Maidan Director Amit Sharma On Conflict with Bade Miyan Chote Miyan | ‘बड़े मियां-छोटे मियां से क्लैश का असर नहीं’: मैदान के डायरेक्टर अमित शर्मा बोले- लोग दोनों फिल्मों को देखेंगे; कहा- कहानी सुन शॉक्ड था

मुंबई1 घंटे पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

आपने क्रिकेट और हॉकी के तो बहुत खिलाड़ियों और कोच के नाम सुने होंगे, लेकिन इंडियन फुटबॉल को उसका स्वर्णिम युग दिखाने वाले सैयद अब्दुल रहीम को बारे में नहीं जानते होंगे। सैयद अब्दुल रहीम 1952 से लेकर 1962 तक इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे थे।

इनकी लाइफ पर बनी फिल्म मैदान 10 अप्रैल को रिलीज होगी। अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है। यह फिल्म 2019 में ही बननी शुरू हो गई थी, लेकिन कोविड की वजह से आगे बढ़ती गई। फिल्म के डायरेक्टर अमित शर्मा ने दैनिक भास्कर से फिल्म के बारे में बातचीत की है।

अमित ने कहा कि बड़े मियां-छोटे मियां से क्लैश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दोनों फिल्मों को लोग पसंद करेंगे। अमित ने कहा कि उन्होंने जब सैयद अब्दुल रहीम की कहानी सुनी तो ताज्जुब में खा गए कि आखिर ऐसे शख्स के बारे में लोगों को जानकारी क्यों नहीं है।

कोविड की वजह से चार साल अटकी रही फिल्म
मैदान की शूटिंग 2019 में शुरू हो गई थी, लेकिन इसे रिलीज होने में चार साल से ज्यादा वक्त लग गया। देरी की वजह बताते हुए डायरेक्टर अमित शर्मा ने कहा, ‘हमने अगस्त 2019 में फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। 2020 फरवरी तक 65% फिल्म खत्म हो चुकी थी। इसके बाद कोविड ने पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया।

हमारे बहुत सारे सीक्वेंस अभी बाकी थे। शूटिंग के लिए विदेशों से प्लेयर्स आने थे, मैचेस वाले कई सीन्स की शूटिंग अटकी थी। फिल्म में VFX का काफी यूज होना था। इसकी वजह से भी काफी देरी हुई।’

अजय देवगन ने फिल्म मैदान में इंडियन फुटबॉल को स्वर्णिम युग दिखाने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है।

अजय देवगन ने फिल्म मैदान में इंडियन फुटबॉल को स्वर्णिम युग दिखाने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है।

बजट भी बढ़ गया, सेट तबाह हो गया था
अमित शर्मा ने कहा, ‘कोविड की वजह से फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा बढ़ गया था। बीच में साइक्लोन आ गया तो जो सेट साढ़े तीन साल से खड़ा था, वो भी क्षतिग्रस्त हो गया। हमें दूसरा सेट बनाना पड़ गया। इस बीच काफी लोगों ने कहा कि इसे बनाने में इतना टाइम लग रहा है तो बीच में दूसरी फिल्म बना लो। हालांकि मेरा गोल क्लियर था कि एक बार में एक ही फिल्म पर पूरा ध्यान लगाऊंगा।’

बड़े मियां छोटे मियां से क्लैश का असर नहीं
इसका क्लैश अक्षय कुमार और टाइगर की फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां से होगा। जाहिर है कि इससे दोनों फिल्मों को कुछ नुकसान हो सकता है। क्या इस क्लैश से बचा जा सकता था? अमित ने जवाब में कहा, ‘यह तो प्रोड्यूसर का कॉल है कि वो अपनी फिल्म कब रिलीज करना चाहता है। वैसे भी दोनों फिल्में ईद पर रिलीज हो रही हैं। ईद पर लंबी छुट्टी है, इसलिए क्लैश के बावजूद दोनों फिल्में अच्छी कमाई कर लेंगी। मैं चाहता हूं कि दोनों फिल्मों को लोग एन्जॉय करें।’

फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर।

फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर।

सैयद अब्दुल रहीम कौन थे, खुद नहीं थी जानकारी
अमित शर्मा ने कहा कि फिल्म बधाई हो के पोस्ट प्रोडक्शन के वक्त उनके पास बोनी कपूर का कॉल आया था। बोनी ने उन्हें सैयद अब्दुल रहीम की कहानी सुनने को कही। अमित ने कहा, ‘जब बोनी कपूर साहब ने मुझे सैयद अब्दुल रहीम की कहानी सुनने को कही तो मेरा जवाब यही था कि ये कौन हैं। कहानी सुनने के बाद मैंने लोगों से पूछा कि क्या सच में ऐसा हुआ था। अगर ऐसा हुआ था तो अब तक हम लोगों को इसके बारे में कुछ पता क्यों नहीं है।

