Gold and Silver Value in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में आई गिरावट, देखिए आज के भाव

इंदौर में सोमवार को सोना कैडबरी 74900 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 82300 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Kuldeep Bhawsar

Publish Date: Tue, 23 Apr 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 23 Apr 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: इंदौर, उज्जैन और रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दामों में आई गिरावट, देखिए आज के भाव

Gold and Silver Value in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मध्य पूर्व में एक बड़े युद्ध की चिंता कम होने से सोना और चांदी की सुरक्षित मांग कम हो गई, जबकि लंबी अवधि के लिए अमेरिकी ब्याज दरों पर दांव ने भी कीमतों पर दबाव डाला है। कामेक्स पर सोना 30 डालर गिरकर 2360 डालर प्रति औंस और चांदी वायदा 82 सेंट घटकर 27.83 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिला है और सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में सोना कैडबरी नकद में 600 रुपये घटकर 74900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा नकद में 1100 रुपये घटकर 82300 रुपये प्रति किलो रह गई।

दरअसल, ईरान-इजरायल युद्ध का डर कम होने से सोना और चांदी की मांग घटी है। पिछले दो हफ्तों में सोना तेजी से मजबूत हुआ था और ईरान और इजरायल द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ हमले किए जाने के कारण 2400 डालर प्रति औंस से ऊपर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है, लेकिन ईरान को शुक्रवार को इजरायली हमले के प्रभाव को कम करते हुए देखा गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई की कोई तत्काल योजना नहीं बताई गई। इससे कुछ उम्मीदें जागी हैं कि दोनों देशों के बीच संघर्ष तेज नहीं होगा, जिससे सोने की कुछ सुरक्षित मांग में कमी आएगी।

इधर, सोमवार को रिपोर्टों से पता चला कि इराक ने सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे के खिलाफ कुछ हमले किए थे, जबकि इज़रायल को गाजा के खिलाफ अपना आक्रमण जारी रखते हुए देखा गया था। इससे मध्य पूर्व में कुछ तनाव बना रहा, विशेषकर इसरायल और हमास युद्धविराम समझौते पर पहुंचने में विफल रहे। अमेरिकी दर संबंधी आशंकाएं बरकरार हैं। डालर पांच महीने के उच्चतम स्तर पर स्थिर रहा, जबकि यूएस ट्रेजरी की पैदावार बढ़ी क्योंकि व्यापारी लंबे समय तक उच्च ब्याज दरों पर बढ़त पर रहे। कामेक्स सोना ऊपर में 2360 तथा नीचे में 2351 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 27.83 व नीचे में 27.65 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 74900 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 74850 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 68600 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 75400 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 82300 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 83800 रुपये तथा चांदी टंच 82400 रुपये प्रति किलो बोली गई। शुक्रवार को चांदी चौरसा (नकद) 83600 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 75000 रुपये तथा सोना रवा 74900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, चांदी पाट 82500 रुपये तथा चांदी टंच 82400 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 75000 रुपये तथा सोना रवा 74950 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, चांदी चौरसा 83000 रुपये तथा चांदी टंच 83100 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Riyan Parag ने इस भारतीय सुपरस्टार से की 10-15 मिनट बात, फिर बुरे दिन से आ गए बाहर

रियान पराग हमेशा अपनी बेबाक राय की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते थे। उनके बेबाक बोल हमेशा ही आलोचनाओं का कारण बनते थे। वह क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने बताया कि विराट कोहली से वो 10-15 मिनट की मुलाकात ने उनके जीवन में बदलाव ला दिया।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 07:29 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Apr 2024 07:29 PM (IST)

Riyan Parag ने इस भारतीय सुपरस्टार से की 10-15 मिनट बात, फिर बुरे दिन से आ गए बाहर
रियाग ने अपने प्रदर्शन को लेकर की बात।

खेल डेस्क, इंदौर। रियान पराग हमेशा अपनी बेबाक राय की वजह से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने रहते थे। उनके बेबाक बोल हमेशा ही आलोचनाओं का कारण बनते थे। वह क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने बताया कि विराट कोहली से वो 10-15 मिनट की मुलाकात ने उनके जीवन में बदलाव ला दिया। उसके बाद आईपीएल में उनकी धमाकेदार पारियों की वजह से अब उनकी चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। अब उनको भारतीय टीम में लेने की बातें चल रही हैं।

