 473 क्विंटल गेहूं का उपार्जन हो सका है।

    खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा इतनी छूट देने के बाद भी किसानों द्वारा खराब गुणवत्ता का गेहूं केंद्रों में लाया जा रहा है, जो स्वीकार योग्य नहीं है। लस्टर लास गेहूं की खरीदी में 50 प्रतिशत की छूट बड़ी राहत है, लेकिन किसान इससे भी खराब गुणवत्ता के गेहूं को खरीदने के लिए दबाव बनाते हैं। 50 प्रतिशत से अधिक खराब गेहूं को नहीं खरीदा जाएगा। गौरतलब है कि बालाघाट जिले में इस साल रबी सीजन में 65 हजार हेक्टेयर में गेहूं की फसल लगाई गई है।

    • ABOUT THE AUTHOR

      नीरज डिजिटल पत्रकारिता के मजबूत सिपाही हैं एक मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट तौर पर कार्य करने में पारंगत हैं। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं और

    India T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल टीम से बाहर, पंत-सैमसन को मौका

    टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। बीसीसीआई ने काफी मंथन के बाद टीम का एलान किया।

    By Kushagra Valuskar

    Publish Date: Tue, 30 Apr 2024 04:02 PM (IST)

    Up to date Date: Tue, 30 Apr 2024 04:19 PM (IST)

    India T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल टीम से बाहर, पंत-सैमसन को मौका
    टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम घोषित।

    HighLights

    1. टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान।
    2. रोहित शर्मा को टीम की कमान मिली है।
    3. केएल राहुल को टीम में जगह नहीं मिली।

    खेल डेस्क, नई दिल्ली। India T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है। टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। बीसीसीआई ने काफी मंथन के बाद टीम का एलान किया। हार्दिक पंड्या को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह उपकप्तानी करेंगे। टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह दी गई है। केएल राहुल को मौका नहीं मिला है। शुभमन गिल और रिंकू सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा गया है।

    टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

    रिजर्व खिलाड़ी- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद

    टी20 विश्व कप 1 जून से खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना और दूसरा 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। लीग स्टेज 1 से 18 जून के बीच खेला जाएगा। हर ग्रुप की टीमों को आपस में एक-एक मैच खेलना है। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें अगले स्टेज में पहुंचगी। सुपर-8 19 से 24 जून के बीच होगा। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें भाग लेंगी। कुल 8 टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। टॉप-4 टीमें नॉकआउट स्टेज में जगह बनाएंगी। सुपर-8 में जीतने वाली टीमें सेमीफाइल में जाएंगी।

    टी20 विश्व कप 2024 ग्रुप

    ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका

    ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

    ग्रुब सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

    ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

    • ABOUT THE AUTHOR

      माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह

    ‘भारत महाशक्ति बनने के सपने देख रहा और हम भीख मांग रहे हैं’, पाक में शहबाज सरकार पर बरसे विपक्षी नेता मौलाना रहमान

    पाक में शहबाज सरकार के सामने बढ़ती महंगाई और बेपटरी हो चुकी अर्थव्यवस्था पर काबू पाना सबसे बड़ी चुनौती है।

    By Sandeep Chourey

    Publish Date: Tue, 30 Apr 2024 09:54 AM (IST)

    Up to date Date: Tue, 30 Apr 2024 09:56 AM (IST)

    ‘भारत महाशक्ति बनने के सपने देख रहा और हम भीख मांग रहे हैं’, पाक में शहबाज सरकार पर बरसे विपक्षी नेता मौलाना रहमान
    मौलाना रहमान ने कहा कि एक तरफ भारत महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है, वहीं दूसरी ओर हम हम दिवालियापन से बचने के लिए दुनिया में भीख मांग रहे हैं।

    HighLights

    1. रहमान ने कहा कि पाकिस्तान में सरकार महलों में बनती हैं और नौकरशाह तय करते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा।
    2. मौलाना रहमान ने कहा कि पाकिस्तान की दुर्दशा के लिए कुछ ही लोग जिम्मेदार है।
    3. कुछ लोगों ने निर्वाचित अधिकारियों को महज कठपुतली बना दिया है।

    एएनआई, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विपक्षी नेता और जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की तारीफ करते हुए अपने ही देश की शहबाज सरकार पर निशाना साधा है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में भाषण के दौरान मौलाना रहमान ने कहा कि एक तरफ भारत महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है, वहीं दूसरी ओर हम हम दिवालियापन से बचने के लिए दुनिया में भीख मांग रहे हैं। उन्होंने शहबाज सरकार से सवाल किया कि आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

