MP Information: 12 जिलों के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में अधिक तो चार जिलों में लक्ष्य से कम पहुंचा फर्नीचर

MP Information: 12 जिलों के सरकारी माध्यमिक स्कूलों में अधिक तो चार जिलों में लक्ष्य से कम पहुंचा फर्नीचर

प्रदेश के 28 जिलों के सरकारी माध्यमिक स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए एक लाख 03 हजार फर्नीचर सेट तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।

By Ravindra Soni

Publish Date: Fri, 12 Apr 2024 02:31 PM (IST)

Up to date Date: Fri, 12 Apr 2024 02:31 PM (IST)

प्रतीकात्मक चित्र

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। प्रदेश के कुछ सरकारी स्कूलों में छठवीं से आठवीं कक्षाओं में इस सत्र से फर्नीचर (बेंच-डेस्क) उपलब्ध कराना था। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत सभी जिलों से ऐसे माध्यमिक स्कूलों की जानकारी मांगी थी। इसके लिए मप्र लघु उद्योग निगम के माध्यम से स्कूलों को फर्नीचर उपलब्ध कराने का जिम्मा दिया गया था। इसके तहत विगत तीन माह में तीन चरणो में 28 जिलों में कुल एक लाख 03 हजार फर्नीचर सेट स्कूलों को प्रदान किए गए। इसमें 12 जिलों में लघु उद्योग निगम ने अधिक फर्नीचर सेट उपलब्ध करा दिए। जब विभाग ने सत्यापन किया तो 14 हजार 101 फर्नीचर सेट अधिक पाए गए। वहीं चार जिलों में विद्यार्थियों की संख्या के मुताबिक 276 फर्नीचर सेट कम प्रदान किए। इस राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश जारी कर उद्योग निगम को निर्धारित संख्या के मुताबिक फर्नीचर सेट और उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

तीन जिलों में 206 फर्नीचर सेट खराब पहुंचे

लघु उद्योग निगम ने तीन जिलों के स्कूलों में 206 फर्नीचर सेट खराब प्रदान किए। इसमें ग्वालियर में 135, हरदा में 12 एवं खंडवा में 59 फर्नीचर सेट खराब पाए गए। इन जिलों में मानक अनुसार फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

इन जिलों में अधिक पहुंचे फर्नीचर

अशोकनगर – 156,

बड़वानी – 1398,

बैतूल – 441,

बुरहानपुर – 1313,

छतरपुर – 1433,

देवास – 123,

ग्वालियर – 829,

हरदा – 3144,

नर्मदापुरम – 2181,

कटनी – 2838,

खण्डवा – 243

शहडोल – 02

—————

कुल – 14101