रियान पराग ने जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में बताया कि कोहली की सलाह ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला दिया। पराग ने कहा कि आईपीएल में मेरा दूसरा सीजन था। मैं बेहतर करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कुछ खास हो नहीं पा रहा था। मेरे प्रदर्शन से मैं अंदर से टूट रहा था। मैंने विराट कोहली से मुलाकात कर उनसे पूछा कि मैं इस बुरे अनुभव से कैसे बाहर निकलूं। मैं दरअसल उनके जीवन के अनुभवों से सीखना चाहता था। उन्होंने मुझे अपने करियर में आए बुरे दौर के उदाहरण देकर सलाह दी। उनसे हुई 10-15 मिनट की बातचीत से मुझे काफी सहायता मिली।

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को मिला पद्म विभूषण, पढ़ें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से कौन-कौन हुआ सम्मानित

द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों से प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया। पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण से सम्मान दिया गया। बिंदेश्वर पाठक को मरणोपरांत पुरस्कार मिला है।

By Anurag Mishra

Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 10:59 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Apr 2024 10:59 PM (IST)

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को मिला पद्म विभूषण, पढ़ें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से कौन-कौन हुआ सम्मानित
पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पद्म विभूषण से सम्मानित।

एजेंसी, दिल्ली। द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों से प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया। पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पद्म विभूषण से सम्मान दिया गया। बिंदेश्वर पाठक को मरणोपरांत पुरस्कार मिला है।

President Droupadi Murmu presents Padma Vibhushan for excellent public service to Shri M. Venkaiah Naidu, the thirteenth Vice-President of India. His lengthy and illustrious profession as a pacesetter spans over 5 a long time. He made for himself a singular place in Indian politics together with his… pic.twitter.com/piP5tqayVi

— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2024

पद्म विभूषण से सिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने सम्मानित किया। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, गायिका उषा उत्थुप, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक और उद्योगपति सीताराम जिंदल को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने पद्मभूषण से सम्मानित किया।

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के नेतृत्व में हुए इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे। इस समारोह में आधी हस्तियों को ही पुरस्कार सौंपे गए हैं। अब आधी हस्तियों को अगले सप्ताह पुरस्कार दिया जाएगा।

इतनी हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार

2024 में 132 पद्म पुरस्कार दिए गए हैं, जिसकी मंजूरी राष्ट्रपति ने दी थी। पांच हस्तियों को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है।

Celebs Noticed: Ranveer-Kareena and others noticed on the airport | रणवीर – करीना व अन्य सेलिब्रिटीज दिखे एयरपोर्ट पर: डांस दीवाने के सेट पर नजर आईं माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कलर्स चैनल के रियल्टी शो डांस दीवाने के सेट पर फिल्मिस्तान स्टूडियो में माधुरी दीक्षित, करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी नजर आएं। इस दौरान करिश्मा कपूर बिल्ली के साथ मस्ती करती नजर आईं। इस शो के जज माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी हैं। इस शो को भारती सिंह होस्ट कर रही हैं। यह शो शनिवार और रविवार को 9.30 बजे पर कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होता है।

नीतू कपूर बेटे रणबीर कपूर के नए बंगले के बालकनी में नजर आईं। आयुष्मान खुराना और सारा अली खान वर्सोवा में नजर आईं। इस दौरान आयुष्मान खुराना जहां कैजुअल लुक में दिखे, वहीं सारा अली खान सलवार सूट में नजर आईं। रणवीर सिंह मुंबई एयरपोर्ट से निकलते ही फैन को सेल्फी दी। अरबाज खान पत्नी के साथ अपने घर के बाहर नजर आएं।

एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में दिखीं काजोल

एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में दिखीं काजोल

एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह

एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर सिंह

डेनिम आउटफिट में एयरपोर्ट पर नजर आईं करीना कपूर

डेनिम आउटफिट में एयरपोर्ट पर नजर आईं करीना कपूर

बॉबी देओल ब्लैक आउटफिट में दिखे

बॉबी देओल ब्लैक आउटफिट में दिखे

Pretend Banking Apps: भूलकर भी मोबाइल में इंस्टॉल न करें ये फर्जी ऐप्स, सरकार ने यूजर्स को किया अलर्ट

केंद्र सरकार ने iPhone यूजर को फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग ऐप को लेकर चेतावनी दी है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 11:49 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Apr 2024 11:50 AM (IST)

देश में कई फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए भी लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।