हम फुटबॉल में इतने अच्छे थे, इसके बारे में हम जानते क्यों नहीं हैं? सैयद अब्दुल रहीम जैसे लोग चाहते थे कि फुटबॉल के जरिए देश का नाम विश्व पटल पर जाना जाए। फिल्म की कहानी 1952 से 1962 के बीच दिखाई गई है। 1952 तक हमारे देश को आजादी मिले सिर्फ चार-पांच साल हुए थे। सैयद अब्दुल रहीम चाहते थे कि किसी न किसी माध्यम से भारत दुनियाभर में जाना जाए, इसके लिए उन्होंने इंडियन फुटबॉल को आगे बढ़ाने का काम किया। अफसोस की बात है कि उनके बारे में हमें आज के पहले कुछ पता नहीं था।’

फिल्म 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।

फिल्म 10 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।

कीर्ति सुरेश की जगह प्रियामणि कास्ट हुईं
इस फिल्म में पहले साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश भी कास्ट होने वाली थीं। ऐसा क्या हुआ कि उनकी जगह पर प्रियामणि ऑन बोर्ड हुईं। शायद उन्होंने वजन बहुत कम कर लिया था? अमित बताते हैं, ‘मुझे लगा कि कृति उस पर्टिकुलर रोल के लिए फिट नहीं हो रही थीं। वो भी इस बात को समझ गईं। फिर प्रियामणि को हमने कास्ट किया। उन्हें कास्ट करना सफल रहा। उन्होंने फिल्म में इतना जबरदस्त काम किया है, जो मैं बता नहीं सकता।’

गोल्ड और चक दे इंडिया फिक्शनल, लेकिन मैदान रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म
मैदान की तुलना फिल्म गोल्ड और चक दे इंडिया से भी की जा रही है, इसे लेकर क्या कहेंगे। अमित ने कहा, ‘गोल्ड और चक दे इंडिया सच्ची घटनाओं पर बेस्ड फिल्में नहीं थीं। मैदान बिल्कुल रियल स्टोरी बेस्ड फिल्म है। कहानी भी बिल्कुल अलग है। उन दोनों फिल्मों से इसका कोई संबंध नहीं है।’

खबरें और भी हैं…
Dasha Mata Puja 2024: घर की दशा सुधारने के लिए गुरुवार को होगा दशा माता का पूजन

ज्योतिर्विद पं.अमर डब्बावाला ने बताया हिंदू धर्म परंपरा में दशा माता व्रत का विशेष महत्व है। इस व्रत में महिलाएं दशा माता से दशविध लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती हैं।

By Hemant Kumar Upadhyay

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 06:59 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 06:59 AM (IST)

Dasha Mata Puja 2024:  घर की दशा सुधारने के लिए  गुरुवार को होगा दशा माता का पूजन

HighLights

  1. महिलाएं पीपल के वृक्ष की परिक्रमा कर कथा का श्रवण करेंगी
  2. मान्यता है इस पूजा से दुख, दारिद्रय का नाश होता है तथा परिवार में सुख-समृद्धि आती है।
  3. ज्योतिर्विद पं.अमर डब्बावाला ने बताया हिंदू धर्म परंपरा में दशा माता व्रत का विशेष महत्व है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन। चैत्र कृष्ण दशमी पर गुरुवार को महिलाएं घर की दशा सुधारने के लिए दशा माता का पूजन करेंगी। इस दिन व्रत रखकर पीपल के वृक्ष का पूजन तथा कथा का श्रवण किया जाता है। महिलाएं कच्चे सूत के धागे में 10 गठान लगाकर इसे गले में स्वर्ण हार के रूप में ग्रहण करती हैं। मान्यता है इससे दुख, दारिद्रय का नाश होता है तथा परिवार में सुख समृद्धि आती है।

ज्योतिर्विद पं.अमर डब्बावाला ने बताया हिंदू धर्म परंपरा में दशा माता व्रत का विशेष महत्व है। इस व्रत में महिलाएं दशा माता से दशविध लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करती हैं। पूजन में हल्दी से रंगे हुए सूत के कच्चे धागे में 10 गठान लगाकर पूजा अर्चना करने का महत्व है।

महिलाएं मां से मनोकामना मांगते हुए धागे में 10 गठान लगाती है। इसके बाद पूजा अर्चना कर इसे गले में पहनती है। बाद में इस धागे को घर की तिजोरी में रखा जाता है। मान्यता है इससे घर परिवार में वर्षभर सुख समृद्धि बनी रहती है। अगले वर्ष जब महिलाएं फिर से दशा माता का पूजन करने जाती है। तिजोरी में रखे धागे को साथ लेकर जाती है, इस धागे को पीपल के वृक्ष के समीप पूजन स्थल पर रख देती है और नई दशा घर लेकर आती हैं।

  • ABOUT THE AUTHOR

    प्रिंट मीडिया में कार्य का 33 वर्ष का अनुभव। डिजिटल मीडिया में पिछले 9 वर्ष से कार्यरत। पूर्व में नवभारत इंदौर और दैनिक जागरण इंदौर में खेल संपादक और नईदुनिया इंदौर में संपादकीय विभाग में अहम जिम्‍मेदारियों का

