पाकिस्तान की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या करने वाले अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात बंदूकधारियों ने अमीर सरफराज को लाहौर में गोलियों से भून दिया।
By Anurag Mishra
Publish Date: Solar, 14 Apr 2024 07:17 PM (IST)
Up to date Date: Solar, 14 Apr 2024 07:18 PM (IST)
एजेंसी, लाहौर। पाकिस्तान की जेल में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या करने वाले अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अज्ञात बंदूकधारियों ने अमीर सरफराज को लाहौर में गोलियों से भून दिया। इस घटना की जानकारी समाचार एंजंसी पीटीआई ने दी है। लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के अमीर सरफराज काफी करीब था।
पीटीआई की जानकारी के मुताबिक अमीर सरफराज पाकिस्तान में लाहौर के इस्लामपुर इलाके में मौजूद था। इसी दौरान दो अज्ञात बंदूकधारी मोटरसाइकिल से आए और उसको गोली मारकर चले गए। अमीर सरफराज हमले में गभीर रूप से घायल हो गया। उसके अस्पताल लेकर गए, जहां उनकी मौत हो गई।
सरबजीत सिंह की बेटी ने पाकिस्तान पर लगाए आरोप
सरबजीत सिंह की बेटी स्वप्नदीप कौर ने कहा कि वह कपूरथला में तहसीलदार है। उसके पिता शराब के नशे में सीमा पार कर पाकिस्तान चले गए थे। पाकिस्तान ने उन्हें मनजीत सिंह बनाकर बम धमाकों का आरोपी बना दिया था। उसके बाद उन्हें फांसी की सजा सुना दी। पाकिस्तान ने मेरे पिता पर बिल्कुल भी नरमी नहीं दिखाई थी।
अंतर्राष्ट्रीय जांच की मांग- स्वप्नदीप कौर
स्वप्नदीप कौर ने कहा कि कोट लखपत जेल में वह जब बंद थे, तो उनकी अमीर सरफराज के जरिए हत्या करवा दी थी। पाक की अदालत ने अमीर सरफराज को मेरे पिता की हत्या के मामले में बरी कर दिया था। अमीर सरफराज चाहता था कि वह सच बोले। उसके सच बोलने से पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान का झूठ सामने आ जाता, इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। हम चाहते हैं कि इस मामले की अंतर्राष्ट्रीय जांच होनी चाहिए।