बेटे ने भारत आने में असमर्थता जताई और ई-मेल पर अंतिम संस्कार करने की सहमति दी।
By Hemraj Yadav
Publish Date: Fri, 05 Apr 2024 05:00 PM (IST)
Up to date Date: Fri, 05 Apr 2024 05:00 PM (IST)
Indore Information: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। आस्ट्रेलियाई नागरिक गेविन बैली का शुक्रवार को पुलिस ने इंदौर में ही अंतिम संस्कार करवाया। 53 वर्षीय गेविन की मंगलवार को स्कीम-78 स्थित एक होटल में मौत हुई थी। पुलिस ने दूतावास के जरिए स्वजन से संपर्क किया पर उन्होंने भारत आने में असमर्थता जताई। बेटे क्रिश्टोफर बैली ने ई-मेल पर अंतिम संस्कार करने की सहमति दी और कहा कि उन्हें पिता की राख भेज दी जाए।
एसीपी कृष्ण लालचंदानी के मुताबिक, गेविन सोलर कंपनी में ग्रुप सब मैनेजर थे, जिसका उज्जैन में एक प्रोजेक्ट चल रहा है। गेविन 15 फरवरी से होटल ग्रैंड सूर्या में रुके थे। गेविन का परिवार जापान में रहता है। पुलिस ने दूतावास के माध्यम से परिवार को बताया कि उनकी सहमति या अधिकृत प्रतिनिधि के आने पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों ने की अंतिम संस्कार की व्यवस्था
गुरुवार को दूतावास से एक अधिकारी प्रशांत पहुंचे और उनकी उपस्थिति में गेविन का मेघदूत मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार करवाया। लसूड़िया थाना पुलिस ने हिंदू रीति-रिवाज से गेविन का अंतिम संस्कार किया। टीआइ और एसीपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने गेविन के शव पर माल्यार्पण किया और दाह संस्कार के लिए लकड़ियों की व्यवस्था की। टीआइ तारेश सोनी के मुताबिक, क्रिश्टोफर द्वारा पिता की राख मांगी गई है। एसीपी के मुताबिक क्रिश्टोफर के पास गेविन का सामान और राख भिजवा दी जाएगी।