Kabhi Khushi Kabhie Gham Finances; Karan Johar K3G | Yash Johar | 30 करोड़ रुपए ओवरबजट थी ‘कभी खुशी कभी गम’: निखिल आडवाणी बोले- पैसे खत्म होने पर यश जौहर ने दोस्त से मांगी थी मदद

6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2001 में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा ‘कभी खुशी कभी गम’ अपने दौर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे कलाकार साथ नजर आए थे। इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था और उनके पिता यश जौहर इसके प्रोड्यूयर थे।

शुरुआत में 24.50 करोड़ था फिल्म का बजट
अब फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर रहे निखिल आडवाणी ने इससे जुड़े कुछ किस्से शेयर किए। निखिल ने बताया कि जब प्रोड्यूसर यश जौहर को इस फिल्म का प्रपोजल दिया गया था तब इसका बजट 24.50 करोड़ रुपए था पर जब तक यह फिल्म बनी तब तक इसका बजट 54.50 करोड़ रुपए पहुंच चुका था।

मल्टीस्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, जया बच्चन और काजोल जैसे कलाकार साथ नजर आए थे।

मल्टीस्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, जया बच्चन और काजोल जैसे कलाकार साथ नजर आए थे।

पहले दिन शूट हुआ था ‘बोले चूड़ियां’ गाना
निखिल ने आगे बताया- ‘बजट सुनने के बाद यश जी ने एक पेपर पर कुछ लिखा। फोल्ड करके उसकाे पॉकेट में डाला और बोले- ठीक है, जाओ फिल्म बनओ। साल 2000 में साढ़े 24 करोड़ के बजट में कोई फिल्म बनाना बहुत बड़ी बात थी। खैर, हमने शूटिंग शुरू की और पहले दिन पूरी स्टार कास्ट, 200 डांसर्स और 300 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ ‘बोले चूड़ियां’ गाना शूट किया।

फिल्मिस्तान स्टूडियो के सभी 10 फ्लोर बुक कर लिए गए
निखिल ने आगे कहा- ‘हमने फिल्मिस्तान स्टूडियो में सेट लगाया था। उस वक्त स्टूडियो में 10 फ्लोर थे और वो सभी धर्मा प्रोडक्शन ने हायर कर लिए थे। ऐसे में कुछ दिनों के लिए फिल्मिस्तान स्टूडियो, धर्मा स्टूडियो बन चुका था।

एक फ्लोर पर यश जौहर का ऑफिस था, एक में HOD का ऑफिस था और एक फ्लोर को हमने सिर्फ खाना खाने के लिए बुक किया हुआ था। हमने वहां मेकअप रूम पेंट किया, बाथरूम फिर से बनवाए, फ्रिज, केबल, टीवी हर चीज की व्यवस्था करवाई।’

फिल्म के सेट पर पहले दिन पूरी स्टार कास्ट, 200 डांसर्स और 300 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ ‘बोले चूड़ियां’ गाना शूट किया गया था।

फिल्म के सेट पर पहले दिन पूरी स्टार कास्ट, 200 डांसर्स और 300 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ ‘बोले चूड़ियां’ गाना शूट किया गया था।

30 करोड़ रुपए ओवरबजट हो गई थी फिल्म
इंटरव्यू में निखिल ने आगे बताया, ‘इसके बाद एक दिन यश जी मुझे सेट के बाहर मिले। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे याद है कि हमने फिल्म का बजट कितना फाइनल किया था? मैंने यश जी से कहा कि सेट पर बहुत स्ट्रेस हैं और मुझे काफी कुछ चेक करना पड़ता है तो मुझे याद नहीं है।

यश जी ने मेरे सामने फिर से वो कागज निकाला और वो बोले- ‘हमने पूरी फिल्म के लिए 3 करोड़ का आर्ट बजट फाइनल किया था और आप 3 करोड़ 60 लाख इस एक सेट पर खर्च कर चुके हैं।’

इसके बाद यश जी ने वो कागज फाड़ा और बोले- अब जाओ और इस फिल्म काे बनाओ। फाइनली यह फिल्म 54 करोड़ 50 लाख रुपए के बजट में बनी। यह फाइनल किए गए बजट से 30 करोड़ रुपए ज्यादा था।

शाहरुख खान और बेटे करण जौहर के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर यश जौहर।

शाहरुख खान और बेटे करण जौहर के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर यश जौहर।

इस फिल्म को रिलीज करना भी मुश्किल था: निखिल
निखिल ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि सिर्फ कॉस्ट प्रोड्क्शन ही नहीं, इस फिल्म की रिलीज के दौरान भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा। निखिल ने बताया कि ऐन वक्त पर एक बड़े स्टूडियो के साथ इस फिल्म की डील फाइनल नहीं हो पाई।

इसके बाद यश जी ने अपने एक भरोसेमंद करीबी से भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैंने काफी पैसा खर्च कर दिया और मुझे आपकी मदद चाहिए।’

