Court docket Information: जज के सामने युवक ने युवती की मां को फोन किया बात न की तो हाई कोर्ट ने प्रेमी युगल को दी सुरक्षा

Court docket Information: जज के सामने युवक ने युवती की मां को फोन किया बात न की तो हाई कोर्ट ने प्रेमी युगल को दी सुरक्षा

हाईकोर्ट के समक्ष सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचे दंपती को जस्टिस रोहित आर्या ने समझाते हुए कहा कि अपने माता पिता को मनाने की कोशिश करो। वह मान जाएंगे तो कोई नुकसान नहीं होगा।

By anil tomar

Publish Date: Sat, 06 Apr 2024 08:12 AM (IST)

Up to date Date: Sat, 06 Apr 2024 08:12 AM (IST)

HighLights

  1. मुरैना के प्रेमी युगल से हाई कोर्ट ने कहा: माता पिता को मना लो, उसमें कोई नुकसान नहीं
  2. कोर्ट ने युवती के पिता के अधिवक्ता से कहा कि युवक और युवती को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए

Court docket Information:ग्वालियर (नप्र)। हाईकोर्ट के समक्ष सुरक्षा की मांग को लेकर पहुंचे दंपती को जस्टिस रोहित आर्या ने समझाते हुए कहा कि अपने माता पिता को मनाने की कोशिश करो। वह मान जाएंगे तो कोई नुकसान नहीं होगा। जस्टिस आर्या ने युवक से कहा कि युवती की मां को फोन लगाओ। जब कोर्ट की अनुमति से उसने कोर्ट रूम में खड़े होकर युवती की मां को फोन किया तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया, जब युवक ने उनसे बात करने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया। इसके बाद कोर्ट ने दंपती को सुरक्षा प्रदान कर दी।

युवती के पिता की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता को हिदायत देते हुए कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि युवक और युवती को कोई समस्या नहीं होना चाहिए। शासन की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता रविंद्र दीक्षित को भी निर्देशित कर कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा दंपती को हर संभव मदद मिले और उन्हें बेहतर सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। बता दें कि यह मामला मुरैना जिले का है यहां युवती सरकारी नौकरी में है वहीं युवक व्यापारी है।

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश

शहर में साफ-सफाई और पानी की समस्या को लेकर आ रही शिकायतों के चलते निगमायुक्त ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश भी जारी किए। उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, सहायक यंत्री केसी अग्रवाल, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डा. अनुज शर्मा, क्षेत्राधिकारी कृतिका, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। नगर निगम आयुक्त सिंह सबसे पहले गांधी रोड होते हुए मयूर मार्केट, बारादरी चौराहा, सदर बाजार, 6 नम्बर चौराहा आदि क्षेत्रों में पहुंचे। जहां पर भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गरम सड़क मुरार के डिवाइडर पर मिट्टी के भराव करने के निर्देश पार्क अधिकारी को दिए, इसके पश्चात गांधी नगर पानी की टंकी पर जल समस्या की शिकायत को लेकर निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। फिर वह वार्ड 49 स्थित काला सैयद बंडा पुल पर सीवर चैम्बर की समस्या को लेकर निरीक्षण किया और निर्देश जारी किए।