Gold and Silver Value in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में आई गिरावट, देखिए आज के भाव

0
2
Gold and Silver Value in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में आई गिरावट, देखिए आज के भाव

इंदौर में सोमवार को सोना कैडबरी 74900 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 82300 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Kuldeep Bhawsar

Publish Date: Tue, 23 Apr 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 23 Apr 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Value in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य पूर्व में एक बड़े युद्ध की चिंता कम होने से सोना और चांदी की सुरक्षित मांग कम हो गई, जबकि लंबी अवधि के लिए अमेरिकी ब्याज दरों पर दांव ने भी कीमतों पर दबाव डाला है। कामेक्स पर सोना 30 डालर गिरकर 2360 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 82 सेंट घटकर 27.83 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला है और सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना कैडबरी नकद में 600 रुपये घटकर 74900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा नकद में 1100 रुपये घटकर 82300 रुपये प्रति किलो रह गई।

दरअसल, ईरान-इजरायल युद्ध का डर कम होने से सोना और चांदी की मांग घटी है। पिछले दो हफ्तों में सोना तेजी से मजबूत हुआ था और ईरान और इजरायल द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ हमले किए जाने के कारण 2400 डालर प्रति औंस से ऊपर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है, लेकिन ईरान को शुक्रवार को इजरायली हमले के प्रभाव को कम करते हुए देखा गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई की कोई तत्काल योजना नहीं बताई गई। इससे कुछ उम्मीदें जागी हैं कि दोनों देशों के बीच संघर्ष तेज नहीं होगा, जिससे सोने की कुछ सुरक्षित मांग में कमी आएगी।

इधर, सोमवार को रिपोर्टों से पता चला कि इराक ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे के खिलाफ कुछ हमले किए थे, जबकि इज़रायल को गाजा के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखते हुए देखा गया था। इससे मध्य पूर्व में कुछ तनाव बना रहा, विशेषकर इसरायल और हमास युद्धविराम समझौते पर पहुंचने में विफल रहे। अमेरिकी दर संबंधी आशंकाएं बरकरार हैं। डालर पांच महीने के उच्चतम स्तर पर स्थिर रहा, जबकि यूएस ट्रेजरी की पैदावार बढ़ी क्योंकि व्यापारी लंबे समय तक उच्च ब्याज दरों पर बढ़त पर रहे। कामेक्स सोना ऊपर में 2360 तथा नीचे में 2351 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 27.83 व नीचे में 27.65 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 74900 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 74850 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 68600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 75400 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 82300 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 83800 रुपये तथा चांदी टंच 82400 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी चौरसा (नकद) 83600 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 75000 रुपये तथा सोना रवा 74900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, चांदी पाट 82500 रुपये तथा चांदी टंच 82400 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 75000 रुपये तथा सोना रवा 74950 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, चांदी चौरसा 83000 रुपये तथा चांदी टंच 83100 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here