हालांकि, उस सहयोगी ने भी फिल्म को रिलीज करने में मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया। बाद में यश जौहर ने खुद इस फिल्म को 17.5% रिफंडेबल कमीशन पर डिस्ट्रीब्यूट किया था।

फिल्म के सेट पर रानी मुखर्जी, जया बच्चन और करण जौहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल आडवाणी।

फिल्म के सेट पर रानी मुखर्जी, जया बच्चन और करण जौहर के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल आडवाणी।

साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘K3G’
साल 2001 में रिलीज फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ ने वर्ल्डवाइड 135 करोड़ 53 लाख रुपए की कमाई की थी। यह उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इसके बाद इस लिस्ट में 133 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ‘गदर: एक प्रेम कथा’ दूसरे नंबर पर और 65 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ ‘लगान’ तीसरे नंबर पर थीं।

Aaj Ka Rashifal 3 April 2024: जिस खास काम के बारे में पिछले दिनों सोच रहे हैं, वो पूरा होगा। कोर्ट केस में जीत मिलेगी।

Aaj Ka Rashifal 3 April 2024: इन राशि वालों के लिए आज बड़ा फैसला लेने का दिन, आगे होगा फायदा ही फायदा

By Arvind Dubey

Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 04:53 AM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 04:53 AM (IST)

Aaj Ka Rashifal 3 April 2024:  जिस खास काम के बारे में पिछले दिनों सोच रहे हैं, वो पूरा होगा। कोर्ट केस में जीत मिलेगी।
3 अप्रैल 2024, बुधवार का राशिफल

HighLights

  1. मेष: नए कार्य की योजना बनाएं। सफलता मिलेगी।
  2. वृषभ: परिवार में लोग आपको मान सम्मान देंगे।
  3. मिथुन: आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Aaj Ka Rashifal 3 April 2024: आज दिनांक 3 अप्रैल 2024, बुधवार को विक्रम सम्वत 2080, मास अमांत फाल्गुन, मास पूर्णिमांत चैत्र, तिथि नवमी है। यहां पढ़ें सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल

आज का दिन कोई नया कार्य प्लान कर सकते हैं। सेहत में गिरावट महसूस होगी। किसी कार्य विशेष के लिए लंबी यात्रा पर जाने का योग बन सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी। परिवार में आपसी सामंजस्य की कमी दिखाई पड़ेगी।

Aaj Ka Rashifal: वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Horoscope At present)

naidunia_image

आज के दिन जीवन में कोई विशेष निर्णय ले सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नया सत्र शुरू कर सकते हैं। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक मदद मिलेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। परिवार में लोग आपको मान सम्मान देंगे। पत्नी से मधुर संबंध होंगे।

Aaj Ka Rashifal: मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Horoscope At present)

naidunia_image

आज का दिन महत्वपूर्ण है। कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। परिवार के लोगों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यापार में नई साझेदारी होगी। कोई नया बड़ा काम मिल सकता है। नौकरी में अधिकारी वर्ग आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Most cancers Horoscope At present)

naidunia_image

आज का दिन महत्वपूर्ण है। कोई बड़ा निर्णय कार्य क्षेत्र में ले सकते हैं। इसका सकारात्मक असर आपकी और परिवार की जिंदगी पर पड़ेगा।आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, परंतु कार्य क्षेत्र में अपने मित्रों सहयोगी वर्ग का आर्थिक सहयोग मिलेगा।

Aaj Ka Rashifal: सिंह दैनिक राशिफल (Leo Horoscope At present)

naidunia_image

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। जिस खास काम के बारे में पिछले दिनों सोच रहे हैं, वो पूरा होगा। कोर्ट केस में जीत मिलेगी। दिखेगी व्यापार व्यवसाय में आर्थिक लाभ मिलेगा कुछ नए पार्टनर के साथ आज आप समझौता कर सकते है परिवार में माहौल अच्छा रहेगा।

Aaj Ka Rashifal: कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Horoscope At present)

naidunia_image

आज आपका दिन सफल रहेगा। नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं तो आज सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परंतु परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी मदद आर्थिक तौर पर आज आपको मिल सकती है।

Aaj Ka Rashifal: तुला दैनिक राशिफल (Libra Horoscope At present)

naidunia_image

आज आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य ना होने से आप मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं आर्थिक स्थिति के कारण आपको किसी से मदद मांगना पड़ सकती है व्यापार-व्यवसाय में भी इस समय गिरावट महसूस होगी साथ ही परिवार में कोई अप्रिय घटना घट सकती है जिस कारण परिवार का माहौल खराब होगा।

Aaj Ka Rashifal: वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Horoscope At present)

naidunia_image

आज का दिन आप नई संभावनाओं की खोज में लगे रहेंगे। व्यापार व्यवसाय में नया प्रयोग करने से पहले थोड़ा समय का इंतजार करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार के लोगों का सपोर्ट नहीं मिलेगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी। बच्चों का स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है।