HighLights

  1. सरकार ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को Union Financial institution के फर्जी ऐप को लेकर सावधान किया है।
  2. Union-Rewards.apk नाम का यह ऐप फर्जी है और यह यूनियन बैंक की ऑफिशियल ऐप की कॉपी करता है।
  3. इस फर्जी ऐप में यूजर को रिवॉर्ड देने का दावा किया जाता है।

बिजनेस डेस्क, इंदौर। आजकल फर्जी बैंकिंग ऐप्स और ट्रेंडिंग ऐप्स के जरिए धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं। ऐसे फर्जी ऐप्स के कारण यूजर को साइबर फ्रॉड का सामना न करना पड़े, इसलिए केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी किया है। ऐसे Pretend Apps Listing की लिस्ट गृह मंत्रालय की ओर से संचालित साइबर सुरक्षा जागरूकता हैंडल साइबर दोस्त ने दी है।

यूनियन बैंक का फर्जी ऐप

सरकार ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को Union Financial institution के फर्जी ऐप को लेकर सावधान किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, Union-Rewards.apk नाम का यह ऐप फर्जी है और यह यूनियन बैंक की ऑफिशियल ऐप की कॉपी करता है। इस फर्जी ऐप में यूजर को रिवॉर्ड देने का दावा किया जाता है।

naidunia_image

फेक ट्रेडिंग ऐप्स

देश में कई फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स के जरिए भी लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। केंद्र सरकार ने iPhone यूजर को फर्जी स्टॉक ट्रेडिंग ऐप को लेकर चेतावनी दी है। ग्रुप-एस ऐप (Group-S App) एक फेक ऐप है, जो फर्जी ट्रेडिंग के जरिए धोखाधड़ी करता है।

इन फर्जी ऐप्स से रहें अलर्ट

  • INSECG
  • CHS-SES
  • SAAI
  • SEQUOIA
  • GOOMI

ये सभी मोबाइल ऐप्स भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के तहत पंजीकृत नहीं है। ऐसे ऐप के जरिए जो यूजर्स निवेश करते हुए यदि किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। सेबी की ओर से निवेशकों को यह सलाह दी गई है कि सोशल मीडिया, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल या ऐप के जरिये मिलने वाले मैसेज पर भरोसा न करें।

Morena Information: मुरैना में पार्षद के घर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े, एक पर लगी रासुका

मुरैना में पार्षद के घर पर फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। दोनों से अवैध हथियार जब्त किए गए हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 05:08 PM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Apr 2024 05:08 PM (IST)

Morena News: मुरैना में पार्षद के घर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े, एक पर लगी रासुका
मुरैना में पार्षद के घर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े

HighLights

  1. मुरैना में पार्षद के घर पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश पकड़े
  2. दोनों से अवैध हथियार जब्त किए गए
  3. एक पर डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज होने के कारण रासुका की कार्रवाई

नईदुनिया न्यूज, मुरैना। दिन दहाड़े सड़क और पार्षद के घर पर फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले दो बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। दोनों से अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। घटना के मुख्य आरोपित पर डेढ़ दर्जन अपराध दर्ज होने के कारण उस पर रासुका की कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है, कि 15 मार्च को कोतवाली थाना क्षेत्र के आमपुरा रोड पर पार्षद उर्मिला गरसिंह सिकरवार की कोठी के बाहर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें चार से पांच युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब 15 मिनट तक 20 से 25 गोलियां चलीं। कई फायर महिला पार्षद के घर पर किए गए। इसी मामले में फरार चल रहे शिवनगर निवासी शैलू उर्फ शैलेंद्र पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर को शिवनगर दालमिल के पीछे से पकड़ा है। इसके कब्जे से एक कट्टा व एक कारतूस जब्त किया है।

शैलू की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ देर बाद ही कृषि मंडी से घटना के मास्टरमाइंड कपिल पुत्र संतोष तोमर को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से भी एक कारतूस से लोडेड कट्टा पुलिस ने जब्त किया है। इन्हीं कट्टाें से दोनों आरोपितों ने पार्षद के घर व बाहर सड़क पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

कोतवाली टीआइ आलोक सिंह परिहार ने बताया, कि मुख्य आरोपित कपिल तोमर पर कोतवाली, सिविललाइन, स्टेशन रोड और नूराबाद थाने में कुल 18 केस दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, फायरिंग, रंगदारी, आबकारी एक्ट आदि के केस हैं, इसीलिए एसपी की अनुशंसा पर कलेक्टर न्यायालय ने कपिल तोमर के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है।