    पाकिस्तान में आसमान छू रही महंगाई

    गौरतलब है कि पाक में शहबाज सरकार के सामने बढ़ती महंगाई और बेपटरी हो चुकी अर्थव्यवस्था पर काबू पाना सबसे बड़ी चुनौती है। कई गंभीर चुनौतियों से जूझ रही शहबाज सरकार ऐसे समय में भी दो तरफा नीतियों में उलझी हुई है। एक तरफ जहां पाक सरकार कश्मीर राग अलापना नहीं भूल रही है, वहीं दूसरी ओर भारत के साथ अच्छे संबंधों की पैरवी भी कर रही है।

    naidunia_image

    महलों में बनती है पाक की सरकार

    मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि पाकिस्तान में सरकार महलों में बनती हैं और नौकरशाह तय करते हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा। मौलाना रहमान ने कहा कि पाकिस्तान की दुर्दशा के लिए कुछ ही लोग जिम्मेदार है। हालांकि मौलाना रहमान ने उन लोगों का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने निर्वाचित अधिकारियों को महज कठपुतली बना दिया है। पाक में दीवारों के पीछे कुछ ताकतें काम कर रही है, जो हमें नियंत्रित कर रही हैं। वे निर्णय लेती हैं जबकि हम सिर्फ कठपुतली हैं। उन्होंने कहा कि आखिर पाकिस्तान की आवाम कब तक समझौता करते रहेगी। कब तक देश सांसदों को चुने जाने के लिए बाहरी ताकतों से मदद मांगते रहेंगे।

    पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को सभा करने दें

    जेयूआई-एफ प्रमुख ने कहा कि साल 2018 और 2024 दोनों चुनावों में धांधली हुई, जिसकी निंदा करता हूं। उन्होंने संसद में पूछा कि इस सभा में बैठते समय हमारी अंतरात्मा कैसे साफ हो सकती है क्योंकि हारने वाले और जीतने वाले दोनों ही पक्ष के लोग बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। रहमान ने लोकतांत्रिक अधिकारों को रेखांकित करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को सार्वजनिक सभा आयोजित करने की अनुमति देने का भी समर्थन किया।

    • ABOUT THE AUTHOR

      कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

    प्रज्वल रेवन्ना वायरल वीडियो: अमित शाह का दो टूक जवाब, इसे सहन नहीं करेंगे, कुमारस्वामी ने बताया कांग्रेस की साजिश

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहले ही कथित अश्लील वीडियो मामले में एक एसआईटी का गठन कर चुके हैं।

    By Sandeep Chourey

    Publish Date: Tue, 30 Apr 2024 11:42 AM (IST)

    Up to date Date: Tue, 30 Apr 2024 12:16 PM (IST)

    प्रज्वल रेवन्ना वायरल वीडियो: अमित शाह का दो टूक जवाब, इसे सहन नहीं करेंगे, कुमारस्वामी ने बताया कांग्रेस की साजिश
    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सहित परिवार के लोगों का नाम इस विवाद में घसीटे जाने पर आपत्ति जता चुके हैं।

    HighLights

    1. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के बारे में जो चल रहा है, वो बिलकुल आघात जनक है।
    2. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है?
    3. कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्‍होंने प्रज्वल को देश छोड़कर जाने से रोका क्यों नहीं?

    एएनआई, नई दिल्ली। कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम मातृ शक्ति के साथ खड़े हैं और इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं करेंगे। इस मामले में हम जांच के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी दल JDS ने भी मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

    अमित शाह बोले, भाजपा का स्टैंड बिल्कुल साफ

    JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना के ‘अश्लील वीडियो’ के वायरल होने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रज्वल रेवन्ना के बारे में जो चल रहा है, वो बिलकुल आघात जनक है और इस मामले में भाजपा का रुख बिल्कुल साफ है कि हम देश की ‘मातृ शक्ति’ के साथ खड़े हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि वहां पर सरकार किसकी है? सरकार कांग्रेस पार्टी की है।

    naidunia_image

    उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? कार्रवाई हमें नहीं करनी। यह राज्य की कानून व्यवस्था का मुद्दा है, राज्य सरकार को इस पर कार्रवाई करनी होगी। हमारी पार्टी इस मामले में जांच के पक्ष में हैं और हमारी सहयोगी JDS ने भी इसके खिलाफ कार्रवाई करने की घोषणा की है। आज उनकी कोर कमेटी की बैठक है और कदम उठाए जाएंगे। इस बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने इसे कांग्रेस की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि इन सभी चीजों से हम जिम्मेदार नहीं है। हमारे परिवार की छवि को नष्ट करने के लिए कांग्रेस ने चाल चली है।

    गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेत्री प्रियंका वाड्रा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्‍होंने प्रज्वल को देश छोड़कर जाने से रोका क्यों नहीं? इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सहित परिवार के लोगों का नाम इस विवाद में घसीटे जाने पर आपत्ति जता चुके हैं।

    जांच के लिए SIT का गठन

    इधर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहले ही कथित अश्लील वीडियो मामले में एक एसआईटी का गठन कर चुके हैं। खुद मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने एक्‍स हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी।

    • ABOUT THE AUTHOR

      कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

    Rashmika Mandanna’s assertion recorded in deepfake video case | डीपफेक वीडियो केस में रश्मिका मंदाना का बयान दर्ज: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO टीम ने लिया बयान, नवंबर में वायरल हुआ था वीडियो

    35 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    नवंबर 2023 में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। डीपफेक वीडियो के मामले में दिल्ली पुलिस ने इसके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इसी मामले में रश्मिका मंदाना ने पुलिस को अपना बयान दर्ज करवा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, डीपफेक वीडियो मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की IFSO टीम ने, मुंबई में रश्मिका का बयान दर्ज किया है।