Aaj Ka Rashifal: धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Horoscope At present)

naidunia_image

आज मन अशांत रहेगा। मौसम के कारण स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। ऑफिस में अपने अधिकारी वर्ग से विवाद की स्थिति बन सकती है। इससे कार्य क्षेत्र में है परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Aaj Ka Rashifal: मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Horoscope At present)

naidunia_image

आज किसी विशेष काम से बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। जिस काम के लिए सफलता मिलेगी। आज व्यापार-व्यवसाय में कोई बहुत बड़ा आर्थिक सहयोग मिल सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Aaj Ka Rashifal: कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Horoscope At present)naidunia_image

आज आपका कार्य जो अधूरा पड़ा है, उसके पूरा होने से मन प्रसन्नता से भरा रहेगा। आप किसी परिचित से सहयोग मिलेगा। कार्य क्षेत्र में परिवर्तन के लिए बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आगे चलकर इसका लाभ होगा। परिवार में चल रहे वाद विवाद के माहौल में परिवर्तन होगा।

Aaj Ka Rashifal: मीन दैनिक राशिफल (Pisces Horoscope At present)

naidunia_image

आप किसी काम को करने के लिए आतुर दिखाई देंगे, जिस कारण काम बिगड़ सकता है। आज आर्थिक नुकसान हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में सहयोगियों से आर्थिक मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। परिवार में चली आ रही समस्या से आज आपको निजात मिलेगी।

  • ABOUT THE AUTHOR

    करियर की शुरुआत 2006 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हिंदी सांध्य दैनिक ‘प्रभात किरण’ से की। इसके बाद न्यूज टुडे और हिंदी डेली पत्रिका (राजस्थान पत्रिका समूह) में सेवाएं दीं। 2014 में naidunia.com से डिजिटल की

Bollywood Director Filmmaking Kinds Defined; Ajay Devgn Maidaan | Bhoothnath | ‘भूतनाथ’ में शाहरुख के कॉस्ट्यूम पर खर्च हुए सिर्फ ₹40,000: घर में सीन की रिहर्सल करते हैं अमिताभ; अजय देवगन डायरेक्टर्स को ईगो नहीं दिखाते

मुंबई15 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी और अभिनव त्रिपाठी

  • कॉपी लिंक
रील टू रियल के नए एपिसोड में हम डायरेक्टर्स की वर्किंग स्टाइल और प्रोसेस को समझेंगे। इसके लिए हमने मैदान के डायरेक्टर अमित शर्मा और फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा से बात की। - Dainik Bhaskar

रील टू रियल के नए एपिसोड में हम डायरेक्टर्स की वर्किंग स्टाइल और प्रोसेस को समझेंगे। इसके लिए हमने मैदान के डायरेक्टर अमित शर्मा और फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा से बात की।

फिल्म को हिट कराने में जितना रोल एक्टर का होता है, उससे कहीं ज्यादा रोल एक डायरेक्टर का होता है। डायरेक्टर को पर्दे के पीछे का हीरो कहा जाता है। एक अच्छा डायरेक्टर खराब फिल्म को भी बेहतर ढंग से दिखा सकता है, जबकि एक साधारण डायरेक्टर अच्छी फिल्म को भी खराब कर सकता है।

रील टू रियल के नए एपिसोड में हम डायरेक्टर्स की वर्किंग स्टाइल और प्रोसेस को समझेंगे। इसके लिए हमने अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म मैदान के डायरेक्टर अमित शर्मा और 2008 की फिल्म भूतनाथ के डायरेक्टर विवेक शर्मा से बात की।

विवेक ने कहा कि आज के वक्त में कॉस्ट्यूम डिजाइनर भर-भर कर पैसे लेते हैं, जबकि भूतनाथ के वक्त शाहरुख खान के कपड़ों का बजट सिर्फ 40 हजार रुपए आया था। उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन किसी सीन की शूटिंग से दो दिन पहले घर पर रिहर्सल करते हैं।

अमित शर्मा ने कहा कि वो पहले खुद एक्ट करते हैं और फिर एक्टर्स को करने के लिए बोलते हैं। अमित ने कहा कि बड़े स्टार होने के बावजूद अजय देवगन कभी डायरेक्टर्स की बात नहीं काटते। उनके अंदर ईगो नहीं है, वो डायरेक्टर्स की बात सुनना पसंद करते हैं।

अमिताभ बच्चन शूटिंग से पहले घर पर करते हैं रिहर्सल
अगर एक्टर्स को सीन या डायलॉग समझ न आए तो क्या वे इसे अपने तरीके से करते हैं? विवेक शर्मा ने कहा, ‘हर वक्त इम्प्रोवाइजेशन जरूरी नहीं होता है। हर सीन और डायलॉग्स बहुत सोच समझ कर लिखे होते हैं। उसमें बदलाव करना किसी भी एक्टर्स के लिए जरूरी नहीं होता है। इस मामले में मुझे अमिताभ बच्चन काफी सही लगते हैं।