Most Geese in IPL: आईपीएल में इस शर्मनाक रिकॉर्ड को आगे बढ़ा रहे ये बल्लेबाज, लिस्ट में पूर्व कप्तान भी

ऐसा ही एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का है। IPL में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने का रिकॉर्ड तीन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Fri, 19 Apr 2024 03:35 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 19 Apr 2024 03:35 PM (IST)

Most Ducks in IPL: आईपीएल में इस शर्मनाक रिकॉर्ड को आगे बढ़ा रहे ये बल्लेबाज, लिस्ट में पूर्व कप्तान भी
ग्लेन मैक्सवेल (फाइल फोटो)

खेल डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2024 Information: आईपीएल में कई रिकॉर्ड हैं। जिन्हें तोड़ने के लिए खिलाड़ी पूरी ताकत लगा देते हैं। लेकिन इनके बीच कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड हैं। जिन्हें कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने का है। IPL में सबसे ज्यादा डक पर आउट होने का रिकॉर्ड तीन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं। यह खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनसे गेंदबाज खौफ खाते हैं।

17 बार डक पर आउट हुए स्टार खिलाड़ी

यह तीनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक हैं। यह तीनों सबसे ज्यादा 17 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। अगर इनमें से कोई भी बल्लेबाज इस आईपीएल में डक पर आउट होता है, तो वो बाकी को पीछे छोड़ इस शर्मनाक रिकॉर्ड के मामले में शीर्ष पर पहुंच जाएगा। इनमें रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक तो धमाल मचा रहे हैं।

आईपीएल में डक पर सबसे ज्यादा आउट होने वाले खिलाड़ी

17 बार- रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल

15 बार- राशिद खान, पीयूष चावला, मनदीप सिंह, सुनील नरेन

14 बार- मनीष पांडे, अंबति रायडू

13 बार- पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, अंजिक्य रहाणे।

शानदार फॉर्म में रोहित-कार्तिक

इस आईपीएल रोहित शर्मा एक शतक जड़ चुके हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल फॉर्म में नहीं चल रहे हैं। रोहित ने 7 मैचों में 297 रन बनाए हैं। जबकि कार्तिक ने 7 मुकाबलों में 226 रन बनाए हैं। उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। मैक्सवेल के लिए यह आईपीएल अब तक काफी बेकार गया है। उन्होंने छह मैचों में 32 रन बनाए हैं।

West Bengal: कलकत्ता HC ने रद्द की स्कूल शिक्षक भर्ती, 25,753 में से एक को छोड़कर शेष सभी को वेतन लौटाने का आदेश

2016 में ममता बनर्जी सरकार ने यह भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी और 25,753 शिक्षकों की भर्ती की थी। प्रक्रिया में धांधली और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे।

By Arvind Dubey

Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 11:14 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Apr 2024 11:21 AM (IST)

West Bengal: कलकत्ता HC ने रद्द की स्कूल शिक्षक भर्ती, 25,753 में से एक को छोड़कर शेष सभी को वेतन लौटाने का आदेश

एजेंसी, कोलकाता। लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। हाई कोर्ट ने स्कूल शिक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है। साथ ही 2016 के बाद भर्ती हुए 25000 से अधिक शिक्षकों को 6 हफ्ते में वेतन वापस करने का आदेश दिया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 2016 एसएससी भर्ती के पूरे पैनल को अमान्य घोषित कर दिया। 9वीं से 12वीं और समूह सी और डी तक की सभी नियुक्तियां, जहां अनियमितताएं पाई गईं, उन्हें भी शून्य घोषित कर दिया गया है।

कोर्ट ने प्रशासन को अगले 15 दिनों में नई नियुक्तियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस मामले में एक अपवाद सोमा दास के मामले में रहेगा, जो कैंसर से पीड़ित हैं। उनकी नौकरी सुरक्षित रहेगी।

Amitabh Bachchan Ashwatthama; Kalki 2898 AD Teaser Video Replace | ‘कल्कि 2898 AD’ में अश्वत्थामा बने हैं अमिताभ: यंग लुक में नजर आए बिग बी, बोले- मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ से सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो चुका है। 1 मिनट के इस टीजर में अमिताभ, गुरू द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे हैं।

