Lok Sabha Chunav 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आएंगे छिंदवाड़ा, तीन विधानसभा सीटों पर करेंगे जनसभा

Lok Sabha Chunav 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज आएंगे छिंदवाड़ा, तीन विधानसभा सीटों पर करेंगे जनसभा

Lok Sabha Chunav 2024 : पांढुर्ना के बड़चिचोली, अमरवाड़ा के धनौरा व जुन्नारदेव के तामिया में आमजन से संवाद करेंगे।

By Ashish Mishra

Publish Date: Mon, 08 Apr 2024 10:45 AM (IST)

Up to date Date: Mon, 08 Apr 2024 10:45 AM (IST)

HighLights

  1. शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
  2. छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी मतदाताओं की अहम भूमिका है।
  3. कार्यक्रम पश्चात् होशंगाबाद लोकसभा के पिपरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

Lok Sabha Chunav 2024 : नई दुनिया प्रतिनिधि, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौहान छिंदवाड़ा की तीन सीटों पर जनसभा करेंगे। वे पहले छिंदवाड़ा की पांढुर्णा विधानसभा के बढ़चिचोली में सुबह 11.30 बजे पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात् अमरवाड़ा के धनौरा में दोपहर 3.30 बजे आमजन से संवाद करेंगे। जिसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जुन्नारदेव अंतर्गत तामिया मंडल के ग्राम चावलपानी में 5.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम पश्चात् चौहान होशंगाबाद लोकसभा के पिपरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी मतदाताओं की अहम भूमिका है

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी मतदाताओं की अहम भूमिका है। ऐसे में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में तीन आदिवासी विधानसभा में जनसभाएं करेंगे। शिवराज सुबह 11.30 बजे पांढुर्ना के बड़चिचोली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे अमरवाड़ा के धनौरा में आमजन से संवाद करेंगे। शाम 5.30 बजे जुन्नारदेव में तामिया के ग्रामा चावलपानी में सभा को संबोधित करेंगे। यहां से शिवराज सिंह चौहान होशंगाबाद लोकसभा के पिपरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।

admin

admin

अपनी टिप्पणी दे

हमारे न्यूज़लेटर के लिए साइन