उन्हें जिस सीन की शूटिंग करनी होती है, उसका स्क्रीनप्ले दो दिन पहले अपने घर पर मंगा लेते हैं। फिर उसका ग्राफ बना लेते हैं। ग्राफ का मतलब, उस सीन में वो कैसे एक्टिंग करेंगे, पहले ही प्रैक्टिस कर लेते हैं। जो पुराने एक्टर्स हैं, वो ज्यादा इम्प्रोवाइजेशन नहीं करते हैं। इस जेनरेशन के एक्टर्स ही ज्यादा एक्सपेरिमेंट करते हैं।’

फिल्म भूतनाथ 2008 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन ने भूतनाथ का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके किरदार की मृत्यु हो जाती है, जिसके बाद वो भूत बन जाते हैं।

फिल्म भूतनाथ 2008 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ बच्चन ने भूतनाथ का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके किरदार की मृत्यु हो जाती है, जिसके बाद वो भूत बन जाते हैं।

भूतनाथ में शाहरुख के कॉस्ट्यूम पर खर्च हुए सिर्फ 40 हजार
एक्टर्स के कॉस्ट्यूम चुनने में डायरेक्टर का कितना बड़ा रोल होता है? जवाब में विवेक ने कहा, ‘कॉस्ट्यूम चुनने का काम डायरेक्टर का ही होता है। भूतनाथ के वक्त मैंने अमित जी से सिर्फ तीन ही कपड़ों में सारे सीक्वेंस शूट करा लिए थे। इसके अलावा शाहरुख खान अपने घर से कपड़े लेकर आते थे। सिर्फ उनका नेवी वाला यूनिफॉर्म मैंने बनवाया था।

आप खुद सोचिए, शाहरुख खान जैसा बड़ा स्टार खुद अपने घर से कॉस्ट्यूम लेकर आता था। आजकल तो ये सारा काम कॉस्ट्यूम डिजाइनर का होता है। हम लोग उन्हें कपड़े तैयार करने का कॉन्ट्रैक्ट देते हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर इसके लिए प्रोड्यूसर से मोटी रकम भी वसूलते हैं। आप यकीन नहीं करेंगे कि भूतनाथ में शाहरुख के कॉस्ट्यूम पर सिर्फ 40 हजार रुपए खर्च हुए थे।’

यह फिल्म भूतनाथ की फिल्मिंग के वक्त की तस्वीर है। विवेक शर्मा (बीच में) शाहरुख और जूही चावला को फिल्म की स्क्रिप्ट समझाते दिख रहे हैं।

यह फिल्म भूतनाथ की फिल्मिंग के वक्त की तस्वीर है। विवेक शर्मा (बीच में) शाहरुख और जूही चावला को फिल्म की स्क्रिप्ट समझाते दिख रहे हैं।

खड़े रहने से लेकर सांस लेने और छोड़ने का तरीका भी एक डायरेक्टर ही सिखाता है
विवेक के मुताबिक, सारी तैयारियां प्री-प्रोडक्शन से शुरू होती हैं। तब तक स्क्रिप्ट भी तैयार हो जाती है। इसके बाद शूटिंग की शेड्यूलिंग की जाती है। एक्टर्स को बुलाया जाता है। फिर लोकेशन पर जाते हैं। वहां चेक करते हैं कि इक्विमेंट्स और कॉस्ट्यूम पहुंचा है कि नहीं। वहां फिर डायरेक्टर का काम शुरू हो जाता है। वो सीन स्टेजिंग करता है। सीन स्टेजिंग मतलब एक्टर को खड़े रहने से लेकर सांस लेने और छोड़ने का भी तरीका समझाया जाता है।

जैसे फिल्म भूतनाथ में चाइल्ड आर्टिस्ट अमन सिद्दीकी यानी बंकू को साउंड, कैमरा और एडिटिंग की नॉलेज नहीं थी। इसलिए वहां डायरेक्टर का काम काफी अहम हो गया था। उसे कैमरे के सामने किस एंगल में खड़े रहना है। सांस कब छोड़नी है, ताकि वो रिकॉर्डिंग में न आए, ऐसी कोई जानकारी नहीं थी। विवेक ने कहा कि जिन एक्टर्स को इन सब चीजों की जानकारी नहीं होती, उनके साथ काम करना बहुत मुश्किल होता है।

सीन स्टेजिंग क्या है, यह समझिए
विवेक ने कहा, ‘सीन स्टेजिंग को और सरल शब्दों में समझें तो मान लीजिए, आप यहां सीढ़ियों से चलकर आए हैं। आते ही आप सोफे पर बैठ गए। कुछ देर बाद एक औरत आई और आपको चाय देकर गई। आपने मेरे साथ बातचीत की और कुछ देर बाद निकल गए। अगर हम घटनाक्रम को दोबारा रिपीट करें तो इसे सीन स्टेजिंग कहेंगे। एक तरह से इसे रिहर्सल भी कह सकते हैं।’