अश्वत्थामा के लुक में अमिताभ बच्चन।

अश्वत्थामा के लुक में अमिताभ बच्चन।

टीजर में अमिताभ एक बच्चे से बात करते नजर आ रहे हैं।

टीजर में अमिताभ एक बच्चे से बात करते नजर आ रहे हैं।

‘मैं गुरू द्रोण का पुत्र अश्वत्थामा हूं’
टीजर में अमिताभ एक छोटे बच्चे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जो उनसे पूछ रहा है कि वो कौन हैं? यह बच्चा भगवान शिव की आराधना कर रहे अमिताभ के पास आकर खुद को इंट्रोड्यूस करता है।

वह कहता है कि मैं राया हूं। आप कौन हैं? क्या यह एक मंदिर है ? क्या आप भगवान हैं?

उसे जवाब देते हुए अमिताभ कहते हैं- ‘सुनो मेरा समय आ गया है। मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है।’ इसके बाद वह बच्चा पूछता है- आप हैं कौन ?

तब टीजर के अंत में अमिताभ कहते हैं- ‘द्वापर युग से 10वें अवतार की प्रतीक्षा कर रहा मैं गुरू द्रोण का पुत्र अश्वत्थामा हूं।’

टीजर में अमिताभ के यंग लुक की भी झलक मिली है।

टीजर में अमिताभ के यंग लुक की भी झलक मिली है।

डी-एजिंग टेक्नोलॉजी से यंग नजर आए अमिताभ
एक मिनट के इस टीजर का सबसे खास सीन वो है जिसमें अमिताभ बच्चन के यंग लुक को दिखाया गया है। इसी सीन को डी-एजिंग टेक्नोलॉजी के जरिए शूट किया गया है।

इससे साफ है कि फिल्म में अमिताभ के किरदार अश्वत्थामा की बैक स्टाेरी भी दिखाई जाएगी।

अमिताभ ने सोमवार को यह ट्वीट शेयर करते हुए इस फिल्म पर काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था।

अमिताभ ने सोमवार को यह ट्वीट शेयर करते हुए इस फिल्म पर काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया था।

प्रभास, दीपिका और कमल हासन भी नजर आएंगे
फिल्म में अमिताभ के अलावा प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। मेकर्स ने पिछले साल अमेरिका में हुए सैन डिएगो कॉमिक कॉन में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था।

अनाउंस नहीं हुई नई रिलीज डेट
यह फिल्म कई भाषाओं में इस साल 9 मई को रिलीज होने वाली थी पर इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। हालांकि, मेकर्स ने अब तक इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है।बजट के लिहाज से देखें तो 600 करोड़ में बनी ‘कल्कि 2898 AD’ इस साल की सबसे महंगी फिल्म है। इसे तेलुगु सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर नाग अश्विन ने बनाया है।

खबरें और भी हैं…
Gwalior Information: भीषण अग्निकांड के बाद बता रहे-संगम वाटिका में हाइड्रेंट था न सुरक्षा उपकरण

संगम वाटिका और रंगमहल गार्डन में भीषण अग्निकांड के बाद अब जिम्मेदार अफसरों की आंखें खुलीं और जांच में कमियां उजागर कर रहे हैं। हकीकत में इस अग्निकांड के लिए गार्डन संचालक से लेकर सभी अफसर बराबर के जिम्मेदार हैं।

By Ajay Upadhyay

Publish Date: Mon, 22 Apr 2024 09:12 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 22 Apr 2024 09:12 AM (IST)

Gwalior News: भीषण अग्निकांड के बाद बता रहे-संगम वाटिका में हाइड्रेंट था न सुरक्षा उपकरण

HighLights

  1. छह नोटिस के बाद भी सोते रहे अफसर, नहीं की कार्रवाई
  2. भीषण अग्निकांड के बाद अब जिम्मेदार अफसरों की आंखें खुलीं और जांच में कमियां उजागर कर रहे हैं

