मुरैना में पार्षद के घर पर फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। दोनों से अवैध हथियार जब्त किए गए हैं।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 05:08 PM (IST)
Up to date Date: Mon, 22 Apr 2024 05:08 PM (IST)
HighLights
- मुरैना में पार्षद के घर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े
- दोनों से अवैध हथियार जब्त किए गए
- एक पर डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज होने के कारण रासुका की कार्रवाई
नईदुनिया न्यूज, मुरैना। दिन दहाड़े सड़क और पार्षद के घर पर फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। दोनों से अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। घटना के मुख्य आरोपित पर डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज होने के कारण उस पर रासुका की कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है, कि 15 मार्च को कोतवाली थाना क्षेत्र के आमपुरा रोड पर पार्षद उर्मिला गरसिंह सिकरवार की कोठी के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें चार से पांच युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक 20 से 25 गोलियां चलीं। कई फायर महिला पार्षद के घर पर किए गए। इसी मामले में फरार चल रहे शिवनगर निवासी शैलू उर्फ शैलेंद्र पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर को शिवनगर दालमिल के पीछे से पकड़ा है। इसके कब्जे से एक कट्टा व एक कारतूस जब्त किया है।
शैलू की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ देर बाद ही कृषि मंडी से घटना के मास्टरमाइंड कपिल पुत्र संतोष तोमर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से भी एक कारतूस से लोडेड कट्टा पुलिस ने जब्त किया है। इन्हीं कट्टाें से दोनों आरोपितों ने पार्षद के घर व बाहर सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।
कोतवाली टीआइ आलोक सिंह परिहार ने बताया, कि मुख्य आरोपित कपिल तोमर पर कोतवाली, सिविललाइन, स्टेशन रोड और नूराबाद थाने में कुल 18 केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, फायरिंग, रंगदारी, आबकारी एक्ट आदि के केस हैं, इसीलिए एसपी की अनुशंसा पर कलेक्टर न्यायालय ने कपिल तोमर के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है।