एक्टर्स के पास बाउंड स्क्रिप्ट लेकर जाते हैं डायरेक्टर
एक्टर्स की कास्टिंग के बाद विवेक शर्मा सबसे पहले एक बाउंड स्क्रिप्ट लेकर उनके पास जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘उस स्क्रिप्ट में फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स सब लिखे रहते हैं। एक्टर्स स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव या सुझाव देना चाहें तो दे सकते हैं। ज्यादातर एक्टर्स का कोई सुझाव नहीं होता। जाहिर सी बात है कि उनका मुख्य काम एक्टिंग करना है।’

स्क्रिप्ट पढ़ने से ज्यादा सुनना बेहतर
10 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म मैदान के डायरेक्टर अमित शर्मा ने कहा, ‘मेरा काम करने का तरीका दूसरे डायरेक्टर्स की तुलना में थोड़ा अलग है। मैं सेट पर हर किरदार को पहले खुद ही परफॉर्म करता हूं। जब लगता है कि मैंने अपने एक्ट से खुद को कन्विंस कर लिया है, तब एक्टर्स को सेट पर बुलाता हूं और उनसे एक्ट कराता हूं। मैं कभी भी स्क्रिप्ट पढ़ता नहीं बल्कि सुनता हूं। मुझे स्क्रिप्ट सुनना ज्यादा बेहतर लगता है। इससे मैं कैरेक्टर्स को विजुअलाइज कर पाता हूं। स्क्रिप्ट राइटर मुझसे काफी ज्यादा परेशान रहते हैं, उन्हें मुझे कई बार स्क्रिप्ट की नरेशन देनी पड़ती है।’

अजय देवगन के अंदर नहीं है ईगो
बड़े स्टार्स को डील कैसे करते है? आपने अभी-अभी अजय देवगन के साथ काम किया है। उन्हें हैंडल करना मुश्किल रहा? अमित ने कहा, ‘अजय सर डायरेक्टर्स की बात सुनते हैं। मैंने उनसे कहा कि फिल्म मैदान का लीड कैरेक्टर सीना चौड़ा करके नहीं चलता है। उन्होंने मेरी बात मानकर खुद को लचीला दिखाने के लिए वजन कम करना शुरू कर दिया। जैसा कॉस्ट्यूम पहनने को बोला, जैसे डायलॉग्स बोलने को कहा, वो सारी चीजें मानते गए। उनके अंदर बिल्कुल ईगो नहीं है।’

अजय देवगन ने फिल्म मैदान में इंडियन फुटबॉल को स्वर्णिम युग दिखाने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है।

अजय देवगन ने फिल्म मैदान में इंडियन फुटबॉल को स्वर्णिम युग दिखाने वाले कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है।

थिएटर्स में काम करने वाले एक्टर्स इम्प्रोवाइजेशन ज्यादा करते हैं
अमित ने कहा कि थिएटर में काम करने वाले एक्टर्स कभी-कभार अपने तरीके से एक्टिंग करने लगते हैं। इम्प्रोवाइजेशन ज्यादा करते हैं। यह काफी अच्छी बात भी है।

अमित ने कहा, ‘मैं कभी भी एक्टर्स को इम्प्रोवाइजेशन करने से नहीं रोकता हूं। वो अपने हिसाब से डायलॉग्स पढ़ते हैं, मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं होती है। हां, जब लगता है कि वो सामने वाले एक्टर पर हावी हो रहा है, तब मैं वही कट बोल देता हूं। एक लाइन होती है, वहां से आगे नहीं जा सकते। जब मुझे लगता है कि सामने वाला एक्टर जरूरत से ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर रहा है, तब मैं वहीं टोक देता हूं।’

एक्टर शॉट नहीं दे पाता तो खुद करके दिखाते हैं
मान लीजिए एक्टर कोई शॉट बेहतर नहीं दे पा रहा है, आप उससे संतुष्ट नहीं हैं। फिर उस तक मैसेज कैसे पहुंचाते हैं? अमित ने कहा ‘जिस सीन में एक्टर फंस रहा है, मैं वो खुद करके उसे दिखाता हूं। इससे एक्टर समझ जाता है कि मैं उससे क्या करवाना चाहता हूं। इसमें ईगो नहीं आता है, जिस दिन कोई एक्टर ईगो दिखाएगा तब उसे कैसे हैंडल करना है, यह भी सोच लेंगे। ऐसा नहीं है कि सिर्फ एक्टर ही फंसता है। कभी-कभी डायरेक्टर्स को भी समझ नहीं आता कि वो पर्टिकुलर किसी सीन को कैसे दिखाएंगे।’

इंडिपेंडेंट फिल्म मेकिंग और किसी बैनर के नीचे काम करने में क्या फर्क है?
जवाब में अमित शर्मा कहते हैं, ‘मैंने बाहर में अभी तक सिर्फ बोनी कपूर जी के साथ काम किया है। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं किसी और प्रोडक्शन हाउस के अंडर काम कर रहा हूं। बोनी जी ने मुझे हमेशा फ्रीडम दिया है ताकि मैं बेहतर काम कर सकूं।

