Gold and Silver Value in MP: ईरान के हमले और चीन की चिंता से सोना-चांदी के भाव में आया उछाल

Gold and Silver Value in MP: ईरान के हमले और चीन की चिंता से सोना-चांदी के भाव में आया उछाल

इंदौर में सोमवार को सोना कैडबरी नकद में 74100 रुपये प्रति दस ग्राम तथा चांदी 82100 रुपये प्रति किलो बोली गई।

By Lokesh Solanki

Publish Date: Tue, 16 Apr 2024 02:50 AM (IST)

Up to date Date: Tue, 16 Apr 2024 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Value in MP: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आम विश्लेषकों और निवेशकों को हैरान कर रही सोने की अभूतपूर्व तेजी को अब ईरान द्वारा इजरायल पर किए गए ड्रोन हमले से सहारा मिला है। मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के साथ ही चीन से अर्थव्यवस्था में गिरावट के संकेत भी आ रहे हैं। यह स्थितियां फिर से सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ा रही हैं। ऐसे में सोने की मांग बढ़ने के आसार है। इसके असर से इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोने में पुन: तेजी का वातावरण देखा गया।

सोमवार को इंदौर सराफा में सोना कैडबरी नकद में फिर से 74 हजार के पार पहुंचा। दाम शनिवार के मुकाबले 300 रुपये बढ़कर 74100 रुपये प्रति दस ग्राम बोले गए। वैश्विक संघर्ष के साथ उम्मीद से कम नरम अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआइ) डाटा और चीन के निराशाजनक निर्यात और आयात आंकड़े भी कीमती धातुओं के प्रति आकर्षण बढ़ा रहे हैं। चीन में युआन के मूल्य में गिरावट को स्थिर करने के लिए सेंट्रल बैंक की मजबूत मांग के कारण हाजर सोने के प्रीमियम में वृद्धि हुई। वहीं, भारत में सोने की रिकार्ड ऊंची कीमतों के कारण डीलरों ने लगातार छठे सप्ताह छूट की पेशकश की। हालांकि भारत में छूट पिछले सप्ताह की 28 डालर से कम होकर 17 डालर प्रति औंस हो गई, जो प्रीमियम के बावजूद निरंतर मांग को दिखा रहा है।

इधर ऊंचे दामों पर इंदौर सराफा बाजार में ग्राहकी बेहद कमजोर बनी हुई है। वहीं, शादियों का सीजन होने के बावजूद बाजार में जैसी ग्राहकी होना चाहिए वैसी नहीं है। दूसरी ओर चांदी में भी पुन: तेजी रही। चांदी चौरसा 900 रुपये उछलकर 82100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि चांदी में भी कारोबार जैसा होना चाहिए वैसा नहीं है। कामेक्स सोना ऊपर में 2371 तथा नीचे में 2343 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 28.56 व नीचे में 27.57 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 74100 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 74400 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 68200 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 73800 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 82100 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 84400 रुपये तथा चांदी टंच 82300 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी चौरसा (नकद) 81200 रुपये पर बंद हुई थी।