Gwalior Information: अजय उपाध्याय. नईदुनिया ग्वालियर: संगम वाटिका और रंगमहल गार्डन में भीषण अग्निकांड के बाद अब जिम्मेदार अफसरों की आंखें खुलीं और जांच में कमियां उजागर कर रहे हैं। हकीकत में इस अग्निकांड के लिए गार्डन संचालक से लेकर सभी अफसर बराबर के जिम्मेदार हैं। अग्निकांड के बाद अफसरों को कमियां पता चलीं, क्योंकि वाटिका संचालक को एक नहीं छह बार नोटिस जारी किए थे, अफसर नोटिस देते रहे और गार्डन संचालक दबाता चला गया। यह बड़ी साठगांठ नहीं तो और क्या है। एक और खास बात यह कि संचालक ने एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया और अफसर अग्निकांड का इंतजार करते रहे। पहले ही कार्रवाई हो जाती तो सैकड़ों लोग खतरे में न पड़ते। अफसर इतने बेहोश हो सकते हैं कि इन्हीं दोनों वाटिकाओं में पिछले साल अग्निकांड हो चुके हैं, तब यह हालात हैं। मानीटरिंग से लेकर कार्रवाई तक का पूरा सिस्टम ही राख हो चुका है। रविवार को जांच दल ने मौके पर पड़ताल की तो पता चला यहां आग से बचाव के इंतजाम शून्य थे, न वाटर टैंक था न उपकरण थे। अब वैध दस्तावेजों को सोमवार को मांगा है।

जांच दल: पड़ताल में अब यह खामियां गिना रहे

  • एसडीएम विनोद सिंह के नेतृत्व में जांच दल के सदस्य विश्वविद्यालय सर्किल की सीएसपी हिना खान, कनिष्ठ आपूर्ति नियंत्रक महावीर राठौर, फायर आफिसर अतिबल सिंह यादव, असिस्टेंट इंजीनियर इलेक्ट्रिकल सेफ्टी आरएस वैश्य ने जांच की। फायर आफिसर अतिबल सिंह ने जांच के दौरान यह खामियां बताईं।
  • संगम वाटिका व रंग महल में फायर हाइड्रेंट सिस्टम लगा नहीं मिला।
  • संगम वाटिका में आग पर काबू पाने के लिए फायर सेफ्टी के छोटे सिलेंडर भी नहीं मिले।
  • विद्युत सुरक्षा प्रमाण पत्र भी नहीं दिखा सके।
  • गार्डन संचालन की वैद्य अनुमति भी संचालक नहीं दिखा सके।
  • जांच दल को रसोई गैस के उपयोग होने के प्रमाण मिले हैं।
  • विद्युत सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम नहीं मिले।
  • आगजनी का कारण जांच दल एसी का कंप्रेशर पटना बता रहा है।
  • फायर फाइटिंग सिस्टम को आपरेट करने वाला प्रशिक्षित स्टाफ नहीं मिला।

“आग” इन्होंने भी लगाई: पिछले वर्ष भी लगी थी आग, फिर भी सिर्फ नोटिस ही देते रहे

फयर अफसर डा. अतिबल सिंह

नगर निगम के फायर आफिसर डा. अतिबल सिंह यादव जिन्होंने गार्डन में आगजनी से बचाव के उपाय न होने पर कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई के नाम पर वह नोटिस पर नोटिस देकर खानापूर्ति करते रहे। जबकि उन्हें गार्डन में फायर सेफ्टी के इंतजाम न होने पर पहले ही सील कर देना था। उनकी आंखों के सामने गार्डन संचालित होता रहा और हादसा हो गया। जबकि संगम वाटिका में व रंग महल में पिछले वर्ष लगी आग की उन्हें जानकारी भी थी।

गार्डन संचालक नरेश खंडेलवाल

संगम वाटिका और रंग महल गार्डन के संचालक नरेश खंडेलवाल ने गार्डन में फायर सेफ्टी के कोई इंतजाम नहीं कर रखे थे। गार्डन में होने वाले आयोजन में हजारों की संख्या में भीड़ पहुंचती है। शनिवार को भी संगम वाटिका में सगाई का आयोजन था जिसमें 300 लोग शामिल हुए थे जिन्हें खतरे में डाला।

विद्युत सुरक्षा आयोग के असिस्टेंट इंजीनियर

मध्य प्रदेश विद्युत सुरक्षा आयोग द्वारा गार्डन में विद्युत सुरक्षा प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। मध्य प्रदेश विद्युत सुरक्षा आयोग ग्वालियर संभाग के असिस्टेंट इंजीनियर आरएस वैश्य ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। न ही कभी गार्डन का निरीक्षण कर वहां पर विद्युत सुरक्षा के मापदंडों की जांच की । यदि जांच की होती तो शार्ट सर्किट या एसी के कंप्रेशर फटने की बात जो सामने आ रही है उस पर लगाम लगाई जा सकती थी।