मैंने अभी तक तीन फिल्में की हैं, तेवर, बधाई हो और अब मैदान। बधाई हो को मैंने खुद ही प्रोड्यूस किया था। बाकी ये दोनों फिल्में मैंने बोनी जी के साथ बनाई हैं। उन्होंने मेरे काम में कभी हस्तक्षेप नहीं किया।’

इनपुट- वीरेंद्र मिश्र

खबरें और भी हैं…
Aaj Ka Love Rashifal 3 April 2024: किसे मिलेगा खोया हुआ प्यार, किसका रिश्ता होगा मजबूत, पढ़ें बुधवार का लव राशिफल

आज का लव राशिफल 3 अप्रैल 2024: अगर कहीं से जवाब का इंतजार कर रहे हैं तो मन मुताबिक आने की संभावना है। यह जवाब आपकी उम्मीद से अधिक आश्चर्यजनक होगा। मन में रोमांटिक विचार उत्पन्न होंगे।

By Kushagra Valuskar

Publish Date: Tue, 02 Apr 2024 08:49 PM (IST)

Up to date Date: Wed, 03 Apr 2024 05:00 AM (IST)

Aaj Ka Love Rashifal 3 April 2024: किसे मिलेगा खोया हुआ प्यार, किसका रिश्ता होगा मजबूत, पढ़ें बुधवार का लव राशिफल
Aaj Ka Love Rashifal 3 April 2024

धर्म डेस्क, इंदौर। Aaj Ka Love Rashifal 3 April 2024: मेष लव राशिफल- प्रेम जीवन में एक संतुष्टि महसूस होगी। मन में रोमांटिक विचार उत्पन्न होंगे। पार्टनर के साथ शाम को बाहर अवश्य जाएं।

वृषभ लव राशिफल

अगर कहीं से जवाब का इंतजार कर रहे हैं तो मन मुताबिक आने की संभावना है। यह जवाब आपकी उम्मीद से अधिक आश्चर्यजनक होगा। मन की भावनाओं को खुलकर प्रेमी के साथ बांटें।

मिथुन लव राशिफल

आप अपने पार्टनर को अपनी तरफ आकर्षित पाएंगे। इस आकर्षण का मजा उठाकर आपस में प्यार बांटें। आपका जीवनसाथी सुख प्राप्त करेगा।

कर्क लव राशिफल

आपका लगता है कि आपका संबंध आगे बढ़ रहा है। आपके पार्टनर की भावनाएं व्यक्त करने की तीव्रता हैरान कर सकती है। सोच-समझकर फैसला करें। अपने साथी या दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाएं।

सिंह लव राशिफल

रोमांटिक दिन आपके इंतजार में है। खुशी का आनंद उठाने के लिए तैयार रहें। जिसकी ओर आकर्षित हैं उसे अपनी भावनाओं के बारे में शालीन ढंग से बताएं।

कन्या लव राशिफल

आपको रोमांटिक जीवन में बोरियत महसूस होगी। अगर आप घंटों काम कर रहे हैं तो बाहर घूमने जाकर अपने रिश्ते में नई जान डाल सकते हैं।

तुला लव राशिफल

अगर आप विवाहित हैं तो अपने साथी के साथ बहस ना करें। ऐसा करने से संबंध बिगड़ सकते हैं। सोच समझकर रिश्ते में नई ताकत लाने का प्रयास करें।

वृश्चिक लव राशिफल

आप सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। किसी से कुछ ऐसी बात हो सकती है। जिसका पछतावा बाद में करना पड़ सकता है। आपके संबंध में तनाव रहेगा। जिसका प्रभाव रोमांटिक जीवन पर पड़ेगा।

धनु लव राशिफल

प्रेम के क्षेत्र में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर विवाह की बात पर परिजन से बात कर रहे हैं तो नकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है। प्रियजन से बेवजह बहस करने से बचें।

मकर लव राशिफल

प्रेमी के साथ यात्रा पर जाने के बारे में सोचें। उत्तर दिशा में जाना बेहतर होगा। रोमांटिक छुट्टी का आनंद उठाएं। समय का सकारात्मक रूप से उपयोग करें।

कुंभ लव राशिफल

प्रेम रिश्ते में कठिनाई आ सकती है। किसी भी विषय पर ज्यादा ध्यान ना दें। इसे दूर होने का वक्त दें। रोमांस के लिए समय उचित नहीं है।

मीन लव राशिफल

प्रेम में निराशा मिल सकती है। चिंता-मुक्त तक समय दीजिए। आप जितने सच्चे और सहज रहेंगे। उतना ही लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

  • ABOUT THE AUTHOR

    माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से मास कम्युनिकेशन स्नातक कुशाग्र वालुस्कर नईदुनिया डिजिटल में सीनियर सब एडिटर के पद पर हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माह