    बता दें, दिल्ली पुलिस की IFSO (Intelligence Fusion and Strategic Operations Unit) साइबर क्राइम यूनिट ने आंध्र प्रदेश से 24 साल के इंजीनियर ईमानी नवीन को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने 10 नवंबर 2023 को इस केस की FIR दर्ज की थी। रश्मिका का डीपफेक इसी शख्स ने बनाया था।

    IFSO DCP हेमंत तिवारी ने दिया था बयान

    IFSO DCP हेमंत तिवारी ने बताया था कि DCW की शिकायत पर 10 नवंबर, 2023 को केस दर्ज किया था। जिसके बाद वीडियो की तकनीकी जांच में काफी मेहनत की गई। पहली बार ये वीडियो ब्रिटिश इंडियन लड़की ने इंस्टाग्राम पर 9 अक्टूबर, 2023 में अपलोड किया था। जिसमें डीप फेक के जरिये रश्मिका का चेहरा लगाकर 13 अक्टूबर, 2023 को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट शेयर किया गया था। जांच के दौरान 500 से ज्यादा सोशल मीडिया के अकाउंट खंगाले गए थे। जो पहली लीड मिली, वो हैंडल डिलीट कर दिया गया था।

    Meta ने काफी मदद की और डिलीटेड अकाउंट्स का डेटा रिकवर करने में 2-3 हफ्ते का समय लगा था। IFSO की टीम कई राज्यों में गई। आखिर में ईमानी नवीन को आंध्र प्रदेश के गुंटूर से गिरफ्तार किया था। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था।

    दिल्ली पुलिस की IFSO टीम के साथ मामले का आरोपी ईमानी नवीन।

    दिल्ली पुलिस की IFSO टीम के साथ मामले का आरोपी ईमानी नवीन।

    पुलिस के मुताबिक आरोपी ईमानी नवीन रश्मिका मंदाना का फैन पेज चलाता था। लेकिन डेढ़ साल रश्मिका मंदाना का फैन पेज चलाने के बाद भी उस पर सिर्फ 90 हजार फॉलोअर थे, जो वीडियो अपलोड करने के बाद 1 लाख 8 हजार हो गए। इसका डीप फेक वीडियो बनाने का मकसद एक्ट्रेस को हानि पहुंचाना नहीं था। आरोपी मेटा मोनिटाइजेशन के जरिए पैसे कमाना चाहता था और अपने फॉलोअर बढ़ाना चाहता था। इसलिए उसने यूट्यूब के चैनल से वीडियो एडिटिंग का कोर्स किया और रश्मिका मंदाना का डीपफेक बनाया।

    जब आरोपी ने देखा कि ये अब नेशनल इशू बन गया और बड़े स्टार्स भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो ये डर गया था। आरोपी ने डीप फेक पोस्ट डिलीट कर दिया और फैन पेज का नाम भी बदल दिया था। आरोपी ने अपने फोन से भी काफी डेटा डिलीट कर दिया था।

    ईमानी नवीन ने चेन्नई से 2021 में इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन में बीटेक किया है। आरोपी ने गूगल गैराज से डिजिटल मार्केटिंग का सर्टिफिकेट लिया है। इसके अलावा उसने यूट्यूब से वेबसाइट डेवेलपमेंट, फोटोशॉप और वीडियो एडिटिंग का भी कोर्स किया है। आरोपी मार्च, 2023 में घर आकर WFH कर रहा था।

    रश्मिका मंदाना ने डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद शेयर किया था पोस्ट।

    रश्मिका मंदाना ने डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद शेयर किया था पोस्ट।

    नवंबर में वायरल हुआ था डीपफेक वीडियो

    नवंबर 2023 में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक महिला लिफ्ट में एंटर करती नजर आ रही थी जो देखने में तो बिल्कुल रश्मिका जैसी लगती थी। हालांकि यह महिला रश्मिका नहीं बल्कि जारा पटेल नाम की एक लड़की थी, जिसके चेहरे को बदलकर रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया था। ALT न्यूज के एक जर्नलिस्ट ने डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद इसका खुलासा किया था।

    क्या है डीपफेक?

    डीपफेक एक तरह की फेक वीडियो होती है, जिसमें किसी शख्स के चेहरे, आवाज और एक्सप्रेशन बदले जाते हैं। AI टूल्स के जरिए एडिटिंग इतनी सफाई से होती है कि सही और फेक वीडियो में पहचान कर पाना काफी मुश्किल होता है। पहले सिर्फ स्टिल फोटोज में मोर्फिंग होती थी, हालांकि अब वीडियोज में भी चेहरे के हाव-भाव बदल दिए जाते हैं। ज्यादातर डीपफेक का इस्तेमाल पोर्नोग्राफी के लिए होता है, जिसमें किसी की भी तस्वीर या वीडियो को टेक्नॉलोजी की मदद से न्यूड फोटो या वीडियो में बदल दिया जाता है।

    खबरें और भी हैं…